स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (29 September) जानेंगे।
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (29 September)
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (29 September) इस प्रकार हैंः
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रेलवे आगामी त्यौहारी सीजन में दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के लिए 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 6,000 से अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा।।
- भारतीय सेना ने 198वां गनर्स दिवस मनाया। यह दिवस 1827 में के दिन पहली भारतीय आर्टिलरी यूनिट, 5 (बॉम्बे) माउंटेन बैटरी की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
- राजनीतिक दलों ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण और हरियाणा में एकल चरण के मतदान के लिए अपने चुनाव अभियान को तेज कर दिया है।
- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने भविष्य के रणनीतिक नेताओं को त्वरित निर्णय लेने की आवश्यकता पर बल दिया।
- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत पिछले तीन वर्षों में INR 67 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते – एबीएचए बनाए गए हैं।
- फाइनेंस और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत और उज्बेकिस्तान के उद्योग सदस्यों के बीच सार्थक बातचीत और सहयोग को प्रोत्साहित किया है।
- ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2024 में भारत 133 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 39वें स्थान पर पहुंच गया है।
- भारतीय सेना K9 वज्र, धनुष, सारंग तोप प्रणालियों की अधिक संख्या को शामिल करके अपनी तोपखाने की मारक क्षमता को मजबूत करने के लिए तैयार है।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने बेंगलुरु में लघु वित्त बैंकों, एसएफबी के निदेशकों के लिए एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया था। सम्मेलन का विषय ‘एसएफबी में शासन – सतत विकास और स्थिरता को बढ़ावा देना’ था।
यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?
स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) परीक्षा 2025 की डेटशीट जल्द ही cbse.gov.in पर जारी होगी; परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षा 2025 में 40 लाख छात्रों के आने की उम्मीद और परीक्षा को सुगम तरीके से कराने के लिए सीसीटीवी अनिवार्य किया गया।
- यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रैथक्लाइड ने यूजी इंजीनियरिंग कोर्स के लिए स्काॅलरशिप की पेशकश की।
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रायपुर ने उद्यमिता में सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया।
- दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने यूजी एडमिशन के लिए मॉप-अप राउंड की घोषणा की।
- आईसीएसआई सीएस रजिस्ट्रेशन 2024 : इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने सीएस दिसंबर 2024 एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है। अब रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर की बजाय 10 अक्टूबर को खत्म होगा
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटीडी) ने 27 सितंबर को अपने पीएचडी स्कॉलर्स के लिए ‘रिसर्च कम्युनिकेशंस अवार्ड (आरसीए)’ लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य उनके संचार कौशल को बढ़ाना है।
- IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 ibps.in पर घोषित कर दिया गया और ऑफिसर असिस्टेंट स्कोरकार्ड देखने के लिए सीधा लिंक जारी किया गया है।
- हरियाणा डीएलएड जुलाई परिणाम 2024 bseh.org.in पर जारी कर दिया गया है।
- गेट 2025 पंजीकरण बिना विलंब शुल्क के 3 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है और अब gate2025.iitr.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।
- नीट यूजी काउंसलिंग 2024 : एमसीसी ने उम्मीदवारों के लिए mcc.nic.in पर नोटिस जारी किया गया।
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के आदिगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई।
- बिहार में जल संसाधन विभाग ने अचानक बाढ़ आने की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी किया है, क्योंकि कोसी और गंडक बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने की संभावना है।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों से है।
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी हमले के मामले में जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में तलाशी ली।
- पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता के 2024 संस्करण में मणिपुर के एंड्रो गांव को हेरिटेज श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है।
- महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में भारत के चुनाव आयोग के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई में कई बैठकें कीं।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत में कई आवासीय इमारतों पर हवाई हमले किए।
- भारत ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में आयोजित जी-20 संयुक्त वित्त-स्वास्थ्य कार्य बल की उच्च स्तरीय बैठक के दौरान स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारकों (एसडीएच) में सुधार के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की है।
- विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आगामी बिम्सटेक नेताओं के शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए न्यूयॉर्क में बिम्सटेक अनौपचारिक विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की।
- ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टारमर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सीट के लिए भारत की बोली के लिए समर्थन व्यक्त करने में संयुक्त राज्य अमेरिका और फ्रांस के नेताओं के साथ शामिल हुए हैं।
- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में शांति के लिए देश की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
- इंडोनेशिया और मलेशिया के केंद्रीय बैंकों ने 5.42 बिलियन डॉलर तक के अपने स्थानीय मुद्रा द्विपक्षीय स्वैप समझौते (LCBSA) को नवीनीकृत किया।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- केरल में, 70वीं नेहरू ट्रॉफी बोट रेस अलाप्पुझा की शांत पुन्नमदा झील में आयोजित की जाएगी।
- कानपुर में दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे, जब भारी बारिश के कारण स्टंप्स खींच लिए गए।
- मकाऊ ओपन बैडमिंटन में, ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने ताइवान की ह्सू यिन-हुई और वू लुओ यू को 21-12, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
- बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कानपुर में भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले अपने रिटायरमेंट प्लान की घोषणा की।
- भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने तीसरे युवा वनडे में ऑस्ट्रेलिया को सात रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
यह भी पढ़ें- School Assembly News Headlines Highlights: 29 September 2024
आज का इतिहास (Today History in Hindi)
29 सितंबर के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः
- 2009 में आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी फेडरेशन की ताजा रैकिंग में बिजेंदर को 75 किग्रा में 2700 अंकों के साथ में पहला स्थान मिला था।
- 2006 में 29 सितंबर के दिन ही विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक ईरानी मूल की अमेरिका नागरिक अनुशेह अंसारी पृथ्वी पर सकुशल लौटीं थीं।
- 2003 में आज ही के दिन ईरान ने यूरेनियम परिशोधन कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया था।
- 2002 में 29 सितंबर को ही बुसान में 14वें एशियाई खेलों का उद्घाटन हुआ था।
- 2001 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद विरोधी अमेरिकी प्रस्ताव पारित किया था।
- 1977 में 29 सितंबर को ही सोवियत संघ ने स्पेस स्टेशन साल्युत 6 को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया था।
- 1943 में 29 सितंबर को ही ईरान के 5वें राष्ट्रपति मोहम्मद ख़ातमी का जन्म हुआ था।
- 1901 में आज ही के दिन दुनिया के जाने-माने फिजिसिस्ट एनरिको फर्नी का जन्म हुआ था।
- 2017 में आज ही के दिन भारतीय सिनेमा के अभिनेता टॉम ऑल्टर का निधन हुआ था।
- 2004 में 29 सितंबर को ही मलयालम भाषा की प्रसिद्ध कवियित्री बालमणि अम्मा का निधन हुआ था।
- 1970 में आज ही के दिन मिस्र के राष्ट्रपति गमाल अब्दुल नासिर का निधन हुआ था।
- 1944 में 29 सितंबर को ही पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध क्रांतिकारी गोपाल सेन का निधन हुआ था।
- 1942 में आज ही के दिन प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी मातंगिनी हज़ारा का निधन हुआ था।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः
शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है– हेलेन केलर।
संबंधित ब्लाॅग्स
आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (29 September) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।