यूके में BMS कोर्स कैसे करें?

1 minute read

बिज़नेस कंपनियों के बीच बढ़ते कॉम्पीटीशन ने ऐसे लोगो की मांग को बढ़ा दिया है, जो अपने-अपने काम के प्रति ईमानदार हो जिसमें स्किल्स हो और सबसे खास बात काम के प्रति डेडिकेशन हो। मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फाइनेंशियल ऑपरेशन्स आदि की पढ़ाई के लिए UK में BMS Course का चयन कर सकते हैं। इसके आलावा छात्र, C++ डेटा, स्ट्रक्चर और कंपनियों के महत्व को समझेंगे। यदि आप भी UK में BMS course के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारा इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें। 

कोर्स का नामBachelor of Management Studies (BMS)
अवधि3-4 वर्ष
मुख्य विषय-प्रिंसिपल्स ऑफ मैनेजमेंट
-बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स
-ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
-ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर
-लॉ और पालिसी
योग्यताकिसी भी स्ट्रीम में 10+2; स्पेसिफिक विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा
एम्प्लॉयमेंट क्षेत्र-फाइनेंस और रिटेलिंग
-सेल्स और बिज़नेस डेवलपमेंट
-मार्केटिंग
-सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट
जॉब प्रोफाइल्सबिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर
फाइनेंशियल एनालिस्ट
मार्केटिंग मैनेजर
बिज़नेस एनालिस्ट

BMS कोर्स क्या है?

BMS यानि Bachelor of Management Studies एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसे दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज द्वारा ऑफर किया जाता है। इस 3 से 4 साल के डिग्री प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों को किसी आर्गेनाइजेशन के काम के बारे में प्रैक्टिकल नॉलेज प्रदान करना है। यह छात्रों को टीम मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल्स सिखने में मदद करता है।

BMS विषय

UK में BMS Course में आपको लेबर मैनेजमेंट, ऑर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट, नेगोटिएशन एंड कनफ्लिक्ट रेसोलुशन आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। यहां BMS विषयों की वर्ष के अनुसार सूची दी गई है-

प्रथम वर्ष

फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन स्किल्सप्रिंसिपल्स ऑफ मैनेजमेंट 1
इंट्रोडक्शन टू कम्प्यूटर्सबिज़नेस स्टेटिस्टिक्स
बिज़नेस लॉइंट्रोडक्शन टू फाइनेंशियल एकाउंट्स
बिज़नेस एनवायरनमेंटइंडस्ट्रियल लॉ

दूसरा वर्ष

कंप्यूटर एप्लीकेशंस इन बिज़नेसएक्सपोर्ट-इम्पोर्ट प्रोसीजर
इंट्रोडक्शन टू कॉस्ट एकाउंटिंगमार्केटिंग मैनेजमेंट
डायरेक्ट & इंदिरेक्ट टैक्सबिज़नेस मैथमेटिक्स
प्रिंसिपल्स ऑफ मैनेजमेंट 2एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट 

तीसरा वर्ष

विषयविवरण
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंटविषय मुख्य रूप से कंपनी के नौकरी विश्लेषण, नए कर्मचारियों और कर्मचारी संबंधों को काम पर रखने और भर्ती करने पर केंद्रित है।
इंट्रोडक्शन टू मैनेजमेंटइस कोर्स में, आप प्रबंधन कौशल सीखेंगे जिसमें मुख्य रूप से एक विशेष कंपनी, संरचना और योजना का नेतृत्व करना शामिल है।
ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियरयह कोर्स आपको एक संगठन के समग्र व्यवहार, लीडरशिप और मोटिवेशनल स्किल्स से परिचित कराएगा जो किसी संगठन के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक हैं। 
ऑर्गनाइजेशनल स्ट्रेटेजीइस बीएमएस कोर्स में, आप कॉर्पोरेट कल्चर को समझेंगे जो आपको व्यापार परिदृश्य में आपके विकास में मदद करेगी। साथ ही, आप विभिन्न एनालिटिकल टूल्स के बारे में जानेंगे जिनका उपयोग ऑर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट के लिए किया जा सकता है। 
लॉ और पॉलिसीकिसी संगठन की मूल एथिक्स और पॉलिसीस का पालन करना एक कर्मचारी की प्रमुख जिम्मेदारी बन जाती है। यहां आप यह समझने में सक्षम होंगे कि किसी भी संगठन में लीगल कॉन्सेप्ट्स क्या हैं।
इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट एक कर्मचारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसे एक कर्मचारी की सुरक्षा प्रदान करना होता है। कॉम्प्लेक्स कॉन्सेप्ट्स में भी शामिल हैं।

BMS में स्पेशलाइजेशन

UK में BMS course में आपको अपनी रुचि के अनुसार स्पेशलाइजेशन चुनने की अनुमति है। नीचे हमने BMS के specialization की सूची दी है, इससे आपको होनी रुचि के अनुसार स्पेशलाइजेशन चुनने में आसानी होगी-

  • IT & सिस्टम्स
  • हॉस्पिटैलिटी
  • एंट्रेप्रेन्योरशिप
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • बिज़नेस एनालिटिक्स
  • होटल मैनेजमेंट
  • ट्रेवल & टूरिज्म
  • फाइनेंस एंड एकाउंटिंग
  • मार्केटिंग
  • ह्यूमन रिसोर्सेज

BMS के बाद कोर्सेज

नीचे कुछ कोर्सेज की लिस्ट दी गई है, जो आप BMS के बाद कर सकते हैं- 

  • Master of Management Studies (MMS)
  • Masters in Management (MIM)
  • PGDM
  • MBA
  • PG Diploma in Financial Management
  • PG Diploma in International Business Management
  • MBA in Retail Management
  • MBA in Quality Management
  • MBA in General Management

टॉप यूनिवर्सिटीज

The Bachelor of Management Studies को यूके में बैचलर्स इन साइंस विद स्पेशलाइजेशन इन मैनेजमेंट के नाम से भी जाना जाता है। UK में BMS course को आगे बढ़ाने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीज फीस (सालाना)
लंदन बिजनेस स्कूलINR 89.90 लाख
कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूलINR 58.95 लाख
सेड बिजनेस स्कूलINR 61 लाख
वारविक बिजनेस स्कूलINR 41 लाख
एलायंस बिजनेस स्कूलINR 45 लाख
कैस बिजनेस स्कूलINR 45.67 लाख
इंपीरियल कॉलेज लंदन बिजनेस स्कूलINR 58.4 लाख
डरहम यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूलINR 32.58 लाख
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूलINR 33.09 लाख
लैंकेस्टर विश्वविद्यालयINR 35.19 लाख

योग्यता

UK में BMS course कराने वाली हर यूनिवर्सिटी की अपनी अलग योग्यता है, फिर भी कुछ योग्यता हर यूनिवर्सिटी के लिए समान होती है। UK में BMS Course के लिए eligibility निम्न योग्यता है-

  • UK में BMS course की पढ़ाई करने के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कॉमर्स, आर्ट्स या साइंस में से किसी भी स्ट्रीम  में 10+2 न्यूनतम 50 % के साथ होनी चाहिए। 
  • अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिएंसी परीक्षा में से कोई भी पास किया होगा। IELTS और TOEFL को प्राथमिकता दी जाती है।
  • हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आधिकारिक मार्कशीट।

आवेदन प्रक्रिया

बैचलर्स लेवल की पढ़ाई करने के लिए UCAS द्वारा अप्लाई करना ज़रूरी होता है। वहीं मास्टर्स के लिए सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नीचे स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  • UCAS पोर्टल को विजिट करें। 
  • कोर्स करिकुलम और योग्यता आवश्यकताओं को चेक कर लें। 
  • अपनी यूनिवर्सिटी के आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लॉग-इन करके निजी जानकारी (नाम, जेंडर, जन्म तिथि) डालें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें। 
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। 
  • फिर अपना आवेदन फॉर्म जमा करें।
  • जिन छात्रों का चयन किया गया है, उन्हें कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा वर्चुअल इंटरव्यू में भाग लेने की आवश्यकता होगी।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज़

यूके में 12वीं के बाद आपको जिस भी कोर्स में आवेदन करना है उसके लिए आपको पहले ज़रूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। 80% mein UK se padhai में जानिए किन-किन दस्तावेजों की आपको पड़ेगी ज़रूरत-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

BMS के बाद करियर और सैलरी 

BMS के बाद छात्र फाइनेंस, मार्केटिंग & सेल्स, रिटेल, कंसल्टिंग, ह्यूमन रिसोर्सेज आदि क्षेत्र में जॉब प्राप्त कर सकते हैं-

  • HR एग्जीक्यूटिव
  • कंसलटेंट
  • आर्बिट्रेटर 
  • बिज़नेस एडवाइजर
  • BD मैनेजर
  • कॉर्पोरेट इन्वेस्टमेंट बैंकर
  • मार्किट रिसर्च एनालिस्ट
  • HR मैनेजर
  • प्रोफेसर/लेक्चरर
  • मार्केटिंग मैनेजर
  • क्वालिटी मैनेजर
  • असिस्टेंट मैनेजर

नीचे कुछ जॉब प्रोफाइल्स की लिस्ट उनकी सैलरी के साथ दी जा रही है-

BMS Job Profileऔसत सालाना सैलरी (INR)
कंसल्टेंट्स45-47 लाख
फाइनेंस मैनेजर55-57 लाख
HR मैनेजर50-52 लाख
टीचर45-47 लाख
मार्केटिंग मैनेजर55-57 लाख

FAQs

UK में BMS Course की अवधि क्या है?

BMS कोर्स UK के साथसाथ दुनिया भर के विभिन्न यूनिवर्सिटीज द्वारा कराया जाने वाला तीन वर्षीय ग्रेजुएट कोर्स है।

क्या BMS और MBA एक ही कोर्स हैं?

BMS तीन साल का जुएट कोर्स है जिसे हाई स्कूल के बाद किया जा सकता है जबकि MBA मास्टर्स डिग्री है जिसे ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद किया जा सकता है।

BMS की पढ़ाई करने के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

छात्र अपने BMS के पूरा होने के बाद MBA का विकल्प चुन सकते हैं।

BMS ग्रेजुएट्स को ज्यादातर कौन सी नौकरी की पेशकश की जाती है?

BMS ग्रेजुएट्स को ज्यादातर बिज़नेस कंसलटेंट, मार्केट रेसेअर्चेर, HR मैनेजर, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, टीचर, बजट एनालिस्ट, मार्केटिंग मैनेजर की नौकरी की पेशकश की जाती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह ब्लॉग UK में BMS Course अच्छा लगा होगा। अगर आप भी UK में BMS course की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage edu एक्सपर्ट्स को 1800572000 को कॉल करके अपना 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*