UPSC NDA Syllabus in Hindi: जानिए NDA मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) विषय का संपूर्ण सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, बेस्ट बुक्स

4 minute read
UPSC NDA Syllabus in Hindi

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश के रक्षा बलों के लिए उपयुक्त पुरुष एवं महिला कैंडिडेट्स की रिक्रूटमेंट के लिए वर्ष में दो बार ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी’ (NDA) की परीक्षा आयोजित करता है। वहीं, देश की सबसे बड़ी डिफेंस परीक्षा होने के कारण हर वर्ष लाखों कैंडिडेट्स NDA परीक्षा में भाग लेते हैं। जो कैंडिडेट्स आगामी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें UPSC NDA Syllabus in Hindi विषय की जानकारी जरूर होनी चाहिए। जिसके माध्यम वह NDA सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, प्रिपरेशन बुक्स और ऑफिशियल वेबसाइट PDF के अनुसार अपनी तैयारी बेहतर तरीके से कर पाएंगे।  

परीक्षा का नाम राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी, NDA
कंडक्टिंग बॉडी संघ लोक सेवा आयोग, UPSC 
सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) इंटेलिजेंस एंड पर्सनालिटी टेस्ट 
परीक्षा का माध्‍यमऑफलाइन (पेन एवं पेपर मोड)
NDA परीक्षा में कुल प्रश्‍नपत्रमैथमेटिक्सजनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT)
NDA परीक्षा के लिए कुल अंकमैथमेटिक्स – 300 अंकजनरल एबिलिटी टेस्ट – 600 अंककुल अंक – 900 अंक
प्रश्‍नों की कुल संख्‍यामैथमेटिक्स – 120जनरल एबिलिटी टेस्ट – 150
नेगेटिव मार्किंग मैथमेटिक्स –  -0.83जनरल एबिलिटी टेस्ट – -1.33 अंक
परीक्षा अवधिमैथमेटिक्स – 2 घंटे 30 मिनटजनरल एबिलिटी टेस्ट – 2 घंटे 30 मिनट
ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in

NDA क्या है?

NDA की फुल फॉर्म ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी’ (National Defence Academy) होती है। यह भारतीय सशस्त्र सेना (IAF) का जॉइंट डिफेंस सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है। यहां भारत की तीनों सेवाओं थलसेना, नौसेना और वायु सेना के कैडेटों को उनके संबंधित सेवा अकादमी में जाने से पहले, एक साथ प्रशिक्षित किया जाता है। हर साल UPSC द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स का NDA के लिए सेलेक्शन होता है। इसे वर्ष में दो बाद पुरुष एवं महिला कैंडिडेट्स की रिक्रूटमेंट के लिए आयोजित किया जाता है। जिसमें हर साल देश के लाखों युवा भाग लेते हैं। 

सम्पूर्ण UPSC NDA Syllabus in Hindi

NDA परीक्षा में दो परीक्षा आयोजित की जाती है इस परीक्षा में पहला पेपर मैथमेटिक्स और दूसरा पेपर जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) का होता है। इन दोनों विषयों का कंप्लीट सिलेबस आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

UPSC NDA Syllabus in Hindi  पेपर – 1 मैथमेटिक्स सिलेबस

विषय का नामNDA मैथमेटिक्स सिलेबस 
बीजगणित (Algebra)– समुच्‍चय अवधारणा (Concept of set)
– समुच्‍चय संक्रिया (operations on sets)
– वेन आरेख (Venn diagrams)
– डि‍मॉर्गन के नियम (De Morgan laws)- कार्तीय गुणन (Cartesian product)
– संबंध (relation)
– तुल्‍यता संबंध (equivalence relation)
– एक रेखा पर वास्तविक संख्या का निरूपण (Representation of real numbers on a line)
– सम्मिश्र संख्याएँ—मूल गुण, मापांक, तर्क, एकता के घनमूल संख्याओं की
– द्विआधारी प्रणाली (modulus, argument, cube roots ofunity. Binary system of numbers)
– दशमलव प्रणाली में एक संख्या का द्विआधारी प्रणाली में रूपांतरण और इसके विपरीत (Conversion of a number indecimal system to binary system and vice-versa)
– अंकगणित, ज्यामितीय और हार्मोनिक प्रगति (Arithmetic,Geometric and Harmonic progressions)
– वास्तविक गुणांक वाले द्विघात समीकरण (Quadratic equations withreal coefficients)
– दो चरों की रैखिक असमिकाओं को आलेखों द्वारा हल करना (Solution of linear inequalities of two variables by graphs)
– क्रमचय और संयोजन द्विपद प्रमेय और उसके अनुप्रयोग (Permutation and Combination. Binomial theorem and its applications)
– लघुगणक और उनके अनुप्रयोग (Logarithms and their applications)
आव्‍यूह एवं सारणिक (Matrices and Determinants)– आव्‍यूह के प्रकार संक्रिया (Types of matrices)
– आव्‍यूह के सारणिक और सारणिक के गुण (Determinant of amatrix, basic properties of determinants)
– क्रैमर नियम तथा आव्‍यूह विधि द्वारा दो या तीन अज्ञात चरों में रैखिक समीकरणों के एक निकाय का अनुप्रयोग-हल, आदि। (Adjoint and inverse of a square matrix, Applications-Solution of a system of linearequations in two or three unknowns by Cramer’s rule and byMatrix Method)
त्रिकोणमिति (Trigonometry)– कोण और उनकी डिग्री तथा माप (Angles and their measures in degrees and in radians)
– त्रिकोणमितीय अनुपात (Trigonometric ratios)- त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएं एवं सूत्रों का योग (Trigonometric identities Sum and difference formulae)
– बहुल कोण तथा अपवर्तक (Multiple and Sub-multiple angles)
– त्रिकोणमितीय फलन तथा उनके व्‍युत्‍क्रम (Inverse trigonometricfunctions)
– अनुप्रयोग
– ऊंचाई एवं दूरी, त्रिभुजों के गुण। (Applications-Height and distance, properties of triangles)
दो तथा तीन आयामों की विश्लेषणात्मक ज्यामिति (Analytical Geometry of Two and Three Dimensions)– कार्तीय समकोणीय निर्देशांक प्रद्धति, (Rectangular Cartesian Coordinate system)
– दूरी का सूत्र, विभिन्न आकृतियों में एक रेखा का समीकरण (Distance formula Equation of a line in various forms)
कोण की दो रेखाएं, एक रेखा से एक बिंदु की दूरी, (Angle between two lines. Distance of a point from a line)
– एक वृत्त, परवलय, दीर्घवृत्त तथा अतिपरवलय का मानक एवं सामान्य समीकरण (Equation of a circle in standard and in general form)
– एक शंकु की उत्‍केंद्रता तथा अक्ष, त्रि-आयामी स्‍थान में दो बिंदुओं के बीच की दूरी (ellipse and hyperbola. Eccentricity and axis of a conic. Point in a three dimensional space)
– दिशा की कोज्‍या तथा दिशा के अनुपात (Distance between two points. Direction Cosines and direction ratios)
– समीकरण के दो बिंदु (Equation two points)- दिशा की कोज्‍या तथा दिशा के अनुपात (Direction Cosines anddirection ratios)
– एक समतल का समीकरण और एक रेखा के विभिन्न रूप (Equation of a plane and a line in various forms)- दो समतलों के बीच कोण की दो रेखाएं, गोले का समीकरण, आदि। (Angle between two lines and angle between two planes. Equationof a sphere)
अवकल गणित (Differential Calculus) – एक वास्तविक
-मूल्यवान फ़ंक्शन की अवधारणा
– किसी फ़ंक्शन का डोमेन, श्रेणी और ग्राफ़ समग्र कार्य, एक-से-एक, पर, और उलटा कार्य। (Concept of a real valued function–domain, range and graph of a function. Composite functions, one to one, onto and inverse functions)
– सीमा की धारणा, मानक सीमाएँ—उदाहरण कार्यों की निरंतरता—उदाहरण (Notion of limit, Standard limits—examples)
– निरंतर कार्यों पर बीजगणितीय संचालन (Continuity of functions—examples)
– एक बिंदु पर फ़ंक्शन का व्युत्पन्न, व्युत्पन्न की ज्यामितीय और भौतिक व्याख्या
– अनुप्रयोग योग, उत्पाद और कार्यों के भागफल के व्युत्पन्न किसी अन्य फ़ंक्शन के संबंध में एक फ़ंक्शन का व्युत्पन्न (Derivative of function at a point, geometrical and physical interpretation of a derivative applications)
– किसी अन्य फ़ंक्शन के संबंध में एक फ़ंक्शन का व्युत्पन्न (Derivatives of sum, product and quotient of functions, derivative ofa function with respect to another function)
– एक समग्र कार्य का व्युत्पन्न (derivative of a composite function)
– दूसरे क्रम के डेरिवेटिव (Second order derivatives)- बढ़ते और घटते कार्य (Increasing and decreasing functions)
– मैक्सिमा और मिनिमा की समस्याओं में डेरिवेटिव का अनुप्रयोग। (Application of derivatives in problems ofmaxima and minima)
इंटीग्रल कैलकुलस और विभेदक समीकरण (Integral Calculus and Differential Equations) – विभेदन के व्युत्क्रम के रूप में एकीकरण प्रतिस्थापन और भागों द्वारा एकीकरण
– बीजीय व्यंजकों (Integration as inverse of differentiation integration by substitution and by parts, standard integrals involving algebraic expressions)
– त्रिकोणमितीय, घातांकीय और अतिशयोक्तिपूर्ण कार्यों से जुड़े मानक समाकलन (trigonometric, exponential and hyperbolic functions)
– निश्चित समाकलों का मूल्यांकन—वक्रों से घिरे समतल क्षेत्रों के क्षेत्रों का (Evaluation of definite integrals—determination of areas of plane regions bounded by curves—applications)
– निर्धारण—अनुप्रयोग एक अंतर समीकरण के क्रम और डिग्री की परिभाषा उदाहरण द्वारा अवकल समीकरण का निर्माण (formation of a differential equation by examples)
– अंतर समीकरणों का सामान्य और विशेष समाधान (General andparticular solution of a differential equations)
– विभिन्न प्रकार के प्रथम कोटि के प्रथम कोटि के अवकल समीकरणों का हल – उदाहरण (Solution of first order and first degree differential equations of various types—examples)
– वृद्धि और क्षय की समस्याओं में एप्लीकेशन (Application in problems of growth and decay)
सदिश बीजगणित (Vector Algebra) – दो और तीन आयामों में सदिश (Vectors in two and three dimensions)
– परिमाण और एक वेक्टर की दिशा (magnitude anddirection of a vector)
– इकाई और शून्य सदिशों का योग (Unit and null vectors, addition of vectors)
– किसी सदिश का अदिश गुणन (scalar multiplication of a vector)
– अदिश गुणनफल या डॉट गुणनफल दो वैक्टर (scalar product or dot product of two vectors)
– वेक्टर उत्पाद या दो वैक्टर का क्रॉस उत्पाद। (Vector product or cross product of two vectors)
– अनुप्रयोग-किसी बल और किसी बल के आघूर्ण द्वारा किया गया कार्य ज्यामितीय समस्याएँ। (Applications—work done by a force and moment of a force and in geometrical problems)
सांख्‍यिकी एवं प्रायिकता (Statistics and Probability) – सांख्यिकी: डेटा का वर्गीकरण, आवृत्ति वितरण (Statistics : Classification of data, Frequency distribution) – संचयी आवृत्ति वितरण उदाहरण (cumulative frequency distribution examples)
– चित्रात्मक प्रतिनिधित्व-हिस्टोग्राम (Graphical representation—Histogram)
– पाई चार्ट, आवृत्ति बहुभुज- उदाहरण। केन्द्रीय प्रवृत्ति के माप—माध्य (Pie Chart, frequency polygon examples. Measures of Central tendency Mean)
– माध्यिका और मोड  (Median and mode)
– विचरण और मानक विचलन-निर्धारण और तुलना (Variance and standard deviation determination andcomparison)
– सहसंबंध और प्रतिगमन  (Correlation and regression)

UPSC NDA Syllabus in Hindi पेपर – 2 जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT)

UPSC जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) परीक्षा 150 अंकों की होती है। जिसमें सामान्य ज्ञान (GK), अंग्रेजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, भूगोल, सामान्य विज्ञान तथा वर्तमान घटनाएं जैसे प्रमुख विषय शामिल होते हैं। इस परीक्षा में इंग्लिश के 50 प्रश्न तथा शेष 100 प्रश्न सामान्य ज्ञान के विषय शामिल होते हैं। NDA पेपर 2 का कंप्लीट सिलेबस नीचे गए बिंदुओं में विस्तार से बताया गया है। 

UPSC NDA Syllabus in Hindi पार्ट – 1 इंग्लिश सिलेबस 

यहां NDA इंग्लिश सिलेबस का कंप्लीट सिलेबस दिया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • Grammar & usage
  • Comprehension & cohesion
  • Spotting of errors
  • Para Jumbling
  • Fill in the blanks
  • Synonyms & Antonyms
  • Vocabulary
  • Cloze Test
  • Idioms & Proverbs
  • Completion of Sentence & Para
  • Sentence Correction & Improvement

UPSC NDA Syllabus in Hindi सेक्शन A – फिजिक्स सिलेबस 

यहां NDA फिजिक्स विषय का कंप्लीट सिलेबस दिया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • पदार्थों की भौतिक अवस्थाएँ
  • द्रव्यमान, भार, आयतन तथा ध्वनि तरंगों के गुण
  • पदार्थों के गुण एवं अवस्‍था
  • ऊष्‍मा तथा उसके प्रभाव
  • बैरोमीटर
  • प्रकाश का सरलरेखीय प्रसार
  • घनत्व तथा विशिष्ट गुरुत्व
  • मानव नेत्र
  • वि‍द्युत परिपथ 
  • गोलीय दर्पण तथा मानव नेत्र लेंस
  • प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन
  • वेग/त्वरण
  • वस्तुओं की गति
  • प्राकृतिक तथा कृत्रिम चुम्बक
  • आर्किमिडीज का सिद्धांत
  • चुंबक के गुण
  • न्यूटन के गति के नियम
  • पृथ्वी एक चुंबक के रूप में
  • बल एवं संवेग
  • स्थिर एवं धारा वैद्युत
  • बलों का समांतर चतुर्भुज
  • ओम का नियम
  • शक्ति और ऊर्जा
  • प्राथमिक एवं द्वितीयक सेल
  • एक्स-रे का उपयोग
  • कार्य के प्रारंभिक विचार
  • धारा का चुंबकीय प्रभाव
  • गुरुत्वाकर्षण
  • चालक एवं कुचालक
  • ताप तथा ऊष्‍मा का मापन
  • सरल लोलक, पुली, उत्‍तोलक, पेरिस्कोप, साइफन, बैलून, पंप, ग्रामोफोन, हाइड्रोमीटर, प्रेशर कुकर, थर्मस फ्लास्क, तड़ि‍त चालक, टेलीग्राफ, टेलीफोन, टेलीस्कोप, माइक्रोस्कोप, मेरिनर का कंपास, सेफ्टी फ्यूज की कार्यप्रणाली।

UPSC NDA Syllabus in Hindi सेक्शन B – केमिस्ट्री सिलेबस 

यहां NDA केमिस्ट्री विषय का कंप्लीट सिलेबस दिया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • भौतिक तथा रासायनिक अवस्‍थाओं में परिवर्तन।
  • रासायनिक संयोजन नियम।
  • वायु एवं जल गुण।
  • हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण और गुण, ऑक्सीकरण, और अपचयन। अम्ल, क्षार, लवण आदि कार्बन के विभिन्न रूप। उर्वरक- कृत्रिम एवं प्राकृतिक।
  • साबुन, कांच, स्याही, कागज, सीमेंट, पेंट, गन-पाउडर और दियासलाई जैसे पदार्थों के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री।
  • परमाणु, परमाणविक तुल्‍यांक और आणविक भार संरचना, संयोजकता पर मूल विचार।

UPSC NDA Syllabus in Hindi सेक्शन C जनरल साइंस 

यहां NDA जनरल साइंस विषय का कंप्लीट सिलेबस दिया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • सजीव तथा निर्जीव में अंतर
  • जीवन आधार — कोशिकाएं, जीवद्रव्‍य, ऊतक
  • पादप एवं जंतु विकास तथा प्रजनन
  • मानव शरीर का बुनियादी ज्ञान तथा उसके महत्वपूर्ण अंग
  • सामान्य महामारियां, कारण, तथा उनकी रोकथाम
  • भोजन — मनुष्य की ऊर्जा का स्रोत
  • खाद्य घटक, संतुलित आहार
  • उल्का और धूमकेतु सौर मंडल, ग्रहण।
  • प्रख्यात वैज्ञानिकों की उपलब्धियां

UPSC NDA Syllabus in Hindi सेक्शन D इतिहास और स्वतंत्रता आंदोलन  

यहां NDA इतिहास और स्वतंत्रता आंदोलन का कंप्लीट सिलेबस दिया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • संस्कृति एवं सभ्यता पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारतीय इतिहास का व्यापक सर्वेक्षण
  • भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय संविधान एवं प्रशासन- प्रारंभिक अध्ययन
  • भारत की पंचवर्षीय योजनाएं
  • पंचायती राज, समुदायिक विकास सहकारी समितियां
  • भूदान, सर्वोदय, महात्मा गांधी की मूलभूत शिक्षाएं
  • राष्ट्रीय एकता एवं कल्याणकारी राज्य
  • विश्व की आधुनिक शक्तियां; पुनर्जागरण, अन्वेषण, और खोज
  • अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम
  • फ्रांसीसी क्रांति, रूसी क्रांति और औद्योगिक क्रांति
  • विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी का समाज पर प्रभाव
  • एक विश्व की अवधारणा, संयुक्त राष्ट्र, पंचशील, लोकतंत्र, समाजवाद और साम्यवाद
  • आज की दुनिया में भारत की भूमिका

UPSC NDA Syllabus in Hindi सेक्शन E भूगोल  

यहां NDA भूगोल विषय का कंप्लीट सिलेबस दिया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • पृथ्वी की आकृति एवं आकार
  • अक्षांश, देशांतर, समय की अवधारणा
  • अंतरराष्ट्रीय  तिथि रेखा
  • पृथ्वी की गतियां एवं प्रभाव
  • पृथ्वी की उत्पत्ति
  • चट्टानें एवं उनका वर्गीकरण; यांत्रिक एवं रासायनिक अपक्षय, भूकंप और ज्वालामुखी
  • महासागरीय धाराएं और ज्वार-भाटा, वायुमंडल एवं उसका संघटन; ताप एवं वायुमंडलीय दाब, भूमंडलीय पवनें, चक्रवात एवं प्रतिचक्रवात; 
  • आर्द्रता; संघनन एवं वर्षा; जलवायु के प्रकार, विश्व के प्रमुख प्राकृतिक क्षेत्र
  • विश्व के क्षेत्र
  • भारत का क्षेत्रीय भूगोल- जलवायु
  • प्राकृतिक वनस्पति।
  • खनिजों तथा विद्युत के लिए संसाधन; कृषि एवं औद्योगिक गतिविधियों का स्थान एवं वितरण
  • भारत के महत्वपूर्ण बंदरगाह और बड़े बंदरगाह
  • भूमि और हवाई मार्ग
  • भारत का आयात और निर्यात

UPSC NDA Syllabus in Hindi सेक्शन F करंट इवेंट्स

यहां NDA करंट इवेंट्स विषय का कंप्लीट सिलेबस दिया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • हाल के वर्षों में भारत में घटित महत्वपूर्ण घटनाओं का ज्ञान
  • विश्व की वर्तमान में होनी वाली महत्वपूर्ण घटनाएँ।
  • भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रमुख हस्तियाँ जो सांस्कृतिक गतिविधियों और खेल से जुड़े हो।

नोट –  NDA पेपर – 2 जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) में अधिकतम अंकों की वेटेज में से सेक्शन ‘A’ 25%, ‘B’ 15%, ‘C’ 10%, ‘D’ 20%, ‘E’ 20% और ‘F’ को 10% वेटेज दी गई है। 

NDA SSB इंटरव्यू प्रोसेस 

SSB का फुल फॉर्म ‘सर्विस सिलेक्शन बोर्ड’ होता है। इस बोर्ड के माध्यम से NDA कैंडिडेट्स का फ़ाइनल राउंड के लिए चयन किया जाता है। NDA की परीक्षा कुल 1800 अंकों की होती है। जिसमें 900 अंकों की लिखित परीक्षा और 900 अंकों के लिए SSB इंटरव्यू होता है। UPSC NDA की लिखित परीक्षा में  सिलेक्टेड कैंडिडेट्स ही SSB इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। यह इंटरव्यू पूरे 5 दिनों तक चलता है। इसमें कैंडिडेट्स का SSB द्वारा मानसिक और शैक्षिक क्षमता का परीक्षण किया जाता है।

विषय कोड ड्यूरेशनअधिकतम अंक 
मैथमेटिक्स01 2 घंटे 30 मिनट300 अंक 
जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT)02 2 घंटे 30 मिनट600 अंक 
कुल अंक 900 अंक 
SSB टेस्ट/इंटरव्यू 900 अंक 
कुल अंक1800 अंक 

UPSC मैथमेटिक्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) सिलेबस की PDF 

यहां UPSC NDA Syllabus in Hindi के NDA मैथमेटिक्स और जनरल एलिजिबिलिटी टेस्ट (GET) विषय के सिलेबस की यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल सिलेबस की PDF दी जा रही है। जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं :

यहां से करे डाउनलोड – Official UPSC NDA Syllabus in Hindi PDF

UPSC मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) विषय की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

यहां UPSC NDA मैथमेटिक्स और जनरल एलिजिबिलिटी टेस्ट (GET) विषय की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बेस्ट बुक्स की सूची नीचे दी गई टेबल में दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप UPSC NDA Syllabus in Hindi की टॉपिक वाइज प्रिपरेशन कर सकते हैं :

बुक्स ऑथर और पब्लिकेशन यहां से खरीदें 
भारत की राजव्यवस्थाएम लक्ष्मीकांतयहां से खरीदें
आधुनिक भारत का इतिहासबिपिन चंद्रयहां से खरीदें
पर्यावरण अध्ययनइराक भरुचायहां से खरीदें
भारत का भूगोलआर.सी तिवारीयहां से खरीदें
भारत में सामाजिक समस्याएंराम आहूजायहां से खरीदें

UPSC NDA परीक्षा में कितने पेपर होते है?

UPSC NDA परीक्षा मुख्य रूप से दो चरणों में कंडक्ट की जाती जाती है, जिन्हें नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया गया हैं:-

  • लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) 
  • इंटेलिजेंस एंड पर्सनालिटी टेस्ट 

UPSC से संबंधित लेख 

International Relations SyllabusPublic Administration Syllabus
UPSC Geography SyllabusUPSC Polity Syllabus
Anthropology Syllabus UPSC Math Syllabus
Philosophy SyllabusUPSC CSAT Syllabus 
UPSC GS Paper 1 Syllabus UPSC GS Paper 2 Syllabus 
UPSC GS Paper 3 SyllabusUPSC GS Paper 4 Syllabus
UPSC Governance SyllabusArt and Culture Syllabus 

FAQs

यूपीएससी एनडीए का सिलेबस क्या है?

UPSC एनडीए पाठ्यक्रम में लिखित परीक्षा के लिए दो खंड हैं, जनरल एलिजिबिलिटी टेस्ट (GAT) और गणित। GAT में मुख्य रूप से इतिहास, जीके, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के करंट अफेयर्स, अंग्रेजी, विज्ञान और भूगोल जैसे विषय शामिल होते हैं। 

एनडीए में कितने उम्र की जरूरत है?

एनडीए की परीक्षा के लिए उम्मीदवार की उम्र 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

यूपीएससी एनडीए परीक्षा कुल कितने अंक की होती है?

यूपीएससी एनडीए परीक्षा कुल 1800 अंकों की होती है। जिसमें मैथमेटिक्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) परीक्षा 900 अंक और SSB इंटरव्यू 900 अंकों का होता है।

उम्मीद है कि आपको UPSC NDA Syllabus in Hindi ब्लाॅग में यूपीएससी NDA मैथमेटिक्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) सिलेबस की पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिससे आपको UPSC परीक्षा क्लियर करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही UPSC से जुड़े ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*