Hazari Prasad Dwivedi Books : हजारी प्रसाद द्विवेदी की किताबें कौन सी हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट

1 minute read
Hazari Prasad Dwivedi Books in hindi (1)

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी, हिंदी साहित्य के महान आचार्य के रूप में जाने जाते हैं। उनकी पुस्तक ‘हिंदी साहित्य की भूमिका’ ने हिंदी साहित्य के इतिहास को देखने का एक नया दृष्टिकोण दिया। वहीं हिंदी साहित्य में उनके अद्वितीय योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 1957 में ‘पद्मभूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया। उनकी कृतियों ‘नाथ संप्रदाय’ और ‘कबीर’ ने हिंदी साहित्य में निर्गुण भक्ति साहित्य को महत्वपूर्ण स्थान दिया। इसलिए, आज के इस ब्लॉग में हम आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखी गई पुस्तकों (Hazari Prasad Dwivedi Books in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे। उससे पहले जान लेते हैं हजारी प्रसाद द्विवेदी के बारे में।

हजारी प्रसाद द्विवेदी के बारे में 

आचार्य हज़ारी प्रसाद द्विवेदी एक हिन्दी निबन्धकार, आलोचक, उपन्यासकार, नाटककार और कवि थे। वे हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत और बाङ्ला भाषाओं के विद्वान थे। हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म 19 अगस्त 1907 को गाँव ‘आरत दुबे का छपरा’, जिला छपरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था। बता दें कि द्विवेदी जी का मूल नाम ‘बैजनाथ द्विवेदी’ था किंतु हिंदी जगत में वह आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के नाम से जाने जाते थे। सन 1957 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। हजारी प्रसाद द्विवेदी के पिता का नाम श्री अनमोल द्विवेदी और माता का नाम श्रीमती ज्योतिष्मती था। इनका परिवार ज्योतिष विद्या के लिए प्रसिद्ध था। 

यह भी पढ़ें : Hazari Prasad Dwivedi Quotes in Hindi : पढ़िए हजारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचार, जो कर देंगे आपको प्रेरित

Hazari Prasad Dwivedi Books in Hindi : हजारी प्रसाद द्विवेदी की प्रमुख किताबें

हजारी प्रसाद द्विवेदी की प्रमुख किताबें इस प्रकार से है :

संख्यापुस्तकेंलिंक
1पृथ्वीराज रासोयहाँ से खरीदें
2हिंदी साहित्य के आदिकाल यहाँ से खरीदें
3नाथ सिद्धों की रचनाएँयहाँ से खरीदें
4भावी वसन्त-विभ्राट्यहाँ से खरीदें
5बाणभट्ट की आत्मकथायहाँ से खरीदें
6नाथ सिद्धों की बाणियांयहाँ से खरीदें
7कुटजयहाँ से खरीदें
8अनामदास का पोथायहाँ से खरीदें
9आलोक पर्वयहाँ से खरीदें
10विचार प्रवाहयहाँ से खरीदें
11 नाथ संप्रदाययहाँ से खरीदें
12 कबीरयहाँ से खरीदें

सम्बंधित ब्लोग्स 

Books of Khushwant Singh in Hindiराममनोहर लोहिया की किताबें कौन सी हैं?
फणीश्वर नाथ रेणु की किताबेंAmbedkar Books in Hindi 
महावीर प्रसाद द्विवेदी की किताबेंरविंद्र नाथ टैगोर की प्रमुख रचनाएं कौन सी हैं?
जवाहरलाल नेहरू की पुस्तकें कौन सी हैं?आर के नारायण की कालजयी रचनाओं के बारे में
रस्किन बॉन्‍ड की किताबें कौन सी हैं?शमशेर बहादुर सिंह की प्रमुख रचनाएं कौन सी हैं?

FAQs 

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का मूल नाम क्या था?

द्विवेदी जी का मूल नाम बैजनाथ द्विवेदी था। किंतु साहित्य जगत में उन्हें आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के नाम से जाना जाता था। 

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जन्म कहाँ हुआ था?

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म 19 अगस्त, 1907 को गाँव ‘आरत दुबे का छपरा’, जिला छपरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के पिता का क्या नाम था?

द्विवेदी जी के पिता का नाम पंडित अनमोल द्विवेदी’ था जो ज्योतिष विद्या व संस्कृत के प्रकांड पंडित थे।

किस रचना के लिए उन्हें आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था?

बता दें कि वर्ष 1973 में उन्हें ‘आलोक पर्व’ निबंध-संग्रह के लिए ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। 

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का निधन कब हुआ?

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी का 72 वर्ष की आयु में ब्रेन ट्यूमर की बीमारी के कारण 19 मई 1979 को निधन हो गया था। 

उम्मीद है, Hazari Prasad Dwivedi Books in hindi, के बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही हिंदी साहित्य से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*