दादा भाई नौरोजी का जन्म कब हुआ था और उनके द्वारा किए गए प्रमुख कार्य 

1 minute read
दादा भाई नौरोजी का जन्म कब हुआ था

दादा भाई नरौजी का जन्म नवसारी में एक गुजराती भाषी पारसी परिवार में हुआ थाI उन्होंने पारसी धर्म की मूल शुद्धता और सादगी को दोबारा स्थापित करने के लिए उन्होंने  रहनुमाई मज़्दायासन सभा का आयोजन किया थाI दादा भाई एक राजनैतिज्ञ और शिक्षाविद होने के साथ साथ एक समाज सुधारक भी थेI भारतीय समाज के लिए किए गए उनके महान कार्यों के कारण ही उन्हें ‘भारत के ग्रैंड ओल्ड मैन’ कहा जाता हैI वे कांग्रेस के दूसरे अध्यक्ष थेI उन्होंने भारतीयों की आवाज़ को उठाने का कार्य किया थाI यहाँ दादा भाई नरौजी का जन्म कब हुआ था के साथ साथ उनके प्रमुख कार्यों के बारे में बताया जा रहा हैI 

दादा भाई नौरोजी का जन्म कब हुआ था?

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काफी योगदान दिया थाI उन्हें बॉम्बे के एलफिंस्टन कॉलेज में गणित और प्राकृतिक दर्शनशास्त्र का प्रोफेसर नियुक्त किया गया थाI अंग्रेजों के समय में कोई शैक्षिक पद पाने वाले पहले भारतीय बने थेI वे एक सफल व्यापारी भी थेI कपास ट्रेडिंग कंपनी,दादाभाई नौरोजी एंड कंपनी की स्थापना की थीI 

दादाभाई नरौजी के द्वारा किए गए प्रमुख कार्य 

दादाभाई नरौजी ने देशहित में अनेक कार्य किए थेI उनके द्वारा किए गए कुछ प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं: 

  • 1854 में रास्त गोफ्तार एंग्लो-गुजराती समाचार पत्र शुरू किया।
  • पारसी धर्म के उत्थान के लिए सभा का आयोजन कियाI 
  • तीन बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य कियाI 
  • भारत में रोजगार बढ़ाने के लिए स्वदेशी कपास कंपनी की शुरुआत कीI 
  • बॉम्बे विश्वविद्यालय में गणित और प्राकृतिक दर्शन के प्रोफ़ेसर के रूप में कार्य कियाI 

                                                         संबंधित आर्टिकल्स 

विश्व दुग्ध दिवसवैश्विक माता पिता दिवस
तेलंगाना स्थापना दिवसविश्व साइकिल दिवस
विश्व पर्यावरण दिवसराष्ट्रीय उच्च शिक्षा दिवस
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस
विश्व महासागर दिवसविश्व प्रत्यायन दिवस
राष्ट्रीय जड़ी-बूटी और मसाला दिवसविश्व बालश्रम निषेध दिवस
विश्व एल्बिनिज़्म जागरुकता दिवसविश्व रक्तदाता दिवस
विश्व पवन दिवस अंतर्राष्ट्रीय परिवार प्रेषण दिवस
गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवसफादर्स डे
राष्ट्रीय पठन दिवसविश्व शरणार्थी दिवस

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपकोदादा भाई नरौजी का जन्म कब हुआ था से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*