यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 01 जनवरी के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
01 जनवरी 2024 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) ने ‘साउथ कोरिया’ देश के साथ मुक्त व्यापार समझौता किया है।
- हाल ही में वाइस एडमिरल ‘वी श्रीनिवास’ ने दक्षिणी नौसेना कमान के 30वें फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (FOCINC) के रूप में पदभार संभाला है।
- हाल ही में नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ‘अरविंद पनगढ़िया’ को 16वें वित्त आयोग का चेयरमैन बनाया गया है।
- हाल ही में मिर्जापुर की स्माइल ‘पिंकी’ को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
- हाल ही में ‘उल्फा गुट’ और असम राज्य सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ है।
- हाल ही में केंद्र सरकार ने ओमान और चीन देश से आने वाले जिप्सम बोर्ड व टाइल्स पर ‘एंटी डंपिंग ड्यूटी’ (Anti-dumping duty) लगा दी है।
- हाल ही में ‘जस्टिस संजीव खन्ना’ को राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में ’82वें भारतीय इतिहास कांग्रेस’ का आयोजन तेलंगाना राज्य में किया गया है।
- हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ में ब्याजदर को बढ़ाकर 8.2 % कर दिया है।
- हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने ‘लद्दाख’ की सड़कों के लिए 1170.16 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
- हाल ही में ‘झारखंड’ राज्य सरकार ने आदिवासियों और दलितों के लिए वृद्धावस्था पेंशन की आयु घटाकर 50 वर्ष कर दी हैं।
- हाल ही में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘अनीश दयाल सिंह’ को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE में 14 फरवरी, 2024 को ‘BAPS हिंदू मंदिर’ का उद्घाटन करेंगे।
- हाल ही में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ‘जेवियर माइली’ ने BRICS में शामिल होने के निमंत्रण को अस्वीकृत किया है।
- हाल ही में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘रश्मि शुक्ला’ को महाराष्ट्र पुलिस का नया महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें – 1880 में आज ही के दिन भारत में हुई थी मनी आर्डर प्रणाली की शुरुआत
01 जनवरी 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में कौनसा देश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा वैश्विक इस्पात उत्पादक देश बना है?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) भारत
उतर- (D) भारत
2. हाल ही में उपराष्ट्रपति ‘जगदीप धनखड़’ को किस विश्वविद्यालय का पदेन चांसलर नियुक्त किया गया है?
(A) उस्मानिया विश्वविद्यालय
(B) पांडिचेरी विश्वविद्यालय
(C) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(D) त्रिपुरा विश्वविद्यालय
उतर- (B) पांडिचेरी विश्वविद्यालय
3. हाल ही में ‘हुंडई मोटर इंडिया’ ने किस भारतीय अभिनेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(A) अनुष्का शर्मा
(B) कृति सेनन
(C) दीपिका पादुकोण
(D) कैटरीना कैफ
उतर- (C) दीपिका पादुकोण
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई ‘आरोग्यश्री योजना’ लॉन्च की है?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तेलंगाना
उतर- (D) आंध्र प्रदेश
5. हाल ही में भारत के पहले ‘पनडुब्बी पर्यटन’ का अनावरण किस राज्य में किया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) गोवा
उतर-(C) गुजरात
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।