यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 07 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 07 दिसंबर को भारत में ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ (Armed Forces Flag Day 2024) मनाया जाता है। यह दिन भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, बलिदान और उनके परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, इस दिन को विशेष रूप से सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 07 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 215 दर्ज किया गया है।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 07 दिसंबर को ओडिशा में तीन रेल लाइनों की आधारशिला रखेंगी। इनमें बांगड़ीपोसी से गौमाहीसानी, बड़मपहाड़ से केंदूझारगढ़ और बुडामोरा से चाकुलिया रेल लाइनें शामिल हैं।
- वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ (RBI) दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की तुलना में सबसे ज्यादा सोना खरीदने वाला बैंक बना है। बता दें कि अक्टूबर, 2024 में दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने 60 टन सोना खरीदा, जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 27 टन सोना खरीदने के साथ सबसे आगे रहा। इसके साथ ही देश का स्वर्ण भंडार बढ़कर 882 टन पहुंच गया है, जिसमें से 510 टन सोना देश में ही मौजूद है।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा देश में टीबी मामलों और मृत्यु दर की चुनौतियों से निपटने के लिए 7 दिसंबर को हरियाणा के पंचकूला में ‘100 दिवसीय गहन अभियान’ (100-Day Campaign) का शुभारंभ करेंगे। टीबी मामलों का पता लगाने, निदान में तेजी लाने और उपचार के परिणामों में सुधार लाने के लिए यह पहल 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 347 जिलों में लागू की जाएगी।
- ‘स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय’ के स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार देश में लिंगानुपात (SRB) 2014-15 में 918 से बढ़कर 2023-24 में 930 हो गया है।
- भारत, ‘संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ नियंत्रण आयोग’ के 68वें सत्र की अध्यक्षता करेगा। आस्ट्रिया की राजधानी वियना में, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि शंभु कुमारन ने 06 दिसंबर को आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाला है। बता दें कि यह पहली बार है जब भारत को संयुक्त राष्ट्र की इस महत्वपूर्ण संस्था की अध्यक्षता के लिए नामित किया गया है।
- भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1 अरब 51 करोड़ डॉलर बढ़कर 658 अरब 9 करोड़ डॉलर हो गया है। यह बढोत्तरी खासकर विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में वृद्धि के कारण हुई है जो अब 568 अरब 85 करोड़ डॉलर हो गई है।
- ‘चौथी मेकांग गंगा धम्मयात्रा’ 06 दिसंबर को थाईलैंड से दिल्ली पहुंची है। इसमें बौद्ध शिक्षाविद्, पूर्व नौकरशाह और प्रबुद्ध नागरिक शामिल हैं। इस यात्रा का उद्देश्य मेकांग और गंगा सभ्यताओं के बीच के संबंधों को प्रगाढ करना, संघर्ष से बचने और पर्यावरण के प्रति जागरुकता के लिए धम्म संदेश को बढ़ावा देना है। इस यात्रा का नेतृत्व बोधगया संस्थान के महासचिव डॉ. सुपाचाई विराफुचोंग कर रहे हैं।
- गृह मंत्रालय ने ‘चक्रवात फेंजल’ (Cyclone Fanjal) से प्रभावित तमिलनाडु को राज्य आपदा राहत कोष से 944 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि जारी करने की मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें – 1995 में आज ही के दिन भारत ने किया था संचार उपग्रह इनसेट- 2सी का प्रक्षेपण
10 करंट अफेयर्स
यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:-
- प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 07 दिसंबर को अहमदाबाद में ‘बोचासंन्यासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था’ (BAPS) के स्वर्णजयंती समारोह को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में एक लाख बाप्स स्वयंसेवियों को सम्मानित किया जाएगा।
- जूनियर महिला एशिया हॉकी कप 07 दिसंबर से ओमान की राजधानी मस्कट में शुरू हो रही है। बता दें कि टूर्नामेंट में दस टीमों को दो पूल में बांटा गया है। पूल-A में भारत, चीन, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश हैं। जबकि पूल-B में दक्षिण कोरिया, जापान, चीनी-ताइपे, हांगकांग और श्रीलंका शामिल हैं।
- दुबई में, अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 08 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा।
- हाल ही में रूस के हस्तक्षेप के सबूत का हवाला देकर रोमानिया की शीर्ष अदालत ने राष्ट्रपति चुनाव दोबारा कराने का आदेश दिया है।
- विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर 07 दिसंबर को कतर में ‘दोहा फोरम’ में भाग लेंगे। इस वर्ष के दोहा फोरम का विषय है- अनिवार्य नवोन्मेष।
- मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल पंचमढ़ी का होटल ‘एमपीटी अमलतास’ (MPT Amaltas) राज्य का ऐसा पहला होटल बन गया है जो पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 06 दिसंबर को इसका उद्घाटन किया है।
- ‘महाराष्ट्र विधानसभा’ का तीन दिन का विशेष सत्र 07 नवंबर से मुंबई में शुरू हो रहा है। इसमें नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा।
- ‘इंडियन सुपर लीग फुटबॉल’ में, आज 07 दिसंबर को चेन्नई में, चेन्नइयन फुटबॉल क्लब का सामना ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब से होगा। यह मैच शाम पांच बजे से खेला जाएगा।
- ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ का 7वां संस्करण 11 दिसंबर, 2024 को देशभर के 51 केंद्रों पर शुरू होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
- अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम तथा दलित भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल 07 दिसंबर, 2024 को नई दिल्ली में हाशिए के समुदायों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे।
07 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 कहाँ शुरू हुई है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) बहरीन
(D) अफगानिस्तान
उत्तर- बहरीन
2. कृष्णवेणी संगीत नीरजनम का दूसरा संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) विजयवाड़ा
(B) हैदराबाद
(C) तिरुवनंतपुरम
(D) अमरावती
उत्तर- विजयवाड़ा
3. अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024 कहाँ शुरू हुआ है?
(A) कोलकाता
(B) गुवाहाटी
(C) चेन्नई
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
4. भारत सरकार और ADB ने किस राज्य में जलवायु अनुकूल जल संचयन परियोजना के लिए 50 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) नागालैंड
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- मेघालय
5. साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित ‘पुस्तकायन’ पुस्तक मेले का तीसरा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?
(A) वाराणसी
(B) उज्जैन
(C) गांधीनगर
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 07 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।