यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 7 फरवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज मनाया जाएगा E-Day
- हर वर्ष 7 फरवरी को ई-डे (E-Day 2025) मनाया जाता है। ई-डे गणितीय स्थिरांक e का जश्न मनाता है, जिसे यूलर की संख्या भी कहा जाता है। यह स्विस गणितज्ञ लियोनहार्ड यूलर (Leonhard Euler) के बारे में अधिक जानने का दिन भी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर लगाया प्रतिबंध
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (International Criminal Court-ICC) पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।
- बता दें कि ICC की ओर से गाजा में इजरायल के युद्ध अपराध की जांच के चलते अमेरिका ने ये कार्यवाई की है।
ऑस्ट्रेलिया की पार्लियामेंट ने सख्त घृणा- विरोधी अपराध कानून पारित किया
- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की पार्लियामेंट ने यहूदी विरोधी घटनाओं में वृद्धि से निपटने के लिए सख्त घृणा- विरोधी अपराध कानून पारित किया है। इसमें घृणा प्रदर्शित करने और आतंक अपराधों के लिए आवश्यक न्यूनतम दंड का प्रावधान शामिल है।
EPFO ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 5 करोड़ से अधिक दावों का निपटान किया
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-EPFO ने चालू वित्त वर्ष में अब तक पांच करोड़ से अधिक दावों का निपटान किया है। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में चार करोड़ 45 लाख दावों का निपटान किया गया था।
मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय की आज घोषणा करेगा RBI
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया-RBI अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय की 7 फरवरी को घोषणा करेगा।
USAID ने की घोषणा- प्रत्यक्ष रूप से नियुक्त सभी कर्मचारी प्रशासनिक अवकाश पर विश्वभर में भेजे जाएंगे
- हाल ही में अमरीकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) ने घोषणा की है कि प्रत्यक्ष रूप से नियुक्त सभी कर्मचारी विश्वभर में प्रशासनिक अवकाश पर भेजे जाएंगे।
- कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (Congressional Research Service) के आंकडों के अनुसार USAID के दस हजार से अधिक कर्मचारी हैं। इनमें से दो तिहाई हिस्सा साठ से अधिक देशों और क्षेत्रीय मिशनों में विदेशों में कार्यरत हैं।
कुमांऊ विश्वविद्यालय बनेगा आर्दश शिक्षा का केंद्र
- कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University) जल्द ही बहुविषयक शिक्षा और शोध विश्वविद्यालय के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा। केंद्र सरकार के सहयोग से इस विश्वविद्यालय को उन्नत मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
- बताना चाहेंगे नई शिक्षा नीति-NEP के तहत विश्वविद्यालय को मेरू यानी ‘‘मल्टी एजुकेशन रिसर्च यूनिवर्सिटी’’ के रूप में विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है।
जनवरी 2025 में श्रीलंका में रिकार्ड संख्या में पर्यटकों का हुआ आगमन
- श्रीलंका में जनवरी 2025 में रिकार्ड संख्या में पर्यटकों का आगमन हुआ है। श्रीलंका पर्यटन विकास प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ों में द्वीप राष्ट्र में दो लाख 52 हजार से अधिक पर्यटकों के आगमन की बात सामने आई है।
- बता दें कि पर्यटकों के आगमन का यह आंकड़ा कोविड महामारी से पहले के आंकड़ों से भी अधिक है।
‘विरासत योजना’ में विकसित होंगे नैनीताल के 60 गांव
- उत्तराखंड सरकार ‘विरासत योजना’ के तहत नैनीताल के 60 गांवों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी।
- राज्य सरकार के अनुसार इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और पलायन रुकेगा।
उत्तराखंड में नव निर्वाचित मेयर, पालिका अध्यक्ष व सभासदों का शपथ ग्रहण 7 फरवरी को होगा
- उत्तराखंड के सभी 100 निकायों, नगर पालिका, नगर पंचायत के निर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 7 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
खेल करंट अफेयर्स
चीन के हार्बिन में आज से शुरू होंगे 9वें एशियाई शीतकालीन खेल
- नौवें एशियाई शीतकालीन खेल 2025 शुक्रवार यानी 7 फरवरी को चीन के हार्बिन में शुरू होंगे और इस महीने की 14 तारीख तक चलेंगे।
- इन खेलों में भारत का 88 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा जिसमें 59 एथलीट और 29 टीम अधिकारी शामिल हैं।
पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया
- पुरुष क्रिकेट में, भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकट से हराया है।
यह भी पढ़ें – 7 फरवरी का इतिहास
7 फरवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. आगामी एयरो इंडिया शो (Aero India 2025) का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) पटना
(B) जयपुर
(C) बेंगलुरु
(D) चेन्नई
उत्तर- बेंगलुरु
2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं?
(A) जसप्रीत बुमराह
(B) मोहम्मद सिराज
(C) अक्षर पटेल
(D) रवींद्र जडेजा
उत्तर- रवींद्र जडेजा
3. आगामी दिल्ली इंटरनेशनल लेदर एक्सपो 2025 का आयोजन कहां किया जाएगा?
(A) यशोभूमि
(B) राजा गार्डन
(C) द्वारका
(D) नवादा
उत्तर- यशोभूमि
4. चिप डिजाइन में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(A) लखनऊ
(B) नोएडा
(C) चंडीगढ़
(D) अहमदाबाद
उत्तर- नोएडा
5. 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) फरीदाबाद
(B) वाराणसी
(C) नई दिल्ली
(D) अजमेर
उत्तर- फरीदाबाद
संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 7 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।