जानिए टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई थी और उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य 

1 minute read
टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई थी

टीपू सुलतान एक कुशल शासक थे। वे एक वीर योद्धा भी थे। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ कई युद्ध लड़े। उन्होंने अंग्रेजों को कई बार युद्ध में हराया भी। यहाँ टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई थी के साथ साथ उनके जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी बताए जा रहे हैं।  

टीपू सुल्तान के बारे में 

टीपू सुल्तान के पिता का नाम हैदर अली था। वे मैसूर के शासक थे। उन्होंने टीपू सुल्तान को बहुत छोटी उम्र से ही युद्ध कला का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया था। उन्होंने बचपन से ही अपने पिता के साथ उनके सैन्य कार्यक्रमों में जाना शुरू कर दिया था। वर्ष 1782 में अपने पिता की मृत्यु के बाद वे मैसूर के शासक बने। 

यह भी पढ़ें: जानिए महान टीपू सुल्तान का इतिहास

सुल्तान की मृत्यु कब हुई थी? 

टीपू सुल्तान की मृत्यु वर्ष 1799 को 4 मई के दिन हुई थी। उसकी मृत्यु सेरिंगपट्टम (अब श्रीरंगपट्ट]) नामक स्थान पर हुई थी। 

टीपू सुल्तान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य 

टीपू सुल्तान टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई थी जानने के बाद अब उसके जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जानिए : 

  • टीपू सुल्तान अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध में लड़ने के लिए रॉकेट का इस्तेमाल करता था। 
  • टीपू सुल्तान को पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम ने रॉकेट का अविष्कारक बताया था। 
  • टीपू सुलतान की बहादुरी के कारण उसे मैसूर का बाघ भी कहा जाता था। 
  • टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों को कई बार युद्ध में हराया था। 
  • टीपू सुल्तान एक कुशल शासक होने के साथ साथ एक प्रगतिशील विचारक भी था।  
  • टीपू सुल्तान का नाम अर्कोट के संत टीपू मस्तान औलिया के नाम पर रखा गया था।
  • टीपू सुल्तान की प्रसिद्ध तलवार को अंग्रेज अपने साथ ले गए थे जिसे बाद में भारत के व्यापारी विजय माल्या ने एक नीलामी में खरीद लिया। 
  • टीपू सुल्तान मात्र 17 वर्ष की आयु में सेनापति बन गए थे। 
  • टीपू सुल्तान के 16 पुत्र थे। 

आशा है कि आपको टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई थी की जानकारी मिली होगी। इसी प्रकार के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स पर ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*