जानिए विश्व धरोहर में शामिल काजीरंगा नेशनल पार्क के बारे में, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ 

1 minute read
PM Modi Kaziranga National Park

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च 2024 को यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल असम के काजीरंगा नेशनल पार्क की यात्रा पर रहे। वहां पर उन्होंने जीप और हाथी सफारी भी की। प्रधानमंत्री इस समय असम के अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने इस यात्रा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी रात काजीरंगा नेशनल पार्क में ही बिताई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसी भी नेशनल पार्क में रात बिताने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये हैं। 

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि आज सुबह मैं असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में था। हरे-भरे हरियाली के बीच स्थित, यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल एक सींग वाले गैंडे सहित विविध वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध है।”

अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने महिला वन रक्षक  के साथ भी बात की।  इसके साथ ही उन्होंने पार्क मेें मौजूद तीन लखीमाई, प्रद्युम्न और फूलमई – से भी मुलाकात की।

Facts About Kaziranga National Park in Hindi

  • एक रिसर्च के अनुसार मार्च 2015 में यहाँ लगभग 2,401 गैंडे थे।
  • यह दुनिया का एक ऐसा नेशनल पार्क है, जहाँ एक सींग वाले गैंडों (राइनोसेरॉस, यूनीकोर्निस) की सबसे अधिक आबादी मौजूद है।
  • यहाँ पक्षियों की 400 से अधिक प्रजाति एवं 13 से अधिक विभिन्न प्रकार के कछुए मौजूद है।
  • भारत के असम राज्य में स्थित काजीरंगा को वर्ष 1905 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था और 1908 में यह स्थापित हुआ था। 
  • कॉर्बेट पार्क भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क है, जो सन् 1936 ई. में स्थापित हुआ था। पहले इसका नाम हैली नेशनल पार्क था।
  • वर्ष 1985 में काजीरंगा नेशनल पार्क को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया ।

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*