Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 March) : स्कूल असेंबली के लिए 13 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 March)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 March) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (13 March)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (13 March) इस प्रकार हैंः

  • पीएम मोदी ने महात्मा गांधी साबरमती आश्रम पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन किया।
  • राजस्थान के जैसलमेर में पहली बार तेजस फाइटर जेट क्रैश, पायलट सुरक्षित।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में मौतों की संख्या को लेकर इजराइल और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ रहा है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ (SBI) को 12 मार्च तक चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने का आदेश दिया है।
  • केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश में रणनीतिक सीमांत राजमार्ग के लिए INR 6,621 करोड़ की मंजूरी दी।
  • केंद्र सरकार ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने की घोषणा की है।
  • दूरदर्शन नेशनल अब प्रति दिन सुबह 6:30 बजे अयोध्या के श्री रामलला मंदिर से भव्‍य आरती का सीधा प्रसारण करेगा।
  • भारत और रूस दुनिया का सबसे शक्तिशाली फ्यूजन रिएक्टर विकसित करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
  • DRDO ने ओडिशा में एमआइआरवी तकनीकी से लैस ‘बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि 5’ का सफल परीक्षण किया है। 

शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां क्या हैं?

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (आईआईटी मद्रास) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की एक पहल, SWAYAM प्लस पर विविध प्रकार के कोर्सेज की पेशकश करेगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 14 नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाने का प्लान है। मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने आधिकारिक तौर पर नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) से कैंपस इंस्पेक्शन करने की अनुमति का अनुरोध किया है।
  • मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने झारखंड राज्य में उच्च शिक्षा को छात्रों के लिए आसान बनाने के लिए मानकी मुंडा स्कॉलरशिप और गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है। 
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 14 और 15 मार्च को होने वाली परीक्षाओं के लिए सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। 
  • मेट्रोपोलिस फाउंडेशन द्वारा आयोजित मेडएंगेज एनुअल समिट 2024, भारत में युवा मेडिकल टैलेंट को तैयार करने के लिए डिज़ाइन की गई एक CSR पहल है।
  • Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024 : बिहार विधान परिषद सचिवालय ने असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन निकाले हैं। 
  • RSMSSB Recruitment 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने एक अधिसूचना जारी करते हुए 12वीं पास युवाओं से आवेदन मांगे हैं।
  • CBSE Board Recruitment 2024 : भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधीन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए युवाओं से आवेदन मांगे हैं।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी “सुभाष अभिनंदन” का उद्घाटन किया है।
  • वैश्विक स्तर पर भारत दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक देश बन गया है।
  • राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के नए अध्यक्ष किशोर मकवाना बने है।
  • जम्मू कश्मीर के कठुआ में उत्तर भारत का पहला ‘सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज’ स्थापित किया जाएगा।
  • तमिलनाडू राज्य सरकार ने परिवारों के उत्थान के लिए ‘नींगल नालामा योजना’ शुरू की है।

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात की और गाजा युद्ध व मानवीय सहायता पर चर्चा की।
  • तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत ने मालदीव से सेना वापस बुलाना शुरू कर दिया है।
  • एक वीडियो में ब्रिटेन का पहला लेजर हथियार दिखाया गया है जो एक किलोमीटर दूर से सिक्के पर वार कर सकता है।
  • जमैका वार्ता के बाद हाईटियन प्रधान मंत्री एरियल हेनरी ने इस्तीफा दिया।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत के टेस्ट में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने आईसीसी प्लेयर ऑफ मंथ का पुरस्कार जीता।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली को टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम से बाहर किए जाने की संभावना है।
  • मुंबई बनाम विदर्भ फाइनल- रणजी ट्रॉफी के तीसरे दिन विदर्भ ने वापसी की है।

यह भी पढ़ें- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (12 March) : स्कूल असेंबली के लिए 12 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है- बेंजामिन फ्रैंकलीन।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 March)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 March) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*