चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शेयर करें उनके ये प्रेरणादायक विचार

1 minute read
चंद्रशेखर आजाद जयंती स्टेटस (1)

देश की आजादी की लड़ाई में करोड़ों लोग कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे। इन लोगों ने एक आधुनिक भारत का स्वप्न देखा था, आज ऐसे ही एक महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती है, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। बता दें कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा नामक स्थान पर हुआ था। चंद्रशेखर आजाद का कहना था, ‘मेरा नाम आजाद है, मेरे पिता का नाम स्वतंत्रता और मेरा घर जेल है’। चंद्रशेखर आजाद के क्रांतिकारी विचारों से प्रभावित होकर उस समय कई युवाओं ने देश की आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया था। इसलिए आइये चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शेयर करें (चंद्रशेखर आजाद जयंती स्टेटस) उनके ये प्रेरणादायक विचार।

चंद्रशेखर आजाद जयंती स्टेटस 

चंद्रशेखर आजाद जयंती पर इन स्टेटस को कर सकतें है शेयर : 

  • दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं और आजाद ही रहेंगे। (चंद्रशेखर जयंती की शुभकामनाएं)
  • यदि कोई युवा मातृभूमि की सेवा नहीं करता है, तो उसका जीवन व्यर्थ है। 
  • चिंगारी आजादी की सुलगती मेरे जिस्‍म में हैं, इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं, मौत जहां जन्नत हो यह बात मेरे वतन में है और कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है। 
  • मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता समानता और भाईचारा सिखाता है। – चंद्रशेखर जयंती की शुभकामनाएं। 
  • दूसरों से अपनी तुलना करने के बजाय, हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ करने और खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करें। सफलता खुद को चुनौती देने और बेहतर बनने के लिए प्रेरित करने से मिलती है।

यह भी पढ़ें : क्या आपको पता है कि चंद्रशेखर आजाद की जयंती कब है?

चंद्र शेखर आजाद के अनमोल विचार

चंद्र शेखर आजाद के अनमोल विचार यहाँ दिए गए हैं : 

  • मैं जीवन की अंतिम सांस तक देश के लिए लड़ता रहूंगा। 
  • मेरा यह छोटा सा संघर्ष ही कल के लिए महान बन जाएगा। 
  • सच्चा धर्म वही है जो स्वतंत्रता को परम मूल्य के रूप में स्थापित करें। 
  • दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद हैं, आजाद ही रहेंगे। 
  • अगर अभी भी तुम्हारा खून नहीं खौलता तो यह खून नहीं पानी है। 
  • ऐसी जवानी किसी काम की नहीं, जो मातृभूमि के काम न आ सके। 

सम्बंधित आर्टिकल्स 

चंद्रशेखर आजाद का जीवन परिचय चंद्रशेखर आजाद पर निबंध 
चंद्रशेखर आजाद के बारे में 20 लाइनचंद्रशेखर आज़ाद के प्रेरक विचार
चन्द्रशेखर आजाद शायरी

FAQs

चंद्रशेखर आजाद का दूसरा नाम क्या था?

चंद्रशेखर तिवारी।

चंद्रशेखर आजाद के पिता क्या काम करते थे?

उनके पिता सीताराम तिवारी नौकरी से रिटायर होकर 8 रुपये की मासिक तनख्वाह पर उद्यानों के सुपरिन्टेन्डेन्ट नियुक्त हुए थे।

चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु कौन से पार्क में हुई?

अल्फ्रेड पार्क।

चंद्रशेखर आजाद का जन्म कहाँ हुआ था?

उनका जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा नामक गाँव में हुआ था। 

चंद्रशेखर आजाद का पूरा नाम क्या है?

उनका मूल नाम चंद्रशेखर तिवारी था। 

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको चंद्रशेखर आजाद जयंती स्टेटस से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*