यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 6 फरवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज मनाया जाएगा महिला जननांग विकृति के प्रति शून्य सहनशीलता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
- हर वर्ष 6 फरवरी को दुनियाभर में ‘महिला जननांग विकृति के प्रति शून्य सहनशीलता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day of Zero Tolerance for Female Genital Mutilation 2025) मनाया जाता है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में औसत 60.42 प्रतिशत हुआ मतदान
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार 5 फरवरी को लगभग 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। बताना चाहेंगे चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।
एयरो इंडिया शो 10 फरवरी से 14 फरवरी तक बेंगलुरु में होगा आयोजित
- एयरो इंडिया शो (Aero India 2025) 10 फरवरी से 14 फरवरी तक बेंगलुरु में होगा। इसमें एक बार फिर सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के करतब देखने को मिलेंगे।
- बताना चाहेंगे वर्ष 1996 में स्थापित, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम 9 विमानों वाली अपनी तरह की एकमात्र टीम है। इस टीम ने अब तक देश और विदेश में 700 बार प्रदर्शन किया है।
रहीम अल-हुसैनी इस्माइली मुसलमानों के नए धार्मिक लीडर होंगे
- पुर्तगाल में प्रिंस रहीम अल-हुसैनी (Rahim Al-Hussaini) को उनके पिता की मृत्यु के बाद इस्माइली मुसलमानों के आध्यात्मिक नेता आगा खान के रूप में नामित किया गया है। 53 वर्षीय प्रिंस रहीम दुनिया के इस्माइली मुसलमानों के 50वें वंशानुगत इमाम बन गए हैं।
अमरीका में ट्रांसजेंडर खिलाड़ी महिला वर्ग के खेलों में नहीं ले सकेंगी हिस्सा
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसे कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत पुरुषों को महिला वर्ग के खेलों से दूर रखा जाएगा और ट्रांसजेंडर महिलाओं तथा लड़कियों को भी महिला वर्ग के खेलों में भाग लेने से रोका जाएगा।
- इस आदेश पर 5 फरवरी को अमरीका में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगे 233 वॉटर एटीएम
- महाकुंभ मेला (Maha Kumbh 2025) क्षेत्र में 233 वॉटर एटीएम स्थापित किए गए हैं, जो 24 घंटे बिना किसी बाधा के कार्यरत हैं। इन वॉटर एटीएम के माध्यम से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु शुद्ध आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) जल प्राप्त कर रहे हैं।
IICA और CMAI ने डीकार्बोनाइजेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (IICA) और कार्बन मार्केट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI) ने नई दिल्ली में भारत के कार्बन बाजारों को मजबूत करने और डीकार्बोनाइजेशन प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
वयोवृद्ध समाचार-वाचक वेंकटरमण का 102 वर्ष की आयु में हुआ निधन
- आकाशवाणी के वयोवृद्ध समाचार-वाचक ‘वेंकटरमण’ का 102 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया हैं।
- बताना चाहेंगे श्री वेंकटरामन ने 15 अगस्त, 1947 की सुबह आकाशवाणी दिल्ली से भारत की स्वतंत्रता के समाचार को प्रसारित किया था।
नामची शहर के ‘पीएमश्री गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल’ को मिला ग्रीन स्कूल रेटिंग पुरस्कार
- सिक्किम में नामची शहर के पीएम श्री गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को ग्रीन स्कूल रेटिंग का पुरस्कार दिया गया है। बता दें कि नई दिल्ली में विज्ञान और पर्यावरण केंद्र-CSE ने ग्रीन कार्निवल और ग्रीन स्कूल पुरस्कार समारोह 2025 का आयोजन किया था।
- विज्ञान और पर्यावरण केंद्र के अनुसार दस हजार से अधिक स्कूलों ने इस उत्सव में भाग लिया, जिनमें से केवल डेढ़ सौ स्कूलों को ग्रीन स्कूल की रेटिंग दी गई है।
कोलंबो में आज से होगा भारत रंग महोत्सव का आयोजन
- भारतीय अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव (Bharat Rang Mahotsav 2025) के रजत जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय-NSD द्वारा आयोजित यह महोत्सव पहली बार आयोजित हो रहा है। ये महोत्स्व इस वर्ष 28 जनवरी से 16 फरवरी तक भारत, श्रीलंका और नेपाल के 13 शहरों में आयोजित किया जा रहा है।
- भारतीय अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव का विषय हैं “एक अभिव्यक्ति, सर्वोच्च सृजन”। इस महोत्सव में रूस, इटली और स्पेन सहित 9 देशों की 200 से अधिक प्रस्तुतियाँ दिखाई जाएँगी।
- वहीं कोलंबो की सूची में हिंदी में ताजमहल का टेंडर और बाबूजी के साथ-साथ सिंहल नाटक रोमियो और जूलियट तथा सिंधु किरिली-2 शामिल हैं।
- बताना चाहेंगे NSD की भी 22 सदस्यीय टीम कोलंबो में महोत्सव के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।
अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
अल्जीरियाई सेना प्रमुख ‘जनरल सईद चानेग्रिहा’ का 6 से 12 फरवरी तक भारत दौरा
- अल्जीरियाई सेना के चीफ आफ स्टॉफ एवं राष्ट्रीय रक्षामंत्री के प्रतिनिधि मंत्री जनरल सईद चानेग्रिहा 06 से 12 फरवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।
- वे बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक करेंगे।
महामहिम प्रिंस करीम आगा खान IV का हुआ निधन
- पैगंबर मोहम्मद के वंशज करीम आगा खान (Karim Aga Khan) का पुर्तगाल में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस भारत की चार दिन की यात्रा पर
- ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस (Giorgos Gerapetritis) भारत की चार दिन की यात्रा पर 5 फरवरी को नई दिल्ली पहुंच गए हैं। इस दौरान वे विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ बैठक करेंगे।
खेल करंट अफेयर्स
आज खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला का पहला मैच
- पुरुष क्रिकेट में, भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट श्रृंखला का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
Mumbai Open में प्रार्थना थोम्बरे और एरियन हार्टोनो की जोड़ी का सामना नाओ हिबिनो और ओक्साना कलाश्निकोवा से होगा
- मुंबई ओपन टेनिस (Mumbai Open 2025) के महिला डबल्स क्वार्टर फाइनल में 6 फरवरी को भारत की प्रार्थना थोम्बरे और नीदरलैंड्स की एरियन हार्टोनो की जोड़ी का सामना जापान की नाओ हिबिनो और जॉर्जिया की ओक्साना कलाश्निकोवा की जोड़ी के साथ होगा।
ISL फुटबॉल में आज एफसी गोवा का सामना ओडिशा एफसी से होगा
- इंडियन सुपर लीग-ISL फुटबॉल में, 06 फरवरी को गोवा में एफसी गोवा का सामना ओडिशा एफसी से होगा। यह मैच शाम 07:30 बजे शुरू होगा।
आज होगा विश्व टेबल टेनिस सिंगापुर स्मैश के क्वार्टर फाइनल का मैच
- विश्व टेबल टेनिस सिंगापुर स्मैश के क्वार्टर फाइनल में 6 फरवरी को भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त पुरुष डबल्स जोड़ी मानव ठक्कर और मानुष शाह का सामना चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी जोड़ी फ्लोरियन बौरासौड और एस्टेबन डॉर से होगा।
- यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
यह भी पढ़ें – 6 फरवरी का इतिहास
6 फरवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. 8वें ग्लोबल बंगाल व्यापार सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है?
(A) आनंद बोस
(B) ममता बनर्जी
(C) अमित शाह
(D) बाबुल सुप्रियो
उत्तर- ममता बनर्जी
2. हाल ही में भारतीय उच्चायोग ने कहाँ भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग-ITEC दिवस मनाया है?
(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) कंबोडिया
(D) मलेशिया
उत्तर- श्रीलंका
3. नोएडा में चिप डिजाइन में NIELIT उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किसने किया है?
(A) योगी आदित्यनाथ
(B) आरिफ़ मोहम्मद ख़ान
(C) एस. कृष्णन
(D) सुरेश कुमार खन्ना
उत्तर- एस. कृष्णन
4. हाल ही में रूस ने किस देश में अपनी ओरेशनिक मिसाइल प्रणाली तैनात करने का निश्चय किया है?
(A) बेलारूस
(B) क्यूबा
(C) यूक्रेन
(D) फिलीपींस
उत्तर- बेलारूस
5. हाइब्रिड मोड में वॉटरशेड यात्रा का शुभारंभ किसने किया है?
(A) जयंत चौधरी
(B) पीयूष गोयल
(C) शिवराज सिंह चौहान
(D) मनीष सिसोदिया
उत्तर- शिवराज सिंह चौहान
संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 6 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।