CBSE ने उठाया बड़ा कदम, डमी छात्रों को प्रवेश देने वाले 20 स्कूलों की मान्यता रद्द

1 minute read
Cbse ne uthaya bada kadam dummy chattro ko pravesh dene wale 20 school ki manyta hui radd

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने डमी छात्रों और अयोग्य उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए 20 स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया है। मान्यता रद्द किए गये स्कूलों में  पांच दिल्ली के हैं। इन स्कूलों में नियम विरुद्ध आचरण करने के साथ-साथ कदाचार में लिप्त होने का आरोप हैं।

मान्यता रद्द किए गये स्कूल उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा केरल और उत्तराखंड के हैं। वहीं दिल्ली, पंजाब और असम के तीन स्कूलों को मान्यता को घटा दिया (डाउनग्रेड) दिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उनमें डमी छात्रों और अयोग्य उम्मीदवारों को प्रवेश देने के साक्ष्य मिले हैं। 

Today School Assembly News Headlines in Hindi (24 March) : स्कूल असेंबली के लिए 24 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

सीबीएसई द्वारा इन स्कूलों की मान्यता की गई रद्द 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुल 20 स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया गया है। उनकी लिस्ट नीचे दी गई हैं- 

  • प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, सीकर, राजस्थान
  • ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, राजस्थान
  • द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़
  • विकॉन स्कूल, विधानसभा रोड, रायपुर, छत्तीसगढ़
  • करतार पब्लिक स्कूल, कठुआ, जम्मू और कश्मीर
  • राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र
  • पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र
  • साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम
  • सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद हुजूर, भोपाल, म.प्र
  • लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश
  • ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी
  • क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाज़ीपुर, यूपी
  • पीवीस पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल
  • मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल
  • ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड
  • सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली-81
  • भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली-40
  • नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली-40
  • चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली-39
  • मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली-39

CBSE के बारे में

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) को 1921 में स्थापित किया गया था। इसका हेड क्वार्टर नई दिल्ली में है। 1929 में भारत सरकार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड नामक एक संयुक्त बोर्ड की स्थापना की। CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए जो परीक्षा आयोजित करता है।

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*