TNEA Exam Date 2024: 6 जून तक करें रजिस्ट्रेशन, जुलाई में होगा एग्जाम

1 minute read
TNEA Exam Date 2024

TNEA Exam Date 2024 जुलाई में आयोजित की जा सकती है। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। TNEA एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जून तक की जा सकती है जो 6 मई से शुरू हुई है। एग्जाम रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। TNEA की फुलफॉर्म तमिल नाडु इंजीनियरिंग एडमिशंस होती है।

TNEA Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
TNEA रजिस्ट्रेशन शुरू6 मई 2024
TNEA रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट6 जून 2024
रैंडम नंबर असाइनिंग12 जून 2024
TNEA Exam Date 2024जुलाई 2024
TNEA रैंक लिस्ट10 जुलाई 2024
ग्रीवेंस अड्रेस 11 जुलाई से 20 जुलाई 2024
स्पेशल TNEA काउंसलिंग (रिज़्वड केटेगरी छात्रों के लिए)सूचित किया जाएगा
TNEA जनरल काउंसलिंगसूचित किया जाएगा
सप्लीमेंटरी TNEA काउंसलिंग (ऑनलाइन) सूचित किया जाएगा
SCA से SC काउंसलिंग (ऑनलाइन)सूचित किया जाएगा
TNEA काउंसलिंग समाप्तसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 22 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

TNEA एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

TNEA एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप-1: ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tneaonline.org/ विजिट करें।
  • स्टेप-2: होमपेज खुलने पर “New Registration” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3: रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को मोबाइल नंबर और मेल आईडी की आवश्यकता होगी।
  • स्टेप-4: रजिस्ट्रेशन करने के बाद, अब कैंडिडेट्स को एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए अपना नाम, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, कांटेक्ट डिटेल्स आदि भरने की आवश्यकता होगी।
  • स्टेप-5: इसके बाद एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन मोड जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से भरी जा सकती है।
  • स्टेप-6: अब “Save and Continue” बटन का चयन करें।
  • स्टेप-7: इसके बाद अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (22 May) : स्कूल असेंबली के लिए 22 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

TNEA एग्जाम के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज

TNEA एग्जाम बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी में एडमिशन देने के लिए आयोजित किया जाता है। नीचे इन दोनों कोर्सेज की स्पेशलाइजेशन लिस्ट दी गई है-

  • Computer Science Engineering
  • Electrical & Electronics Engineering
  • Electronics & Communication Engineering
  • Information Technology
  • Chemical Engineering
  • Food Technology
  • Mechanical Engineering
  • Automobile Engineering
  • Biotechnology Engineering
  • Civil Engineering

उम्मीद है कि TNEA Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*