UKPSC 2024 : आयोग ने पीसीएस प्री एग्जाम सहित जारी किया 14 भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर

1 minute read
UKPSC 2024 आयोग ने पीसीएस प्री एग्जाम सहित जारी किया 14 भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर (1)

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आगामी परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करते हुए परीक्षा कैलेंडर की घोषणा कर दी है। 2024-25 में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 14 परीक्षाएं आयोजित करेगा। 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 7 जुलाई को पीसीएस के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं पुलिस कांस्टेबलों के लिए भर्ती की प्रक्रिया मई में शुरू होगी। जो उम्मीदवार यूकेपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपनी तैयारी करने के लिए भर्ती परीक्षाओं के शेड्यूल को अवश्य देखना चाहिए। 

आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है की प्रयोगशाला सहायक भर्ती की मुख्य परीक्षा सात व आठ मई को होगी और चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में औषधि निरीक्षक के लिए ग्रेड-दो परीक्षा 19 मई 2024 को होगी।  गृह विभाग में प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला परीक्षा 26 मई को होगी।

सरकारी आईटीआई प्रिंसिपल परीक्षा 27 जून को है, पीसीएस प्री परीक्षा 7 जुलाई को है और आईटीआई में कार्यकारी निदेशक, सर्वेक्षक, अपरेंटिस फोरमैन और प्रशिक्षक के लिए मुख्य परीक्षा 31 जुलाई से शुरू होगी। इसके अलावा 29 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेजों और राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (1 May) : स्कूल असेंबली के लिए 1 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

पीसीएस मुख्य परीक्षा नवंबर में होगी आयोजित

कई विभागों में अन्वेषक सह कंप्यूटर और सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी की भर्ती 6 अक्टूबर को होगी। सचिवालय प्रशासन, लोक सेवा आयोग और राजस्व परिषद के तहत समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 6 अक्टूबर को होगी। अपर निजी सचिव भर्ती के तहत शॉर्टहैंड और टाइपिंग आदि परीक्षाएं अक्टूबर से शुरू होंगी। पीसीएस मुख्य परीक्षा 16, 17, 18 और 19 नवंबर को होगी।

गृह विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ग्रुप-बी की परीक्षा 22 नवंबर को होगी। पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा मई से शुरू होगी। 

फायर II ऑफिसर मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर को होगी और पुलिस दूरसंचार विभाग में पुलिस उपाधीक्षक मुख्य परीक्षा 18 दिसंबर को होगी। अतिरिक्त निजी सचिव परीक्षा के लिए विज्ञापन अभी जारी नहीं किया गया है।  गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक ये सभी तिथियां प्रस्तावित हैं और इनमें बदलाव भी हो सकते हैं। 

अधिक जानकारी के लिए आप UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट  @psc.uk.gov.in. पर जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Board Result 2024 in Hindi : 10वीं में प्रियांशु रावत और 12वीं में जनमत बाघेश्वर ने किया टॉप

UKPSC एग्जाम कैलेंडर 2024

UKPSC एग्जाम कैलेंडर 2024 यहाँ दिया गया है :

विभाग का नाम परीक्षा का नामप्रस्तावित परीक्षा तिथि
उच्च शिक्षा विभागप्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समहू-ग) परीक्षा-202327 से 29 अप्रैल, 2024 एवं 07 से 08 मई 2024 (मुख्य परीक्षा)  
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 (समहू ‘ग’) परीक्षा-2023 19 मई, 2024 (स्क्रीनिंग परीक्षा)
गृह विभागप्रयोगशाला सहायक, फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला (समहू ‘ग’) परीक्षा-2023 26 मई, 2024 (मुख्य परीक्षा)
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभागराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-02) परीक्षा-2023 27 जून, 2024 (मुख्य परीक्षा)
कार्मिक विभागउत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 07 जुर्लाइ 2024 (प्रारम्भिक परीक्षा)
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभागगवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग संस्थानों में कार्यदेशक/सर्वेयर शिशिक्षु (फोरमैन अनुदेशख) परीक्षा-2023 31 जुलाई, 2024 से प्रारम्भ (मुख्य परीक्षा)
माध्यमिक शिक्षा विभागप्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, रा०३० का०/रा० बा०३०का० सीमित विभागीय परीक्षा-2024 29 सितम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
विभिन्न विभागकंप्यूटर असिस्टेंट/सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 06 अक्टूबर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
सचिवालय प्रशासन, लोक सेवा आयोग एवं राजस्व परिषद सचिवालय/लोक सेवा आयोग/राजस्व परिषद समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 26 से 27 अक्तूबर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
सचिवालय प्रशासन/लोक सेवा आयोग अपर निजी सचिव परीक्षा-2024′ माह अक्तूबर, 2024 से प्रारम्भ
कार्मिक विभागउत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-202416,17,18 एवं 19 नवम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
गृह विभागसीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला (समूह ‘ख’) परीक्षा-2024 22 नवम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)
पुलिस विभाग/गृह विभागसब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/ आईआरबी) अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 मई, 2024 से प्रारम्भ (शारीरिक परीक्षा)

15 दिसम्बर, 2024 (उपनिरीक्षक/गलुमनायक पद हेतु मुख्य परीक्षा) 

29 दिसम्बर, 2024 (अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पद हेतु मुख्य परीक्षा)
पुलिस दूरसंचार विभागपुलिस सब इंस्पेक्टर (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा-2024 18 दिसम्बर, 2024 (मुख्य परीक्षा)

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*