स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (26 October) जानेंगे।
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (26 October)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (26 October) इस प्रकार हैंः
- चक्रवात दाना ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में दी दस्तक।
- दुनिया का नंबर-1 सरकारी स्कूल मध्य प्रदेश में, लंदन में हुए एक समारोह में हुआ ऐलान।
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में ईरान, फ़िलिस्तीन और लेबनान के प्रतिनिधियों का सेमिनार हुआ रद्द।
- बिहार को जल्द मिलेंगे दो इंटरनेशनल स्तर के क्रिकेट स्टेडियम।
- UPSC NDA और NA 1 का फाइनल रिजल्ट जारी, उम्मीदवार अपने परिणाम की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- दिवाली से पहले जारी हो सकता है ICAI CA Foundation Result 2024.
स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- सीटीईटी (CTET) आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट आज, 14-15 दिसंबर 2024 को आयोजित होंगी परीक्षा।
- अब 23 मार्च 2025 को आयोजित होगा RPSC RO/EO भर्ती परीक्षा का री-एग्जाम , पेपर लीक के चलते हुआ था रद्द
- बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की सेंटअप परीक्षाओं की डेटशीट की जारी, निर्धारित तिथियों में होंगी परीक्षाएं।
- PM इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, हर महीने मिलेंगे ₹5000.
- JNU के प्रोफेसर मजहर आसिफ होंगे जामिया के नये कुलपति।
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी।
- स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया के विमानों सहित 27 फ्लाइट्स को मिली बम से उड़ाने की धमकी।
- दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस गैंग के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, 7 शार्प शूटर्स को किया गिरफ्तार।
- सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, रिया और उसके परिवार के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर को चुनौती देने वाली सीबीआई याचिका को की खारिज।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- रूस में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक।
- इज़राइल-हामास युद्ध में याह्रा सिनवार की मौत के बाद कमजोर हुआ हामास, इजरायल के सामने रखी ये डील।
- पाकिस्तान में हुए एक आतंकवादी हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली इस हमले की जिम्मेदारी।
- आठ महीने बाद चार अंतरिक्ष यात्रियों ने पृथ्वी पर की वापसी; सुनिता विलियम्स की लौटने की तारीख अभी तय नहीं।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 से भारतीय टीम का नाम वापस ले लिया है।
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद, टीम में एक अन्य प्रतिभाशाली गेंदबाज को मिला मौका।
- IND vs NZ मैच में संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के प्रदर्शन पर दिया चौंकाने वाला बयान। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने अपने करियर का सबसे खराब शॉट खेला।
- IND vs NZ: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 156 रनों पर सिमट गई। इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए।
- IND-A vs AFG-A Live Score: इमर्जिंग एशिया कप के दुसरे सेमीफाइनल में भारत और अफगानिस्तान के बीच होगा मुकाबला।
यह भी पढ़ें : School Assembly News Headlines: 26 October 2024
आज का इतिहास (Today History in Hindi)
26 अक्टूबर के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः
- 2006 में आज ही के दिन इस्रायल में एक मंत्री ने भारत से बराक सौदे पर जांच की मांग की थी।
- 2005 में 26 अक्टूबर के दिन ही वर्ष 2006 को भारत-चीन मैत्री वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया गया था।
- 2001 में आज ही के दिन जापान ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ लगे प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की थी।
- 1999 में 26 अक्टूबर के दिन ही उच्चतम न्यायालय ने आजीवन कारावास की अवधि 14 वर्ष तय की थी।
- 1980 में आज ही के दिन इजरायल के राष्ट्रपति यित्झाक नावोन मिस्र की यात्रा करने वाले पहले इजरायली राष्ट्रपति बने थे।
- 1976 में 26 अक्टूबर के दिन ही त्रिनिदाद एंड टोबैगो गणराज्य को ब्रिटेन से आजादी मिली थी।
- 1969 में आज ही के दिन चांद पर कदम रखने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग और एडविन एल्ड्रिन मुंबई आए थे।
- 1947 में आज ही के दिन इराक में ब्रिटिश सेना का कब्जा हटा था।
- 1947 में 26 अक्टूबर को ही राजा हरि सिंह जम्मू-कश्मीर काे भारत में विलय करने पर सहमत हुए थे।
- 1934 में आज ही के दिन महात्मा गांधी के संरक्षण में अखिल भारतीय ग्रामीण उद्योग संघ की स्थापना की थी।
- 1905 में 26 अक्टूबर को ही नॉर्वे ने स्वीडन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी।
- 1890 में आज ही के दिन स्वाधीनता संग्राम में भाग लेने वाले गणेशशंकर विद्यार्थी का जन्म हुआ था।
- 1886 में 26 अक्टूबर को ही उड़ीसा के प्रसिद्ध समाज सुधारक और सार्वजनिक कार्यकर्ता गोदावरीश मिश्र का जन्म हुआ था।
- 2000 में 26 अक्टूबर के दिन ही प्रमुख क्रांतिकारी और लेखक मन्मथनाथ गुप्त का निधन हुआ था।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः
“भक्ति वह है जो ज्ञान उत्पन्न करती है; ज्ञान वह है जो स्वतंत्रता को गढ़ता है।” – तुलसीदास
संबंधित ब्लाॅग्स
आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (26 October) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।