Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 December): स्कूल असेंबली के लिए 6 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi 6 December 2024 (1) (1)

Today School Assembly News Headlines in Hindi 6 December 2024: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 December) जानेंगे।

आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (6 December)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (6 December) इस प्रकार हैंः

  1. भारतीय स्पेश एजेंसी इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में प्रोबा-3 अंतरिक्ष यान को अत्यधिक अण्डाकार कक्षा में ले जाने वाले पीएसएलवी सी-59 प्रक्षेपण यान को प्रक्षेपित किया। यह श्रीहरिकोटा रेंज के स्पेसपोर्ट में पहले लॉन्च पैड से 16.04 बजे प्रक्षेपित हुआ। प्रक्षेपण के बाद इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि पीएसएलवी-सी59 ने सफलतापूर्वक आसमान में उड़ान भरी है जो यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के ग्राउंडब्रेकिंग प्रोबा-3 उपग्रहों को तैनात करने के लिए इसरो की तकनीकी विशेषज्ञता के साथ न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के नेतृत्व में एक वैश्विक मिशन की शुरुआत को चिह्नित करता है।
  2. राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक 2024 पर चर्चा फिर से शुरू हुई। लोकसभा इस साल मानसून सत्र में विधेयक पारित कर चुकी है।
  3. सरकार ने कहा कि डेटा की लागत मार्च 2014 में 269 रुपये प्रति जीबी से घटकर जून 2024 में 8 रुपये 31 पैसे प्रति जीबी हो गई है। संचार राज्य मंत्री पेम्मासनी चंद्रशेखर ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों में दूरसंचार क्षेत्र में कई सुधार किए हैं और इससे काफी बदलाव आया है।
  4. विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार दूरदर्शी नेता डॉ. भीम राव अंबेडकर के मूल्यों और नैतिकता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और वंचितों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्प है।
  5. सरकार ने कहा है कि उसका लक्ष्य कम से कम 3 किलोमीटर के क्षेत्र में एक डाकघर खोलना है। संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने राज्यसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में 10 हजार 500 से अधिक नए डाकघर बनाए गए हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं।
  6. सरकार ने तकनीकी वस्त्रों के क्षेत्र में दो स्टार्ट-अप को मंजूरी दी है, जिनमें से प्रत्येक को तकनीकी वस्त्रों में महत्वाकांक्षी अन्वेषकों के लिए अनुसंधान और उद्यमिता के लिए अनुदान (ग्रेट) योजना के तहत लगभग 50 लाख का अनुदान दिया गया है।
  7. भारत ने कहा कि फिलिस्तीन के प्रति उसकी नीति लंबे समय से चली आ रही है और उसने हमेशा सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य फिलिस्तीन राज्य की स्थापना की दिशा में बातचीत के जरिए दो-राज्य समाधान का समर्थन किया है, जो इजरायल के साथ शांति से रह सके।
  8. नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा है कि देश भर में 157 हवाई अड्डे चालू हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में केवल 74 हवाई अड्डे चालू थे। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और रानी जेटसन पेमा वांगचुक भारत की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। 
  9. विदेश मंत्री एस जयशंकर और कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल याह्या ने विदेश मंत्रियों के स्तर पर एक संयुक्त सहयोग आयोग (जेसीसी) की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया है कि कुवैत की जीसीसी की मौजूदा अध्यक्षता के तहत भारत और खाड़ी सहयोग परिषद के बीच घनिष्ठ सहयोग और मजबूत होगा। 
  11. सरकार ने कहा है कि देश में बालिकाओं के जन्म के समय लिंगानुपात 2014-15 में 918 से बढ़कर 2023-24 में 930 हो गया है। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही।
  12. राष्ट्रपति मुर्मू ने गोपबंधु आयुर्वेद महाविद्यालय के दौरे के दौरान आयुर्वेद में उन्नत शोध का आह्वान किया।
  13. उत्तर प्रदेश ने किसानों की शिकायतों के समाधान के लिए एक विशेष पैनल बनाया।
  14. पीएम मोदी ने राष्ट्र की सुरक्षा में नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
  15. नामीबिया ने नेटुम्बो नंदी-नदैतवा को अपनी पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना।
  16. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में दो स्तर शुरू करने की योजना बना रहा है।
  17. कोलकाता को नवीनतम नेचर इंडेक्स रैंकिंग में भारत की विज्ञान राजधानी के रूप में मान्यता मिली।
  18. एक सप्ताह से अधिक समय से दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब रही है, जिसका AQI 329 है।
  19. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के अनुसार, भारत वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार बनकर उभरा है।
  20. डोनाॅल्ड ट्रंप ने डॉलर व्यापार प्रतिस्थापन उपायों के बारे में ब्रिक्स देशों को 100 प्रतिशत टैरिफ चेतावनी जारी की।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • NTA SWAYAM July 2024 Admit Card Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने SWAYAM जुलाई 2024 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जो 7, 8, 14 और 15 दिसंबर, 2024 को आयोजित होने वाली हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है वे अपने SWAYAM जुलाई 2024 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट – exam.nta.ac.in/swayam से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • CAT 2024 Answer Key: कॉमन एडमिशन टेस्ट या CAT 2024 प्रोविजनल आंसर की चैलेंज विंडो 5 दिसंबर 2024 को रात 11:55 बजे बंद हो गई है।
  • AIIMS INI CET 2025 Mock-Up Round Choice Filling: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET) जनवरी 2025 के लिए ऑनलाइन सीट आवंटन कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिन लोगों ने INI CET जनवरी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
  • RRB ALP Answer Key 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने सहायक लोको पायलट भर्ती परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी की है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों से आरआरबी एएलपी प्रोविजनल आंसर-की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Supreme Court of India Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (एससीआई) ने कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) (ग्रुप-ए राजपत्रित पद), पर्सनल असिस्टेंट (ग्रुप बी, गैर-राजपत्रित पद) और सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार एससीआई की आधिकारिक वेबसाइट issci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि पंजीकरण प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हुई थी और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
  • IBPS Specialist Officer Prelims Results Out: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) प्रारंभिक परीक्षा 2024 में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
  • दिल्ली विश्वविद्यालय ने बीए (ऑनर्स), बीए प्रोग्राम और बीकॉम जैसे कार्यक्रमों के लिए डीयू एसओएल परीक्षा तिथि पत्र 2025 जारी कर दिया है। छात्र अब अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट exam.du.ac.in से पीडीएफ प्रारूप में समय सारिणी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पुष्टि की है कि सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड और वैध आईडी प्रूफ ले जाना होगा और हॉल में प्रवेश करने से पहले अनिवार्य तलाशी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (आईआईटी) रुड़की प्लेसमेंट सीजन की शानदार शुरुआत हुई है। तीन दिनों में छात्रों ने चार अंतरराष्ट्रीय नौकरी के प्रस्ताव और 603 घरेलू प्लेसमेंट हासिल किए हैं। 
  • कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा एसएससी सीएचटी 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। संयुक्त हिंदी अनुवादक (सीएचटी) भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा जल्द ही बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। BPSC 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (70वीं CCE प्रारंभिक) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसे bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 13 और 14 दिसंबर 2024 को होने वाली है।
  • मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, अहमदाबाद (MICA) द्वारा चरण 1 के लिए MICAT 2025 एडमिट कार्ड आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने MICAT चरण 1 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके आधिकारिक वेबसाइट mica.ac.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मान्यता प्राप्त ओलंपियाड सहित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए 2025 में विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। 2018 में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य छात्रों को अकादमिक और पाठ्येतर उत्कृष्टता के बीच संतुलन बनाने में सहायता करना है।

यह भी पढ़ें-Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 December): स्कूल असेंबली के लिए 5 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवाएं सीमित गति से चल रही हैं, क्योंकि मेट्रो के सिग्नलिंग केबल चोरी होने और क्षतिग्रस्त होने की खबर है। 
  • राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के चेयरमैन शाजी कृष्णन ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से उनके उंडावल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। उन्होंने राज्य में कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। 
  • झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। राज्यपाल संतोष कुमार 12.30 बजे रांची के राजभवन में आयोजित एक समारोह में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। 
  • सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पाकिस्तान से लगी पंजाब सीमा पर चार स्थानों पर तस्करी के तीन प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल किया और तीन भारतीय तस्करों को पकड़ा, 5 किलोग्राम से अधिक हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया। 
  • कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा है कि सरकार किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है और उनके लिए दरवाजे खुले हैं।

स्कूल असेंबली के लिए साइंस एंड टेक्नोलाॅजी समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Science and Technology in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए साइंस एंड टेक्नोलाॅजी समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैं-

  • हिंद महासागर अध्ययन से पता चला है कि बंगाल की खाड़ी एकमैन के पवन-संचालन धारा सिद्धांत को चुनौती देती है।
  • PhonePe ने डेंगू और मलेरिया जैसी वेक्टर-जनित और वायु-जनित बीमारियों को लक्षित करते हुए एक बीमा योजना शुरू की है।
  • स्विगी ने इंस्टामार्ट ऑर्डर के लिए डिलीवरी शुल्क बढ़ाने की योजना बनाई है।
  • स्विगी के सीईओ ने त्वरित वाणिज्य बाजार में चयनात्मक डेटा शेयरिंग की आलोचना की।
  • भौतिक विज्ञानी ने खुलासा किया है कि रहस्यमयी ब्लैक होल चिन्हों की कोर गायब हो सकती है।
  • Apple ने स्मार्ट घरों को लक्षित किया: डिस्प्ले से लैस होमपॉड 2025 में लॉन्च होने वाला है, स्मार्ट IP कैमरा 2026 में आने की उम्मीद है।
  • Google का AI वीडियो जनरेटर Veo अब Google Vertex पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- School Assembly News Headlines: 6 December 2024

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • श्रीलंका की सरकार 2025 के पहले चार महीनों के लिए सार्वजनिक व्यय सुनिश्चित करने के लिए संसद में वोट ऑन अकाउंट पेश करेगी।
  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) के पूर्व आयुक्त पॉल एटकिंस को एजेंसी का अध्यक्ष नामित किया है।
  • जीसीसी के लिए सांख्यिकी केंद्र (जीसीसी-स्टेट) की हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार यूएई ने नई अर्थव्यवस्था में खुद को वैश्विक नेता के रूप में स्थापित किया है। यह रिपोर्ट देश के 53वें ईद अल एतिहाद (राष्ट्रीय दिवस) के उपलक्ष्य में जारी की गई है।
  • केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एमपी चौधरी ने सऊदी अरब के रियाद में आयोजित जकात, कर और सीमा शुल्क प्राधिकरण (जेडएटीसीए) सम्मेलन 2024 में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • अरब समन्वय समूह (एसीजी) ने 2030 तक भूमि क्षरण, मरुस्थलीकरण और सूखे से लड़ने के लिए 10 बिलियन डॉलर तक की प्रतिबद्धता जताई है। यह घोषणा सऊदी अरब के रियाद में मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के सीओपी16 सम्मेलन के दौरान की गई।
  • फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर की सरकार ने नेशनल असेंबली में विश्वास मत खो दिया है, जिसके कारण उन्हें अपने कार्यकाल के केवल तीन महीने बाद ही पद से हटा दिया गया।
  • दक्षिण कोरिया में विपक्षी गठबंधन के सांसदों ने संसद में राष्ट्रपति यूं सुक योल के खिलाफ महाभियोग चलाने का प्रस्ताव रखा, क्योंकि उन्होंने मार्शल लॉ लागू कर दिया था, जिसके कारण हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए थे।
  • चार्ल्स कुशनर को अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा फ्रांस में राजदूत के रूप में नामित किया गया है।
  • बांग्लादेश में व्यापार जगत के नेताओं ने कानून और व्यवस्था की समस्याओं के कारण आर्थिक तनाव की चेतावनी दी।
  • भारत विकासशील देशों का समर्थन करने के लिए वैश्विक वित्तीय सुधारों पर जोर दे रहा है।
  • जसलीन कौर ने अपनी ‘ऑल्टर-अल्टर’ प्रदर्शनी के लिए टर्नर पुरस्कार जीता।
  • दक्षिण कोरियाई सांसदों ने मार्शल लॉ की घोषणा के बाद राष्ट्रपति यून पर महाभियोग चलाने की मांग की।
  • नेटुम्बो नंदी-नदैतवा नामीबिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं।
  • दक्षिण कोरियाई सांसदों ने मार्शल लॉ के इर्द-गिर्द मची अराजकता के बीच राष्ट्रपति यून के खिलाफ महाभियोग चलाने की मांग की है।
  • ओली और उनके चीनी समकक्ष ली कियांग के बीच बैठक के तुरंत बाद एमओयू का आदान-प्रदान किया गया।
  • अविश्वास मत ने फ्रांस को एक नए राजनीतिक संकट में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें- Current Affairs in Hindi 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • शतरंज में भारत के डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन ने सिंगापुर में FIDE विश्व चैम्पियनशिप 2024 के आठवें दौर में ड्रॉ खेला। 
  • अंडर-19 एशिया कप में भारत ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ आखिरी ग्रुप ए वनडे मैच 10 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी राज मनचंदा के निधन पर शोक व्यक्त किया।
  • पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप के फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।
  • विश्व शतरंज चैंपियनशिप: गेम 8 में गुकेश और डिंग लिरेन की भिड़ंत होगी।
  • एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप बी मैच में भारत का सामना ईरान से होगा।
  • पुरुष जूनियर एशिया कप: भारत ने मलेशिया पर 3-1 से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह पक्की की।
  • एशियाई ईस्पोर्ट्स गेम्स में भारत के पवन काम्पेली ने ई-फुटबॉल में पदक जीता। 
  • इंडियन सुपर लीग में मोहम्मडन एससी को जमशेदपुर एफसी ने हराया।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

6 दिसंबर के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2008 में आज ही के दिन भारत व चीन की सेनाओं के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास एक्सरसाइज हैंड इन हैंड कर्नाटक के बेलगांव में शुरू हुआ था।
  • 2008 में 6 दिसंबर के दिन ही केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेट में एक प्रतिशत की कटौती की थी।
  • 1998 में आज ही के दिन बैंकॉक में 13वें एशियाई खेलों की शुरुआत हुई थी। 
  • 1997 में 6 दिसंबर के दिन ही क्योटो (जापान) में अंतरराष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन की शुरआत हुई थी। 
  • 1926 में आज ही के दिन फिराक गोरखपुरी अपने साहित्यिक जीवन के शुरुआती समय में ब्रिटिश सरकार के राजनीतिक बंदी बनाए गए थे।
  • 1907 में आज ही के दिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित डकैती की पहली घटना चिंगरीपोटा रेलवे स्टेशन पर हुई थी।
  • 1896 में आज ही के दिन मध्य प्रदेश के प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्त्ता बृजलाल वियाणी का जन्म हुआ था।
  • 1732 में 6 दिसंबर के दिन ही ईस्ट इंडिया कंपनी के पहले गर्वनर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स का जन्म हुआ था।
  • 2015 में आज ही के दिन प्रसिद्ध भारतीय चरित्र अभिनेता राम मोहन का निधन हुआ था।
  • 1956 में 6 दिसंबर के दिन ही डाॅ. भीमराव आंबेडकर का निधन हुआ था।
Today School Assembly News Headlines in Hindi 6 December 2024 (2)

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

कर्मों की ऊंगली पकड़कर ही मानव निज कर्तव्यपथ पर चलना सीखता है।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (6 December) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*