IIT धारवाड़ में इतना रहा पिछले 3 वर्षों का प्लेसमेंट, जानें किन कंपनियों ने स्टूडेंट्स पर बरसाया पैसा

1 minute read
IIT Dharwad me placement aur top recruiters

2016 में आईआईटी धारवाड़ में अपना अकादमिक सेशन शुरू किया था। तब से इस संस्थान ने तीन बैचों – 2017, 2018 और 2019 के लिए तीन प्लेसमेंट सीज़न में रिकॉर्ड कायम किए हैं। वहीं इन तीन सीज़न के दौरान, इस संस्थान ने प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या में कुछ बढ़ोतरी और कमी देखी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के आंकड़ों के अनुसार प्लेसमेंट में भाग लेने वाले छात्रों की कुल संख्या 2017 बैच में 114 से बढ़कर 2018 बैच में 119 और फिर 2019 बैच में 129 हो गई।

ऐसे रहे स्टैट्स

हालाँकि, हाल के सीज़न में रेगुलेटेड छात्रों की संख्या और कुल प्रस्तावों की संख्या में गिरावट आई है। ऑफर की कुल संख्या 2017 बैच में 58 से बढ़कर 2018 बैच में 126 हो गई, लेकिन फिर 2019 बैच में भारी गिरावट के साथ 85 हो गई। इसी तरह, कुल रेगुलेटेड छात्रों की संख्या 2017 बैच में 51 से बढ़कर 2018 बैच में 91 हो गई है, जो 2019 बैच में घटकर 77 हो गई है।

सालाना औसत वेतन भी 2017 बैच में INR 13.5 लाख प्रति वर्ष से बढ़कर INR 16.48 लाख प्रति वर्ष हो गया, लेकिन हाल के प्लेसमेंट सीज़न में थोड़ा कम होकर INR 16 लाख प्रति वर्ष हो गया।

यह कोर्सेज किए गए ऐड

अकादमिक ईयर 2016-2017 के लिए, संस्थान ने तीन ब्रांचेज – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्सेज की पेशकश की। IIT धारवाड़ ने 2021 में इंजीनियरिंग फिजिक्स की शुरुआत की, और फिर चार एडिशनल कोर्सेज जोड़े, जिसमें केमिकल और बायोकेमिकल इंजीनियरिंग, मैथ्स और कंप्यूटिंग, सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, और इंटरडिसिप्लिनरी साइंस शामिल हैं।

IIT धारवाड़ में प्लेसमेंट देने वाले टॉप रिक्रूटर्स

IIT धारवाड़ में प्लेसमेंट देने वाले टॉप रिक्रूटर्स के नाम इस प्रकार हैं:

  1. Cred
  2. Paytm
  3. Air Asia
  4. LG
  5. Jio
  6. IBM
  7. Makemytrip
  8. Arista
  9. KPMG
  10. Genpact

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*