UPSC की ओर से IES/ISS 2024 के लिए आवेदन के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यूपीएससी IES/ISS के लिए अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPSC IES/ISS 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
UPSC ने IES/ISS के लिए 48 पर मांगे आवेदन
यूपीएससी ने IES/ISS परीक्षा 2024 के लिए आवेदन के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं। यूपीएससी IES/ISS परीक्षा इस बार कुल 48 पदों पर आयोजित की जाएगी। इसमें इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस (IES) के लिए कुल 18 रिक्तियां निकाली गई हैं। वहीं यूपीएससी की ओर से इंडियन स्टेटिकल सर्विसेस (ISS) के लिए इस बार कुल 30 रिक्तियां निकाली गई हैं।
यह भी पढ़ें : UPSC 2024: UPSC ने सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स एग्जाम के लिए जारी किया जरूरी नोटिफिकेशन
यूपीएससी IES/ISS के लिए शैक्षिक योग्यता
यूपीएससी IES/ISS के लिए कैंडिडेट के पास निम्नलिखित शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए :
- इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस के लिए एक कैंडिडेट के पास भारत में केंद्रीय या राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम द्वारा निगमित विश्वविद्यालय या अन्य शैक्षणिक संस्थानों से अर्थशास्त्र/एप्लाइड इकोनॉमिक्स/बिजनेस इकोनॉमिक्स/इकॉनोमेट्रिक्स में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।
- इंडियन स्टेटिकल सर्विसेस के लिए एक कैंडिडेट के पास सांख्यिकी/गणितीय सांख्यिकी/अनुप्रयुक्त सांख्यिकी में से एक विषय के रूप में ग्रेजुएशन की डिग्री या सांख्यिकी/गणितीय सांख्यिकी/अनुप्रयुक्त सांख्यिकी में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
यूपीएससी IES/ISS के लिए आयु सीमा
यूपीएससी IES/ISS के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा का विवरण इस प्रकार है :
- यूपीएससी IES/ISS के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
- एसटी/एससी के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
- ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है।
यूपीएससी IES/ISS के लिए फीस
- यूपीएससी IES/ISS के लिए कैंडिडेट को INR 200/- की फीस जमा करनी होगी।
- एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई फीस जमा नहीं करनी होगी।
ऐसे करें आवेदन
यहाँ यूपीएससी IES/ISS के लिए आवेदन प्रक्रिया बताई जा रही है :
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस/इंडियन स्टेटिकल सर्विसेस एग्जाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमें यूपीएससी IES/ISS एग्जाम 2024 का आवेदन पत्र प्रदर्शित होगा।
- अब दिए हुए संकेतों के आधार पर आवेदन पत्र भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन फीस जमा करें।
- एक बार आवेदन पत्र अच्छे से पढ़ लें और फिर आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।
- कैंडिडेट चाहे तो आवेदन पत्र की कॉपी को डाउनलोड कर, प्रिंट आउट निकलवाकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।