Today School Assembly News Headlines in Hindi (19 April) : स्कूल असेंबली के लिए 19 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

2 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (19 April)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (19 April) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (19 April)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (19 April) इस प्रकार हैंः

  • प्रतिष्ठित राम मंदिर की अपनी यात्रा पर, पीली क्रांति के प्रणेता डॉ. दिनेश शाहरा ने अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया। 
  • लोकसभा चुनाव 2024 : तमिलनाडु का चुनाव अभियान समाप्त हो गया। 
  • विस्तारा के A320 विमान संचालन के लिए, एयर इंडिया थर्टी फर्स्ट अधिकारियों को नियुक्त किया। 
  • केरल के अलापुझा में बर्ड फ्लू की सूचना मिली है। 
  • 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर: आंध्र, तेलंगाना और ओडिशा में हीटवेव की चपेट में। 
  • मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव चरण 1: निर्वाचन क्षेत्रों और उम्मीदवारों की सूची। 
  • बनारस की ‘तिरंगा बर्फी’ और काशीपुर मोहल्ले के ‘मेटल कास्टिंग क्राफ्ट’ को GI टैग का दर्जा मिला है।
  • बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ‘अमिताभ बच्चन’ को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
  • दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना में शामिल हुए स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत) ‘दिलीप सिंह मजीठिया’ का 103 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘सौरभ गर्ग’ सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव बने हैं।
  • भारत ने 130 किमी की मारक क्षमता वाली ‘अस्त्र मार्क-2 मिसाइल’ (Astra Mark 2 Missile Test) का परीक्षण करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • UP Board Result 2024 Kab Aayega : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के द्वारा जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे अप्रैल 2024 के तीसरे या चौथे सप्ताह में आने की संभावना है।
  • आईआईएम इंदौर ने अपने शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए ‘अभ्युदय’ परियोजना शुरू की।
  • नवोदय विद्यालय में एडमिशन कुछ दिनों में शुरू होने वाले हैं। इसलिए आपको बता दें कि वर्ष 1986-86 में 2 नवोदय विद्यालयों की शुरुआत की गई। आज देश में लगभग 500 जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हैं जिनमें एडमिशन होते हैं।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • मशहूर कन्नड़ संगीतकार ‘के. जी. जयन’ का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
  • ‘नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ ने फ्यूल पाइपलाइन के लिए BPCL के साथ समझौता किया है।
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ‘बैंक ऑफ बड़ौदा वर्ल्ड’ ऐप पर प्रतिबंध लगाया है।
  • ‘सैनी इंडिया’ (Sany India) ने देश का पहला स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक डंप ट्रक लॉन्च किया है।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • एक अमेरिकी अधिकारी ने यूएनएससी में भारत की स्थायी सीट के संबंध में एलोन मस्क के बयान पर प्रतिक्रिया दी।
  • न्यूयॉर्क में अपनी मुलाकात के दौरान, राष्ट्रपति ट्रम्प और पोलैंड के डूडा ने यूक्रेन में युद्ध के बारे में बात की। 
  • दुबई में बाढ़: बाढ़ में फंसे वाहन, उड़ान संचालन अभी भी बाधित। 
  • अटलांटिक सिटी के मेयर और उनकी पत्नी पर अपनी बेटी को झाड़ू से मारकर बेहोश करने का आरोप है। 
  • मुस्लिम नेता: सिडनी के जिस लड़के पर दो पादरियों को चाकू मारने का आरोप है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ‘एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024’ में भारत ने कुल 9 पदक जीते हैं।
  • टेस्ट सीरीज़ में पाकिस्तान के खिलाफ उतरने पर रोहित शर्मा कहते हैं कि यह एक शानदार प्रतियोगिता होगी। 
  • टी-20 विश्व कप के दौरान, रोहित शर्मा ने चर्चा की कि एमएस धोनी क्या करेंगे और उन्हें ऋषभ पंत इतना मजाकिया क्यों लगता है। 
  • शतरंज के परिणाम और स्थिति राउंड 11 के बाद के उम्मीदवार: गुकेश अब दूसरे स्थान पर हैं क्योंकि इयान नेपोमनियाचची ने विदित गुजराती को हराकर बढ़त बना ली है।
  • आईपीएल 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को हराया और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने साबित किया कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वापस आ गए हैं।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

19 अप्रैल के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 1770 में आज ही के दिन कैप्टन जेम्स कुक ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले पहले पश्चिमी व्यक्ति बने थे।
  • 1775 में 19 अप्रैल को ही अमेरिकी क्रांति की शुरुआत हुई थी।
  • 1919 में आज ही के दिन अमेरिका के लेस्ली इरविन ने पैराशूट से पहली बार छलांग लगाई थी।
  • 1936 में 19 अप्रैल को फिलिस्तीन में यहूदी विरोधी दंगे शुरू हुए थे।
  • 1950 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले पहले मिनिस्टर बने थे।
  • 1968 में आज ही के दिन हिंदी एक्टर अरशद वारसी का जन्म हुआ था। 
  • 1971 में इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर टेस्ट क्रिकेट सीरीज जीती थी। 
  • 1972 में आज ही के दिन बांग्लादेश राष्ट्रमंडल का सदस्य बना।
  • 1975 में आज ही के दिन भारत ने अपना पहला उपग्रह आर्यभट्ट लॉन्च किया था और अंतरिक्ष युग में प्रवेश लिया। यह भारत का पहला वैज्ञानिक उपग्रह था।
  • 2006 में आज ही के दिन प्रथम अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग को उनके द्वारा लाया गया चांद टुकड़ा भेंट किया गया।

यह भी पढ़ें- Today’s News Headlines in English for School Assembly: Check the Latest News of 19 April 2024

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं-नेल्सन मंडेला।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 April) Today School Assembly News Headlines in Hindi (18 April)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (19 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*