UPSC Philosophy Optional Syllabus in Hindi : यूपीएससी के लिए फिलाॅसफी ऑप्शनल का संपूर्ण सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

1 minute read
UPSC Philosophy Optional Syllabus in Hindi

यूपीएससी मेंस में ऑप्शनल सब्जेक्ट का महत्वपूर्ण रोल है और ऑप्शनल सब्जेक्ट के 2 पेपर देने होते हैं। यूपीएससी मेंस के ऑप्शनल में फिलाॅसफी सब्जेक्ट में दर्शन, धर्म और सामाजिक संरचनाओं का इतिहास और विकास शामिल है, जिससे जुड़े काफी क्वैश्चन आते हैं, इसलिए इसकी बेहतर तैयारी करने के लिए हमें UPSC Philosophy Optional Syllabus in Hindi जानना होगा। इस ब्लाॅग में फिलाॅसफी का सिलेबस, इसकी तैयारी के लिए बुक्स, परीक्षा पैटर्न, सब्जेक्ट वेटेज आदि जानकारी भी दी गई है।

IAS एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीयूपीएससी
एग्जाम मोडऑफलाइन
IAS एग्जाम के लिए आयुसीमा(21 से 32 साल) अलग-अलग निर्धारित है।
IAS एग्जाम के लिए योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास।
यूपीएससी मेंस में फिलाॅसफी ऑप्शनल सब्जेक्टपेपर I और पेपर II
मार्क्सप्रत्येक पेपर के लिए 250 अंक
टाइम3 घंटा
IAS एग्जाम पैटर्नप्रीलिम्स (MCQs), मेन्स (डिस्क्रिप्टिव पेपर)
IAS एग्जाम- प्रीलिम्स 2023रविवार- 28th May 2023
IAS एग्जाम- मेन्स 202315 सितंबर 2023 से।
ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.in

UPSC क्या है?

UPSC भारत की केंद्रीय एजेंसी है जो सरकारी सेवाओं में भर्ती करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा (CSE) जैसी परीक्षा आयोजित करती है। UPSC उम्मीदवारों को सिविल सेवाओं के साथ-साथ रक्षा सेवाओं दोनों में भर्ती करती है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है।

यह भी पढ़ें- यूपीएससी क्या है?

UPSC में फिलाॅसफी सब्जेक्ट की कितनी वेटेज होती है?

यूपीएससी मेंस में फिलाॅसफी ऑप्शनल के रूप में है। यदि कैंडिडेट्स मेंस एग्जाम में ऑप्शनल में फिलाॅसफी सब्जेक्ट चुनते हैं तो कैंडिडेट्स को इसका का पेपर देना होगा। मेंस एग्जाम में ऑप्शनल के तौर पर 2 क्वालीफाइंग पेपर होते हैं। प्रत्येक 250 अंकों के होते हैं। कैंडिडेट्स को दोनों क्वालीफाइंग पेपरों में 25 प्रतिशत अंक लाने की आवश्यकता होती है।

UPSC Philosophy Optional Syllabus in Hindi क्या है?

यूपीएससी मेंस के ऑप्शनल में फिलाॅसफी चुनने के बाद कैंडिडेट्स को इसकी तैयारी अच्छे से करनी होगी और किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए उसका सिलेबस पता होना आवश्यक है। इसलिए UPSC Philosophy Optional Syllabus in Hindi विस्तार से बताया गया है।

Source- Delhi Knowledge Track 

UPSC मेंस में ऑप्शनल पेपर 1 के लिए फिलाॅसफी सिलेबस 

UPSC मेंस में पेपर 1 के लिए UPSC Philosophy Optional Syllabus in Hindi इस प्रकार हैः

प्लेटो एंड अरस्तूआइडियाज, सब्सटेंस, फाॅर्म ऑफ मैटर, काॅसेशन, एक्चुअलिटी एंड पोटेंशिएलिटी।
रेशनलिज्म ( देकारत, स्पिनोजा, लीबनिज)काॅर्टेशियन मेथड एंड कर्टिन नाॅलेज, सब्सटेंस, गाॅड, माइंड बाॅडी ड्यूलिज्म, डिटरमिनिज्म एंड फ्रीडम।
कांटपाॅसिबिलिटी ऑफ सिंथेटिक प्रायर जजमेंट्स, स्पेश एंड टाइम कैटेगरीज, आइडियाज ऑफ रीजन, एंटीनाॅमीज, क्रटीक ऑफ प्रूफ्स फाॅर द एक्सिटेंस ऑफ गाॅड।
इंप्रीशिज्मथ्योरी ऑफ नाॅलेज, सब्सटेंस एंड क्वालिटीज, सेल्फ एंड गाॅड; स्पेटीशिज्म
हीगेलडायलेटिकल मेथड; ऑबशल्यूट आइडियालिज्म
मूर, रसेल और अर्ली विट्गेन्स्टाइनडिफेंस ऑफ काॅमनसेंस, रिफेल्कशन ऑफ आइडियालिज्म, लाॅजिकल एटोमिज्म, लाॅजिकल काॅंशट्रक्शन, इंकंप्लीट श्यामबल्स; पिक्चर थ्योरी ऑफ मीनिंग; शेयिंग एंड शोइंग
लाॅजिकल पाॅजटिविज्मवेरीफिकेशन थ्योरी ऑफ मीनिंग; रिजेक्शन ऑफ मेटाफिजिक्स; लिंग्यूस्टिक थ्योरी ऑफ नेसेशरी प्रीपोजिशंस
लेटर विट्गेन्स्टाइनमीनिग एंड यूज; लैंग्वेज-गेम्स; क्रटीक ऑफ प्राइवेट लैंग्वेज
फेनोमेनोलॉजी (हुसरल)मेथड; थ्योरी ऑफ एसेंसेस; एवाॅडेंस ऑफ साइकोलिज्म
एग्ज़िस्टंत्सियनलिज़म (कीर्केगार्ड, सार्त्र, हाइडेगर)एग्जिसटेंस एंड एसेंस; च्वाइंस, रेसपांसबिलिटी एंड ऑथेंटिक एग्जिसटेंस; वीइंग इन द वर्ल्ड एंड टेंमोरैलिटी
क्वाइन एवं स्ट्रॉसनक्रटीक ऑफ इंप्रीशियाज्म, थ्योरी ऑफ बेसित पर्टिकुलर्स एंड पर्सनस
चार्वाकथ्योरी ऑफ नाॅलेज; रिजेक्शन ऑफ ट्रांससेनडेंट इनटिटीज
जैनदर्शनथ्योरी ऑफ रियल्टी; सप्तभंगी न्याय; बंधन एवं मुक्ति
स्कूल्स ऑफ बुद्धिज्मप्रतीत्यसमुत्पाद; क्षणिकवाद, नैरात्म्यवाद
न्याय-वैशेषिकथ्योरी ऑफ कैटेगरीज; आभास सिद्धांत; प्रमाण सिद्धांत; आत्मा मुक्ति; परमात्मा; परमात्मा के अस्तित्व के प्रमाण; कार्यकारण-भाव का सिद्धांत, सृष्टि का परमाणुवादी सिद्धांत।
सांख्यप्रकृति; पुरूष; कार्यकारण भाव; मुक्ति।
योगचित्त; क्लेश; चित्तवृत्ति; समाधि; कैवल्य।
मीमांसाथ्योरी ऑफ नाॅलेज
स्कूल्स ऑफ वेदांतब्रहमन; आत्मन; जीव; ईश्वर; जगत; अध्यास; माया; अविदया; मोक्ष; अपृथक सिद्धि; पंचविधभेद।
अरविंदोइवोल्यूशन, इनवोल्यूशन, इंटगर्ल योगा।

UPSC मेंस में ऑप्शनल पेपर 2 के लिए फिलाॅसफी सिलेबस 

UPSC मेंस में पेपर 2 के लिए UPSC Philosophy Optional Syllabus in Hindi इस प्रकार हैः

सोशल एंड पाॅलिटिकल आइडियल्सइक्वालिटी, जस्टिस और लिबरटी
सोबर्निटीआस्किन, बोडिन, लस्किन और कौटिल्य
इंडिविजुअल एंड स्टेटराइट्स, ड्यूटीज एंड अकाउंटबिलिटी
फाॅर्म्स ऑफ गवर्मेंटमोनार्की, थ्योक्रैसी और डेमोक्रैसी
पाॅलिटिकल आइडियोलाॅजीजअनारक्जिम, मार्किज्म और सोशलिज्म
ह्यूमानिज्मसेक्युलरिज्म और मल्टीकल्चरलिज्म
क्राइम एंड पनिशमेंटकरप्शन, मास वाॅयलेंस, जेनोसाइड, कैपिटल पनिशमेंट
डेवलपमेंट एंड सोशल प्रोग्रेस
जेंडर डिस्क्रेमिनेशनफीमेल फोटेसाइड, लैंड एंड प्राॅपर्टी राइट्स; इमपाॅवरमेंट
काॅस्ट डिस्क्रेमिनेशनगांधी और आंबेडकर
ईश्वर की धारणागुण; मनुष्य एवं विश्व से संबंध (भारतीय एवं पाश्चात्य)।
ईश्वर के अस्तित्व के प्रमाण और उसकी मीमांसा (भारतीय एवं पाश्चात्य)।
अशुभ की समस्या
आत्मा (सोल)अमरता, पुनर्जन्म एवं मुक्ति। 
तर्कबुद्धि, श्रुति एवं आस्था
धार्मिक अनुभव प्रकृति एवं वस्तु (भारतीय एवं पाश्चात्य) ईश्वर रहित धर्म।
ईश्वर रहित धर्म
धर्म एवं नैतिकता
धार्मिक शुचिता एवं परम सत्यता की समस्या
धार्मिक भाषा की प्रकृतिएनालाॅजिकल एंड सिमबाॅलिक, काॅगनिटीविस्ट एंड नाॅन-काॅगनिटिव।

UPSC फिलाॅसफी ऑप्शनल सिलेबस इन हिंदी PDF 

UPSC Philosophy Optional Syllabus in Hindi PDF आप इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट देख सकते हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं: 

  1. कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब “UPSC Syllabus PDF” पर क्लिक करना होगा।
  3. विंडो ओपन होते ही यूपीएससी फिलाॅसफी सिलेबस आपके सामने आएगा।
  4. अब आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- UPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

UPSC में फिलाॅसफी ऑप्शनल का एग्जाम पैटर्न क्या है?

UPSC Philosophy Optional Syllabus in Hindi जानने के साथ ही कैंडिडेट्स को इस सब्जेक्ट का एग्जाम पैटर्न भी समझना आवश्यक है, जोकि इस प्रकार हैः

यूपीएससी मेंस एग्जाम (पेपर)मार्क्स
यूपीएससी फिलाॅसफी ऑप्शनल पेपर 1250
यूपीएससी फिलाॅसफी ऑप्शनल पेपर 2250
टाइम-3 घंटा

UPSC में फिलाॅसफी ऑप्शनल की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

UPSC Philosophy Optional Syllabus in Hindi की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स तालिका में दी गई हैंः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Shanti Niketan : Gurudev Ke Pravachano Ka SangrahRavindranath Tagore यहां से खरीदें
Bharatiya Darshan ki RooprekhaHarendra Prasad Sinhaयहां से खरीदें
Aatm-Darshan-PathShri Hansraj Goswami “Hans”यहां से खरीदें
Aapke Avchetan Man Ki ShaktiJoseph Murphy यहां से खरीदें
OSHO – Jeevan Darshan (Hindi)Oshoयहां से खरीदें
Jeevan Ki Khoj (जीवन की खोज)Osho यहां से खरीदें
Vedant Darshan Aur Moksh Chintan H (PB)Dr. Ravindra Bohraयहां से खरीदें
Rajniti Siddhant Ki RooprekhaO.P. Gaubaयहां से खरीदें

UPSC के लिए योग्यता क्या है?

किसी भी एग्जाम में अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी योग्यता की आवश्यकता होती है, जिन्हें कैंडिडेट्स को पूरा करना होता है। यूपीएससी के लिए योग्यता इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त काॅलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स जो लास्ट एटेम्पट दे रहे हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए बैचलर डिग्री पास करने का प्रूफ देना चाहिए।
  • मेनस एग्ज़ाम के लिए आवेदन के साथ डिग्री अटैच करनी होगी।
  • जनरल और EWS के पास 6 अटेम्प्ट्स होते हैं, OBC के पास 9, SC/ST के पास (आयु सीमा तक)
  • IAS परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।

सम्बंधित आर्टिकल

यूपीएससी के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस
यूपीएससी के लिए जियोग्राफी का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए भारतीय राजनीति का सिलेबस
एंथ्रोपोलाॅजी सिलेबस इन हिंदीUPSC CSAT मैथ का सिलेबस
फिलाॅस्फी सिलेबस इन हिंदीUPSC मैथ सिलेबस इन हिंदी 
जानिए UPSC CSAT का पूरा सिलेबसUPSC जीएस पेपर 4 सिलेबस इन हिंदी

FAQs

यूपीएससी की फुल फॉर्म क्या होती है?

यूपीएससी की फुल फॉर्म (संघ लोक सेवा आयोग) और इंग्लिश में Union Public Service Commission है।

यूपीएससी मेन्स में कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी IAS मेन्स एग्जाम में 9 पेपर होते हैं।

फिलाॅसफी को हिंदी में क्या कहते हैं?

फिलाॅसफी को हिंदी में दर्शन शास्त्र कहते हैं।

क्या दर्शनशास्त्र यूपीएससी के लिए एक अच्छा विषय है?

यूपीएससी कैंडिडेट्स के लिए दर्शन शास्त्र ऑप्शनल एक अच्छा सब्जेक्ट माना जाता है।

उम्मीद है कि इस UPSC Philosophy Optional Syllabus in Hindi ब्लाॅग में आपको यूपीएससी में फिलाॅसफी के सिलेबस की पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिससे आपको UPSC परीक्षा क्लियर करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही UPSC से जुड़े ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*