UKPSC Exam Date 2024: 14 जुलाई को होगा PCS एग्जाम, जारी हुआ एडमिट कार्ड

1 minute read
UKPSC Exam Date 2024

UKPSC की फुलफॉर्म Uttarakhand Public Service Commission होती है। UKPSC Exam Date 2024 जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड 30 जून को जारी किया जा चुका है। UKPSC एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल की रात 11:59 बजे तक खुली थी। हालांकि इस एग्जाम के रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

UKPSC Exam Date 2024 – यूकेपीएससी परीक्षा

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है-

महत्वपूर्ण इवेंट्समत्वपूर्ण डेट्स
UKPSC PCS नोटिफिकेशन रिलीज़14 मार्च 2024
UKPSC PCS रजिस्ट्रेशन शुरू14 मार्च 2024
UKPSC PCS रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट3 अप्रैल 2024
UKPSC PCS फॉर्म करेक्शन लास्ट डेट9 से 18 अप्रैल 2024
UKPSC Exam Date 202414 जुलाई 2024
UKPSC PCS एडमिट कार्ड30 जून 2024
UKPSC PCS रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: AIAPGET Exam Date 2024: एडमिट कार्ड (2 जुलाई), एग्जाम (6 जुलाई), रिजल्ट (जुलाई तीसरे सप्ताह में)

UKPSC PCS एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

UKPSC PCS एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ विजिट करें।
  • होमपेज पर “एडमिट कार्ड” सेक्शन खोजें और उसपर क्लिक करें।
  • अब “Uttarakhand Combined State (Civil) Senior Subordinate Services Examination 2024” सेक्शन खोजें और क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको तीन ऑप्शंस में से एक को चुनना होगा – ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें / एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें / नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें।
  • सब जानकारी भरने के बाद अब “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

UKPSC PCS के लिए एग्जाम पैटर्न

UKPSC PCS के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्सड्यूरेशन
General Aptitude150 (1 mark each)1502 hours
General Studies100 (1.5 marks each)1502 hours
Total250 questions3004 hours

यह भी पढ़ें: NICL AO Mains Exam Date 2024: 274 पदों पर वैकेंसी के लिए 6 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीद है कि UKPSC Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*