World No Tobacco Day Messages : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मैसेज, जिन्हें करें अपने परिजनों के साथ साझा

1 minute read
World No Tobacco Day Messages in Hindi

विश्व तंबाकू निषेध दिवस एक ऐसा अवसर है, जिसका प्रयोग करके तंबाकू के विरुद्ध समाज को संगठित किया जा सकता है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मैसेज भेजकर आप अपने परिजनों को तंबाकू जैसी बड़ी समस्या से आगाह कर सकते हैं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के इतिहास पर नजर डाली जाए तो आप जानेंगे कि इस दिन की शुरुआत 31 मई 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सदस्य देशों द्वारा की गई थी। विश्व तंबाकू निषेध दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य दुनिया भर में तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूकता फैलाना और तंबाकू से होने वाली मौतों को रोकना है। इस ब्लॉग में लिखित World No Tobacco Day Messages in Hindi के माध्यम से आप तंबाकू निषेध के लिए अपने परिजनों को संदेश भेज सकते हैं।

World No Tobacco Day Messages in Hindi – विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संदेश

World No Tobacco Day Messages in Hindi निम्नवत हैं, जिनके माध्यम से आप अपने परिजनों को तंबाकू के विरुद्ध जागरूक कर पाएंगे;

  1. तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक है, इसका सेवन करने से आपकी खुशियां भी ख़ुदकुशी कर सकती हैं।
  2. आओ विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर संकल्प लें कि हम समाज को तंबाकू मुक्त बनाएंगे।
  3. तंबाकू का बहिष्कार करने से ही आप अपने सपनों को बचाकर एक नया स्वरूप प्रदान कर सकते हैं।
  4. तंबाकू ने समाज में अपनी गहरी जड़ें जमा ली हैं, इन जड़ों में मट्ठा डालकर ही एक निरोगी समाज की कल्पना की जा सकती है।
  5. मानव और मानवता के लिए तंबाकू विनाशकारी साबित होता है, इससे सावधान रहना आवश्यक है।
  6. तंबाकू की लत ने कई परिवार उजाड़ें हैं, इस श्रेणी में अपने परिवार का नाम शामिल न होने दें।
  7. विश्व तंबाकू निषेध दिवस का महत्व जानें और तंबाकू जैसी परेशानी से खुद को दूर रखें।
  8. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर समाज में जागृति लाने का प्रयास करें, क्योंकि तंबाकू समाज को भीतर से खोखला करता है।
  9. तंबाकू सेवन करके अपने आने वाले कल को न बिगाड़ें, आज ही इसका विरोध करें।
  10. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संकल्प लें कि आप निज जीवन में कभी इसका सेवन नहीं करेंगे।
World No Tobacco Day Messages in Hindi

यह भी पढ़ें : Speech on National Safety Day in Hindi

तंबाकू निषेध पर समाज को जागरूक करने वाले संदेश

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको तंबाकू निषेध पर समाज को जागरूक करने वाले संदेश पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो इसके खिलाफ समाज को संगठित करेंगे। World No Tobacco Day Messages in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

  • तंबाकू एक ऐसा जहर है, जो धीरे धीरे मानव को भीतर से खोखला करता है।
  • तंबाकू का बहिष्कार करने वाला हर मानव स्वस्थ काया का अधिकारी है।
  • तंबाकू आपके जीवन की खुशियों पर गम का ग्रहण लगाता है।
  • तंबाकू का सेवन करने से आपकी आयु कम होगी, इसके सेवन से बचें।
  • तंबाकू कैंसर का जन्मदाता है, इसका सेवन आपके अस्तित्व पर एक प्रश्न चिन्ह लगा सकता है।
  • तंबाकू के खिलाफ आवाज उठाओ, क्योंकि यह सामजिक जागरूकता के लिए बेहद अनिवार्य है।
  • तंबाकू को अपने जीवन में स्थान देने से आप अपने जीवन को बदहाल करते हैं, इससे सावधान रहें।
World No Tobacco Day Messages in Hindi

यह भी पढ़ें : Safety Quotes in Hindi

World No Tobacco Day Messages for Students in Hindi

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको World No Tobacco Day Messages for Students in Hindi पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो विद्यार्थियों को तंबाकू निषेध के लिए संगठित करते हैं। World No Tobacco Day Messages in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

  • आप युवा शक्ति हैं, जो तंबाकू जैसी जानलेवा लत का ठीक से इलाज कर सकती है।
  • अपने कर्तव्य का पालन करें, इसके लिए तंबाकू का प्रखरता से विरोध करें।
  • आप देश के भविष्य हैं, इस बात को जानकर तंबाकू के खिलाफ एक जंग का आगाज़ करें।
  • समाज में खुशहाली लाने के लिए हर विद्यार्थी का एक ही संकल्प होना चाहिए, “तंबाकू निषेध”।
  • शिक्षा भी अर्जित करें और इस तंबाकू के विरुद्ध बोलकर अपनी जिम्मेदारी भी निभाएं।
  • बच्चों का बचपन बचाना है, तंबाकू का विरोध करके आपको अपना फ़र्ज़ निभाना है।
  • तंबाकू को एक लाइफ स्टैटस के तौर पर न देखें, ये घातक साबित हो सकता है।
World No Tobacco Day Messages in Hindi

यह भी पढ़ें : Women Empowerment Quotes in Hindi

World No Tobacco Day Messages for Teachers in Hindi

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको World No Tobacco Day Messages for Teachers in Hindi पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो समाज को शिक्षित करते हुए इसके विरुद्ध संगठित करेंगे। World No Tobacco Day Messages in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

  • तंबाकू लाभकारी नहीं है, इसके खिलाफ समाज को एक करने की शिक्षा आप ही ने हमें दी है।
  • तंबाकू एक गंभीर समस्या है, इसका ज्ञान भी समाज को आपकी उपस्थिति में हुआ है।
  • तंबाकू की लत को जड़ से मिटाएं, गुरु जी आपके आशीर्वाद से हम इस पर भी विजय हासिल कर पाएं।
  • आपकी शिक्षा से हमारा भविष्य उज्ज्वल बनेगा, इस धरती पर तंबाकू का कोई नामोनिशान नहीं रहेगा।
  • मिलकर करेंगे हम तंबाकू का नाश, यह शिक्षा भी हमें आप से ही मिली है।

यह भी पढ़ें : प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

संबंधित आर्टिकल

Slogan on Pollution in HindiWorld Literacy Day Messages in Hindi
Independence Day Messages in HindiShaheed Diwas History in Hindi
Shaheed Diwas Messages in HindiNational Voters Day in Hindi

आशा है कि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको World No Tobacco Day Messages in Hindi पढ़ने का अवसर मिला होगा। साथ ही इस ब्लॉग में आप तंबाकू के विरोध समाज को जागरूक करना सीख पाए होंगे। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*