UPSC 2023 : UPSC प्रीलिम्स पेपर की अनऑफिशियल आंसर की

2 minute read
upsc prelims exam 2023 answer key

UPSC प्रीलिम्स का एग्जाम 28 मई 2023 को आयोजित किया गया था। अब UPSC की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स मेंस एग्जाम की तैयारी में जुट गए हैं।  UPSC मेंस का एग्जाम 15 सितम्बर 2023 को आयोजित किया जाएगा। UPSC के द्वारा अभी तक UPSC प्रीलिम्स एग्जाम 2023 की ऑफिशियल आंसर की नहीं जारी की गई है।  लेकिन यहाँ आपके लिए UPSC प्रीलिम्स एग्जाम 2023  की अनऑफिशियल आंसर की जारी की जा रही है।  इसकी मदद से आप UPSC प्रीलिम्स 2023 के अपने मार्क्स का अनुमान लगा सकते हैं।  

UPSC 2023 : प्रीलिम्स GS पेपर 1 सेट A की अनऑफिशियल आंसर की 

यहाँ UPSC प्रीलिम्स  GS पेपर 1 सेट A की अनऑफिशियल आंसर की दी जा रही है : 

1 (B)21 (D)41 (A) 61 (A)
2 (B)22 (A) 42 (B)62 (C) 
3 (B) 23 (C) 43 (A)63 (D)  
4 (B) 24 (A) 44 (D) 64 (D)
5 (D)25 (B)45 (D) 65 (C)
6 (D)26 (B) 46 (C)66 (D)
7 (C)27 (C) 47 (B) 67 (A)
8 (A) 28 (C)48 (A)68 (C)
9 (D) 29 (B) 49 (C) 69 (A)
10 (D)30 (C) 50 (D) 70 (A) 
11 (C)31 (C)51 (B) 71 (C)
12 (C)32 (A) 52 (C) 72 (C)
13 (A)33 (B) 53 (A) 73 (D) 
14 (B)34 (A)54 (C) 74 (B) 
15 (C)35 (A) 55 (B) 75 (B) 
16 (D)36 (D)56 (A) 76 (C) 
17 (A) 37 (C) 57 (D)77 (C)
18 (C)38 (C) 58 (D)78 (D)
19 (B)39 (B)59 (C)79 (C)
20 (D)40 (C) 60 (C)80 (B)

UPSC 2023 : प्रीलिम्स GS पेपर 2 सेट A की अनऑफिशियल आंसर की 

1 (C)21 (B) 41 (D) 61 (D)
2 (D)22 (B) 42 (A)62 (A) 
3 (A) 23 (B) 43 (C)63 (B)  
4 (B) 24 (A) 44 (B) 64 (C)
5 (A)25 (C)45 (A) 65 (A)
6 (B)26 (B) 46 (C)66 (C)
7 (A) 27 (B) 47 (A) 67 (D)
8 (A) 28 (C)48 (C)68 (D)
9 (D) 29 (B) 49 (B) 69 (C)
10 (B) 30 (C) 50 (B) 70 (B) 
11 (C)31 (A)51 (D) 71 (B)
12 (C)32 (B) 52 (A) 72 (A)
13 (B) 33 (B) 53 (A) 73 (D) 
14 (A) 34 (C)54 (B) 74 (A) 
15 (D) 35 (B) 55 (D) 75 (D) 
16 (C)36 (C)56 (D) 76 (A) 
17 (A) 37 (D) 57 (C)77 (D)
18 (A) 38 (D) 58 (C)78 (C)
19 (C)39 (C)59 (C)79 (A)
20 (C)40 (D) 60 (B)80 (B)

ऐसे करें ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड 

यहाँ UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड करने के बारे में बताया जा रहा है : 

  • स्टेप 1 : UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।  
  • स्टेप 2 : ऐडवर्टाइज़मेंट सेक्शन में दिए गए आंसर की के लिंक को क्लिक करें। 
  • स्टेप 3 : UPSC प्रीलिम्स एग्जाम 2023 की आंसर की को डाउनलोड कर लें। 
  • स्टेप 4 : अब इसे अपने कंप्यूटर में सेव कर लें।  

यह भी पढ़ें : Today History in Hindi| 3 June- आज ही के दिन हुआ था बंटवारे का ऐलान, जानें 3 जून की महत्वपूर्ण घटनाएं

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।  

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*