प्रमुख सुर्खियां
- अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री जन धन योजना को को 9 वर्ष पूरे हो जाएंगे।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना ने अब तक 1, 73, 954 करोड़ रूपए की राशि जमा की है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के बारे में महत्वपूर्ण पॉइंट्स
- प्रधानमंत्री जन धन योजना वित्तीय समावेशन के उद्देश्य से शुरू की गई है।
- यह वित्तीय सेवाओं जैसे बैंकिंग, बचत और पेंशन आदि की सुलभ तरीके से पहुंच सुनिश्चित करता है।
- PMJDY केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों का आधार रही है। कोरोना के समय लोगों तक वत्तीय सहायता पहुंचाने में भी PMJDY ने बड़ी भूमिका निभाई थी।
PMJDY के उद्देश्य
- एक किफायती मूल्य पर वित्तीय उत्पादों और सेवाओं तक पहुँच बनाना।
- कम पूंजी और व्यापक पहुँच के लिए तकनीक का प्रयोग करना।
PMJDY के सिद्धांत
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के मूल सिद्धांतों में से एक कागज़ी कार्रवाई में कमी लाना है और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना है।
- बीमा कवरेज तक आम जन की पहुँच को बढ़ाना।
- बैंक खाता रहित वयस्क नागरिकों की पहुँच बैंक तक बढ़ाना।
वित्तीय समावेशन के बारे में
वित्तीय समावेशन कम आय वाले लोगों और समाज के वंचित समुदाय को कम कीमत पर भुगतान, बचत और ऋण जैसी वित्तीय सेवाएं पहुंचाने का प्रयास है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के प्रमुख स्तम्भ
- बैंकिंग योजनाओं को सभी के लिए सुलभ बनना
- ओवरड्राफ्ट सुविधा
- बीमा
- वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
- ग्रेडिट गारंटी फंड तैयार करना
- असंगठित क्षेत्र के लिए पेंशन योजना लाना
प्रधानमंत्री जन धन योजना की उपलब्धियां
- PMJDY के तहत खोले गए खाते बैंक की मुख्य बैंकिंग प्रणाली का एक हिस्सा हैं।
- केवाईसी के स्थान पर ई केवाईसी को बढ़ावा मिला है।
- डिजिटल इंडिया की मुहीम को बढ़ावा मिला है।
- कैशलेस ट्रांजेक्शन में भारी बढ़ोतरी हुई है।
- ओवरड्राफ्ट की सुविधाओं में वृद्धि हुई है।
ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।