Lohri Shayari in Hindi : लोहड़ी पर शायरी पढ़कर मनाएं जश्न!

1 minute read
Lohri Shayari in Hindi

जीवन के महत्व को समझने और इसको उत्सव की तरह मनाने के लिए ही पर्वों को मनाया जाता है। पर्वों को मनाये जाने का मुख्य कारण मानव को प्रकृति के प्रति समर्पण भाव सिखाना तथा समाज में प्रेम और सद्भावना को बढ़ाना होता है। भारत एक ऐसी पुण्य भूमि अथवा एक ऐसा राष्ट्र है, जिसमें मौसम बदलने पर पर्वों को मनाया जाता है। भारत में हर ऋतु का स्वागत करने के लिए पर्वों का आगमन होता है। भारतीय सनातन संस्कृति की मुख्य पहचान के रूप में मनाए जाने वाले पर्वों में से एक “लोहड़ी” का पर्व भी होता है। लोहड़ी को न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। Lohri Shayari in Hindi को पढ़कर आप इस लोहड़ी का जश्न कुछ खास अंदाज़ में बना सकते हैं। लोहड़ी पर शायरी और Lohri Messages in Hindi पढ़ने के लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

Top 10 Lohri Shayari in Hindi

Top 10 Lohri Shayari in Hindi पर शायरी निम्नवत हैं, जिनके माध्यम से आप उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं :

“सभ्यताओं का श्रृंगार होते हैं त्यौहार
हर दिशा में करते हैं प्रेम का विस्तार…”
-मयंक विश्नोई

“लोहड़ी के संगीत में सब रात भर नाचें
ख़ुशी हो या ग़म, हमने सब मिलकर बांटें…”
-मयंक विश्नोई

“रेबड़ी और मूंगफली का प्रसाद मिल जाए
इस लोहड़ी हर कोई खुशियों से खिल जाए…”
-मयंक विश्नोई

“लोहड़ी है प्रतीक खुशियों के संचार का
लोहड़ी है प्रतीक भारत के सनातन संस्कार का…”
-मयंक विश्नोई

“कभी न भूलेंगे हम ये लोहड़ी की शाम
जिसका बड़ा खूबसूरत सा है हर अंजाम…”
-मयंक विश्नोई

“हमारी पहली मुलाक़ात लोहड़ी पर ही हुई थी
उस एक मुलाक़ात ने हमारी रूह तक छुई थी…”
-मयंक विश्नोई

“इस बार की लोहड़ी का निराला हो अंदाज़
हर लम्हा खुशहाल बने, ऐसा हो एहसास…”
-मयंक विश्नोई

“लोहड़ी आई है अब मौसम को बदलने दो
खुशियों का स्वागत करो, उदासी को ढलने दो…”
-मयंक विश्नोई

“यक़ीनन बुरा वक़्त गुजरने वाला है, वक़्त को पहचान लें
लोहड़ी से मिलने वाली खुशियों को, वक़्त रहते जान लें…”
-मयंक विश्नोई

“फ़िज़ाओं में महक है, लगता है खुशियां दस्तक देने वाली हैं
लोहड़ी के उत्सव में रातें, लगता है नई दास्तां कहने वाली हैं…”
-मयंक विश्नोई

Lohri Shayari in Hindi for Friends

Lohri Shayari in Hindi पर शायरी पढ़ने के बाद आपको Lohri Shayari in Hindi पर दो लाइन अवश्य पढ़नी चाहिए, जो कि निम्नलिखित हैं;

“ऐ दोस्त! तुझे अभी-अभी पाकर ज़िंदगी में ऐसा लगा
जैसे तेरे साथ मैंने, न जाने कितनी शामों में लोहड़ी मनाई है…”
-मयंक विश्नोई

“इस लोहड़ी हम हमारी बुराई को जलाएंगे
ज़िंदगी भर हम हमारी यारी का यूँ ही जश्न मनाएंगे…”
-मयंक विश्नोई

“जैसे अग्नि की लपटे मिटाए जग का अंधकार
वैसे ही मेरे ग़मों को आँख दिखाते मेरे यार…”
-मयंक विश्नोई

“लोहड़ी के दिन धर्म की जय-जयकार हो
हर साल इस दिन मेरे साथ मेरे कुछ यार हो…”
-मयंक विश्नोई

“लोहड़ी पर प्रकाशित हो जग का हर एक कोना
यारों के संग रहना है अब, है नहीं किसी को खोना…”
-मयंक विश्नोई

“चालों आज एक क़सम खाएं कि यारियां ज़िंदाबाद रहेंगी
हर लोहड़ी पर खुशहाली होगी, आशाएं आबाद रहेंगी…”
-मयंक विश्नोई

“लोहड़ी के इस शुभ अवसर पर आओ मन के भेद मिटाए
कुछ दोस्त तुम अपनी कहो हमसे, कुछ हम तुम्हें अपनी सुनाएं…”
-मयंक विश्नोई

“मन में कोई मैल न रखना जब तुम मिलने आना
अपनी सच्ची यारी से, मेरे मन में दिए जलना…”
-मयंक विश्नोई

Happy Lohri Wishes Shayari in Hindi

Lohri Shayari in Hindi पर शायरी के इस ब्लॉग के माध्यम से आपको Happy Lohri Wishes Shayari in Hindi पढ़ने को मिल जाएंगी, जो कि कुछ इस प्रकार हैं-

“करें मिलकर स्वागत आओ लोहड़ी के पवित्र पर्व का
उत्साह का है यही समय, है विषय बड़े ये गर्व का…”
लोहड़ी के पवित्र पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
-मयंक विश्नोई

“लोहड़ी के इस अवसर पर आओ संगठित हो जाएं
उत्साह और उमंग के साथ आओ लोहड़ी मनाएं…”
लोहड़ी के पवित्र पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
-मयंक विश्नोई

“आपका और आपके परिवार का सदा कल्याण हो
लोहड़ी पर आपके यश और आपकी खुशियों का सदा विस्तार हो…”
लोहड़ी के पवित्र पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
-मयंक विश्नोई

“संघर्ष के समय में आपका हौसला ही जीत का आगाज़ करे
लोहड़ी की मिठास आपकी ज़िंदगी में एक नया एहसास भरे…”
लोहड़ी के पवित्र पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
-मयंक विश्नोई

“लोहड़ी के अवसर पर मन की व्यकुलताएं मिट जाएं
साहस के दामन के पीछे असफलताएं सारी छिप जाएं…”
लोहड़ी के पवित्र पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
-मयंक विश्नोई

Lohri Messages in Hindi

Lohri Shayari in Hindi पर आपको Lohri Messages in Hindi के बारे में पढ़ने को मिल जायेगा, जो कि निम्नलिखित हैं-

“आपको लोहड़ी की हार्दिक शुभकामना, आपकी पूरी हो सारी मनोकामना।”
लोहड़ी के पवित्र पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

“आपके परिवार में सभी स्वस्थ हो, यहीं मेरी मनोकामना है।”
लोहड़ी के पवित्र पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

“आशा है कि आप सुखी होंगे, इस लोहड़ी आपके द्वार पर समृद्धि दस्तक देगी।”
लोहड़ी के पवित्र पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

“लोहड़ी का दिन आपके जीवन में एक नई शुरुआत करे।”
लोहड़ी के पवित्र पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

“ये लोहड़ी का त्यौहार, करे आपकी ज़िंदगी में खुशियों की बौछार।”
लोहड़ी के पवित्र पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

“लोहड़ी की मिठास आपके जीवन को खुशहाली की तरफ ले जाए।”
लोहड़ी के पवित्र पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

“लोहड़ी की शाम आपके लिए एक ऐसी शाम बनकर आए, जिसमें आपकी दहलीज़ पर केवल खुशियां दस्तक दें।”
लोहड़ी के पवित्र पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

“लोहड़ी का त्यौहार आपके परिवार के लिए सुखों का सावन लाए।”
लोहड़ी के पवित्र पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

संबंधित आर्टिकल

New Year in HindiNew Year Wishes in Hindi
New Year Motivational Shayari in HindiNew Year Quotes in Hindi
New Year Message in Hindiनए साल में सफल होने के लिए 10 टिप्स

आशा है कि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको Lohri Shayari in Hindi के साथ-साथ Lohri Messages in Hindi को पढ़ने का अवसर मिला होगा। यह शायरी आपको सदा प्रेरित करेंगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*