Mothers Day Quotes: पढ़िए मातृ दिवस पर आधारित प्रेरक कथन!

2 minute read
Mothers Day Quotes in Hindi

मातृ दिवस एक ऐसा अवसर है जिसका प्रयोग करके आप अपनी माँ के समर्पण और संघर्षों को सम्मान दे सकते हैं। माँ एक ऐसा पवित्र संबंध है जो हर मानव की उत्पत्ति का आधार होता है, यह कहना अनुचित नहीं होगा कि एक माँ में निहित मातृत्व का भाव ही संसार की संरचना को वास्तविक स्वरुप देता है। माँ के प्रति सम्मान व्यक्त करने वाले और माँ की ममता पर आभार प्रकट करने वाले प्रेरक कथन, समाज को सही मार्गदर्शन देने में सहायक भूमिका निभाते हैं। इस ब्लॉग में आपको उन्हीं Mothers Day Quotes in Hindi को पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो आपको जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे। मातृ दिवस के विचार पढ़ने के लिए आप ब्लॉग को अंत तक अवश्य पढ़ें।

मातृ दिवस पर सुविचार

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको मातृ दिवस पर सुविचार पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • माँ के चरणों में ही संसार का सारा सुख समाया होता है, मानव को इस बात की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।
  • माँ की ममता ने ही मानव को मानवता का पाठ पढ़ाया है।
  • माँ अपनी संतान की सफलता का सच्चा आधार होती है, जिनके संघर्षों से ही सृष्टि का निर्माण होता है।
  • माँ का सत्कार करने वाले हर मानव के यश का विस्तार होता है।
Mothers Day Quotes in Hindi
  • माँ घनघोर तमस में एक पवित्र प्रकाश के समान होती हैं।

माँ पर कुछ लाइन

इस ब्लॉग में आप मातृ दिवस पर आधारित “माँ पर कुछ लाइन” भी पढ़ पाएंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • मातृ शक्ति का सम्मान करने से ही इंसान का सम्मान बढ़ता है।
  • माँ के आँचल में ही सदा सभ्यताओं का श्रृंगार होता है।
  • माँ ही जीवन की पहली गुरु होती है, जो मानव को निर्भय बनाती है।
  • माँ की ममता एक ऐसा पवित्र एहसास है, जिसकी अनुभूति करके ही मानव सफलता के शीर्ष पर पहुँचता है।
  • माँ के ममतामई आँगन में ही संसार का नवनिर्माण होता है।
Mothers Day Quotes in Hindi

यह भी पढ़ें : Motivational Quotes in Hindi for Success

मातृ दिवस कोट्स इन हिंदी – Top 10 Mothers Day Quotes in Hindi

Top 10 Mothers Day Quotes in Hindi निम्नवत हैं, जिसमें आप मातृ दिवस के विचारों से परिचित हो पाएंगे;

  1. माँ की डांट में एक लाड छिपा होता है, जो उसके बच्चों में आत्मिश्वास के भाव को जगाता है।
  2. माँ एक ऐसी वीरांगना होती है जो कई पीढ़ियों को अपने रक्त की हर बूँद से सींचती है।
  3. माँ की ममता ही मानव के जीवन में एक सकारात्मक भूमिका निभाती है।
  4. माँ ही हमें कठिन से कठिन कार्य को करने के लिए प्रेरित करती है।
  5. माँ के अथक प्रयासों ने ही हमें हर संकट की घड़ी में मुस्कुराना सिखाया है।
  6. माँ ही सही मायनों में हमारा दर्पण होती है, जो हमें हर बार हम से मिलवाती हैं।
  7. माँ के आशीर्वाद से ही समाज सशक्त हो पाता है, माँ ही सभ्यताओं का नेतृत्व करती हैं।
  8. माँ नारी शक्ति का वो स्वरुप है, जिनका हर निर्णय समाज में सकारात्मकता फैलाता है।
  9. माँ की कृपा से ही हम हमारी मातृभूमि को संरक्षित और सुरक्षित रख पाते हैं।
  10. माँ ही हमें हमारे कर्मों और कर्तव्यों से परिचित करवाती हैं।
Mothers Day Quotes in Hindi

यह भी पढ़ें : श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स 

कोट्स ऑन माँ इन हिंदी – Quotes on Maa in Hindi

मातृ दिवस के अवसर पर आपको Quotes on Maa in Hindi को अवश्य पढ़ना चाहिए और इन्हें अपनी माँ के साथ अवश्य साझा करना चाहिए। Quotes on Maa in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

  • माँ के ममतामई आँगन में पलकर ही कला और साहित्य को उनका सही स्वरुप मिलता है।
  • माँ ही अपनी संतान को भविष्य का महत्व समझाकर, उनके जीवन में मुख्य भूमिका निभाती है।
  • माँ ही अपनी संतान को समाज की कुरीतियों से बचना और लड़ना सिखाती है।
  • माँ का तप, त्याग और समर्पण ही उसकी संतान की पहचान बनता है।
  • किसी भी मानव का अस्तित्व तभी सफलता के शीर्ष पर होता है, जब वह माँ के चरणों में रहकर समर्पण का भाव सीखता है।

यह भी पढ़ें : Maharana Pratap Quotes

माँ के लिए स्टैट्स – Status for Mother in Hindi

मातृ दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को Status for Mother in Hindi को अवश्य पढ़ना चाहिए और इन्हें अपनी माँ के साथ अवश्य साझा करना चाहिए। Mothers Day Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

  • माँ से शिक्षा पाकर ही हम अपने राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पित हो सकते हैं, इस बात पर हम सभी को गर्व होना चाहिए।
  • माँ की ममता के आँगन में पलकर ही मानव का बौद्धिक विकास होता है।
  • माँ आपने मुझे सम्मान से जीवन जीना सिखाया है, यही मेरे आत्मविश्वास का आधार है।
  • माँ आपसे मिले ज्ञान से ही मेरा जीवन सार्थक और सफल हो पाया है।
  • माँ के चरणों में तो सारे ब्रह्मांड का सुख समाया होता है।

यह भी पढ़ें : प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

माँ पर आधारित महान व्यक्तियों के कथन

मातृ दिवस के अवसर पर आपको माँ पर आधारित महान व्यक्तियों के कथन भी पढ़ने का अवसर मिलेगा, जिन्हें आप अपनी माँ के साथ साझा कर सकते हैं। माँ पर आधारित महान व्यक्तियों के कथन कुछ इस प्रकार हैं;

  • “माँ की ममता का कोई बदल नहीं सकता, यह अनूठी और अद्वितीय होती है।” – महात्मा गांधी
  • “माँ का दुलारा सूरज की तरह होता है, जो हमेशा चमकता रहता है।” – गुलज़ार
  • “माँ का प्यार सबसे ऊचा, निर्विशेष और अनपेक्षित प्यार होता है।” – नेल्सन मंडेला
  • ”किसी और की तुलना में एक माँ की बाहें अधिक आरामदायक होती हैं।” – राजकुमारी डायना
  • “माँ ही वह है जो हमें जीवन देती है और हमें सिखाती है कि कैसे जीना है।” – रवीन्द्रनाथ टैगोर
Mothers Day Quotes in Hindi

Mothers Day Quotes in English

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको Mothers Day Quotes in English पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो कुछ इस प्रकार है;

  • “In all the world, there is no heart for me like yours. In all the world, there is no love for you like mine.” – Maya Angelou
  • “To love and be loved is to feel the sun from both sides.” – David Viscott
  • “Family is not an important thing. It’s everything.” – Michael J. Fox
  • “The best place to cry is on a mother’s arms.” – Jodi Picoult, “House Rules”
  • “A mother’s love liberates.” – Maya Angelou

यह भी पढ़ें : Women Empowerment Quotes in Hindi

संबंधित आर्टिकल

Friends Quotes in HindiKindness Quotes in Hindi
Great Person Quotes in HindiSuccess Struggle Motivational Quotes in Hindi
Abraham Lincoln Quotes in HindiMother Teresa Quotes in Hindi
Women Empowerment Quotes in HindiInternational Literacy Day Quotes in Hindi
Difficult Time Inspirational Krishna Quotes in HindiMental Health Quotes in Hindi
Indian Air Force Quotes in HindiCricket Quotes in Hindi
Hazari Prasad Dwivedi Quotes in HindiRabindranath Tagore Quotes in Hindi
Ravidas Jayanti Quotes in HindiVishwakarma Jayanti Quotes in Hindi
Quotes on Holi in HindiChhatrapati Shivaji Maharaj Quotes in Hindi
Ramakrishna Paramahamsa Quotes in HindiStop Smoking Quotes in Hindi
World Poetry Day Quotes in HindiUtkal Divas Quotes in Hindi

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको मातृ दिवस के अवसर पर Mothers Day Quotes in Hindi को पढ़ने का अवसर मिल जाएगा। ये विचार युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे, आशा है कि यह ब्लॉग आपको जानकारी से भरपूर लगा होगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*