National Pollution Control Day in Hindi : राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस क्यों मनाया जाता है और क्या है इसका इतिहास?

1 minute read
National Pollution Control Day in Hindi

किसी भी दिवस के आयोजन के पीछे छोटी-बड़ी वजह हो सकती हैं, लेकिन भारत में हर दिवस के आयोजन को काफी महत्व दिया जाता है। इसमें राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस भी शामिल है। यह दिवस हर वर्ष 2 दिसंबर को मनाया जाता है और इस दिन का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस दिन के बारे में स्टूडेंट्स को पूरी जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में इस दिन से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में हम National Pollution Control Day in Hindi के बारे में जानेंगे।

आयोजनराष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day in Hindi)
आयोजन दिवस2 दिसंबर, 2023
2023 की थीमअभी घोषित नहीं
आयोजन का उद्देश्यप्रदूषण नियंत्रण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और प्रदूषण रोकने के लिए लोगों को शिक्षित करना।

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस क्या है?

भारत में हर वर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस या राष्ट्रीय प्रदूषण निवारण दिवस मनाया जाता है। इस दिन प्रदूषण नियंत्रण उपायों और आपदाओं की रोकथाम के बारे में जागरूक किया जाता है। यह दिन 1984 की भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें- Infant Protection Day in Hindi : इस महत्व के साथ मनाया जाता है शिशु संरक्षण दिवस, साथ ही जानिए इतिहास

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का इतिहास क्या है?

National Pollution Control Day in Hindi जानने के साथ ही राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस का इतिहास समझना जरूरी है। बता दें कि भोपाल में गैस त्रासदी को भारत के इतिहास में सबसे खराब आपदाओं में से एक माना जाता है। 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात को मध्य प्रदेश में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड में मिथाइल आइसोसाइनेट लीक हो गया था और इस रिसाव के कारण 3 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और लाखों लोग घातक गैस की चपेट में आए थे। तब से औद्योगिक आपदाओं की रोकथाम और प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिन मनाया जाता है।

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस थीम 2023

किसी भी आयोजन की सफलता में थीम यानि विषय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हालांकि 2023 में National Pollution Control Day in Hindi के लिए अभी तक कोई थीम नहीं निर्धारित की गई है। 2022 में इसकी थीम- ‘हरित बनें और शुद्ध हवा में सांस लें’ थी।

यह भी पढ़ें – विश्व सांख्यिकी दिवस 2023 

नेशनल पॉल्यूशन डे का महत्व क्या है?

National Pollution Control Day in Hindi का महत्व यहां बताया जा रहा हैः

  • राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का महत्व हवा, पानी और मिट्टी में बढ़ते प्रदूषण स्तर को रोकना है।
  • इस दिन लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
  • इस दिवस पर लोगों को प्रदूषकों के उत्सर्जन को कम करना और बिजली और प्राकृतिक चीजों की बर्बादी से बचने के बारे में बताना है। 
  • इस दिन वायु व अन्य प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। 

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस क्यों मनाते हैं?

National Pollution Control Day in Hindi क्यों मनाते हैं के बार में यहां बताया जा रहा हैः

  • यह दिन उन लोगों के सम्मान के लिए है जो 1984 में 2 और 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए थे।
  • इस दिन लोगों को प्रदूषण से बचाव के लिए जागरूक किया जाता है।
  • इस दिन को मनाने के पीछे प्राकृतिक चीजों की बर्बादी रोकना और जल हानिकारण कार्बनिक उत्सर्जनों को रोकना है।
  • यह दिन किसी भी औद्योगिक आपदा को रोकने के लिए मनाया जाता है। 
  • यह दिन उद्योगों को प्रदूषण नियंत्रण उपायों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
  • यह विशेष दिन प्रदूषण की रोकथाम और प्रकृति का दुरुपयोग रोकने के लिए है।

यह भी पढ़ें- World Aids Day in Hindi : विश्व एड्स दिवस क्यों मनाया जाता है और कहां से हुई थी इसकी शुरुआत

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस कैसे मनाते हैं?

National Pollution Control Day in Hindi कैसे मनाते हैं के बारे में हम यहां जानेंगेः

  • इस दिन प्रदूषण नियंत्रण के बारे में जागरूक किया जाता है। 
  • प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने और प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्यक्रम और अभियान आयोजित किए जाते हैं।
  • प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए विचार और योजनाएं बनाई जाती हैं, जिन्हें स्लोगन के साथ लोगों तक पहुंचाया जाता है।
  • कुछ जगहों पर प्रदूषण की रोकथाम के प्रति जागरूकता के लिए रैली भी निकाली जाती है।
  • इस दिन पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है, जिसमें स्कूल और काॅलेजों की भूमिका मुख्य रूप से होती है।
  • इस दिन सड़कों के चौराहों पर भी अनाउंसमेंट कर या फिर एलईडी स्क्रीन पर प्रदूषण से रोकथाम के बारे में जागरूक किया जाता है। 

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर 10 लाइन्स

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर 10 लाइन्स इस प्रकार हैंः

  1. हर वर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  2. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और उसके प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाने की घोषणा की गई थी।
  3. अनेक रूपों में प्रदूषण का बढ़ना एक वैश्विक समस्या है।
  4. भारत के राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस की तारीख भोपाल त्रासदी घटना दिवस की ही चुनी गई थी।
  5. राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस मनाने की मुख्य वजह भोपाल गैस त्रासदी मानी जाती है, जिसमें 3 हजार से अधिक लोगों की जान गई थी।
  6. प्रदूषण की सामाजिक और प्राकृतिक स्थिति को रोकने का एकमात्र तरीका कुछ सख्त कदम उठाना है।
  7. भारत में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा कई अधिनियम और नियम पहले ही शुरू किए जा चुके हैं।
  8. राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य प्रदूषण पर नियंत्रण और औद्योगिक आपदाओं की रोकथाम है।
  9. प्रदूषण की रोकथाम के लिए सभी लोगों को भी भाग लेना चाहिए और प्रदूषण के नियंत्रण में योगदान देना चाहिए।
  10. इस दिन कई स्कूल और कॉलेज पेड़ लगाकर लोगों को जागरूक करते हैं।

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस से जुड़े रोचक तथ्य

नेशनल पॉल्यूशन डे से जुड़े रोचक तथ्य इस प्रकार हैः

  • विश्व के प्रदूषण में बच्चों का योगदान केवल 10 प्रतिशत है।
  • जलवायु परिवर्तन के लिए वायु प्रदूषण भी जिम्मेदार है।
  • दुनिया में 500 मिलियन से अधिक कारें हैं और 2030 तक यह संख्या बढ़कर 1 बिलियन हो जाएगी।
  • ऐसा माना जाता है कि प्रदूषण का स्तर इतना अधिक है कि वैश्विक स्तर पर 10 में से 9 लोगों को स्वच्छ हवा नहीं मिल पा रही है।
  • भारत के राष्ट्रीय स्वास्थ्य पोर्टल के आंकड़ों से पता चला है कि वायु प्रदूषण के कारण हर साल लगभग 7 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है।
  • सड़क यातायात से नाइट्रोजन डाइऑक्साइड प्रमुख प्रदूषकों में शामिल है
  • जिन क्षेत्रों में वायु प्रदूषकों का स्तर अधिक है, वहां रहने वाले लोगों में फेफड़ों के कैंसर होने का खतरा अधिक होता है।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 9 भारतीय शहर शामिल हैं, जिनमें कुछ स्थानों पर पार्टिकुलेट मैटर (PM) का स्तर 200 से अधिक है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले 50 शहरों में से 35 भारत में हैं।

FAQs

नेशनल पॉल्यूशन डे कब मनाया जाता है?

हर वर्ष 2 दिसंबर को नेशनल पॉल्यूशन डे मनाया जाता है।

2 दिसंबर को क्या मनाया जाता है?

हर वर्ष 2 दिसंबर को नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे मनाया जाता है।

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का विषय क्या है?

2023 में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के लिए अभी तक कोई थीम नहीं निर्धारित की गई है। 2022 में इसकी थीम- ‘हरित बनें और शुद्ध हवा में सांस लें’ थी।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको National Pollution Control Day in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*