SSC Full Form in Hindi: जानिए एसएससी का फुल फॉर्म और इससे संबंधित जानकारी

1 minute read
एसएससी का फुल फॉर्म

भारत में हर वर्ष लाखो छात्र एसएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं। एसएससी एक ऐसी संस्था है जो भारत सरकार के अधीन रहकर तरह-तरह के मंत्रालयों, डिपार्टमेंट्स और ऑफिसेस के लिए भर्तियां कंडक्ट करती है। एसएससी की स्थापना वर्ष वर्ष 1975 में हुई थी। SSC full form in Hindi के इस एडिशन में जानते हैं इस परीक्षा के बारे में।

एसएससी का फुल फॉर्म क्या है?

एसएससी का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन Department of Personnel and Training (DoPT) के प्रमुख बॉडी में से एक है, जिसमें एक अध्यक्ष, दो सदस्य और एक सेक्रेटरी-कम-एग्जाम कंट्रोलर हैं। एसएससी की परीक्षा लेवल टाइप होती है जो आप 10, 12 और ग्रेजुएशन के बेस पर दे सकते हैं।

एसएससी परीक्षा के लेवल क्या-क्या होते हैं?

SSC full form in Hindi जानने के बाद अब यह जानते हैं कि हर वर्ष आयोजित होने वाली एसएससी परीक्षाओं के के लेवल कौनसे हैं, जो नीचे दिए गए हैं-

  1. Combined Graduate Level Exam (CGL)
  2. Combined Higher Secondary Level Exam (CHSL)
  3. Junior Engineer Exam (JE)
  4. General Duty Exam for Constables (GD)
  5. Central Police Organization Exam (CPO)
  6. Multitasking Staff Exam (MTS)
  7. Stenographer Exam
  8. Selection Post V

एसएससी किस-किस रीजन में होता है?

एसएससी का फुल फॉर्म जानने के बाद अब यह जानते हैं कि यह किस-किस रीजन में होता है, जो इस प्रकार है:

रीजनराज्यवेबसाइट
MP सब-रीजनमध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़www.sscmpr.org
वेस्टर्न रीजनमहाराष्ट्र, गुजरात और गोवाwww.sscwr.net
नार्थ वेस्टर्न सब रीजनJ&K, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेशwww.sscnwr.org
सेंट्रल रीजनउत्तर प्रदेश और बिहारwww.ssc-cr.org
KKR रीजनकर्नाटक, केरल रीजनwww.ssckkr.kar.nic.in
ईस्टर्न रीजनपश्चिम बंगाल, उड़ीसा, सिक्किम, अंडमान और निकोबार आइलैंड और झारखंडwww.sscer.org
साउदर्न रीजनआंध्र प्रदेश, पुंडुचेरी और तमिलनाडुwww.sscsr.gov.in
नार्थ रीजनदिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंडwww.sscnr.net.in
नार्थ ईस्टर्न रीजनअसम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंडwww.sscner.org.in

अन्य महत्वपूर्ण एसएससी अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*