UGC NET June 2024: फिर बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि, 19 मई तक करें अप्लाई

1 minute read
UGC NET June 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET June 2024 सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को फिर से बढ़ा दिया है। एनटीए द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि को दूसरी बार बढ़ाया गया है। इस परीक्षा में आवेदन करने के   इच्छुक उम्मीदवार अभी भी यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं ।UGC NET June 2024 में पहले आवेदन करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई, 2024 थी जिसे बढ़ा कर 19 मई, 2024 कर दिया गया है। 

वहीं एग्जाम फीस जमा करने की डेट 16 मई, 2024 से बढ़ा कर 20 मई, 2024 कर दिया गया है। उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके अपनी एग्जाम फीस जमा कर सकते हैं। वहीं एप्लिकेशन में करेक्शन की डेट 18 से 20 मई, 2024 थी जिसे बढ़ा दिया गया है। कैंडिडेट अब  21 मई से 23, 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

UGC NET June 2024 के लिए आवेदन शुल्क 

यूजीसी नेट 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में INR 1150 आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल के लिए आवेदन शुल्क INR 600 और एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी के लिए INR 375 आवेदन शुल्क देना होगा। 

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 16 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

UGC NET June 2024: इन स्टेप्स से करें अप्लाई


स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट UGC NET June 2024 की ऑफिशियवल वेबसाइट – ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: कैंडिडेट होमपेज पर दिए गये रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 4: आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें। 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*