SSC Full Form in Hindi : एसएससी का फुल फॉर्म और इससे संबंधित पूरी जानकारी

1 minute read
एसएससी का फुल फॉर्म (1)

SSC Full Form in Hindi : SSC का पूरा नाम कर्मचारी चयन आयोग है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अधीन एक महत्वपूर्ण संगठन है जो विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों के लिए विभिन्न पदों के लिए भर्ती पहलू का ख्याल रखता है। भारत में हर वर्ष लाखो छात्र एसएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं। एसएससी एक ऐसी संस्था है जो भारत सरकार के अधीन रहकर तरह-तरह के मंत्रालयों, डिपार्टमेंट्स और ऑफिसेस के लिए भर्तियां कंडक्ट करती है, इसलिए एसएससी के बारे में आपको पता होना चाहिए। इस ब्लाॅग में आपको SSC Full Form in Hindi : एसएससी का फुल फॉर्म और इससे संबंधित पूरी जानकारी दी जा रही है।

एसएससी का फुल फॉर्म क्या है? (SSC Full Form in Hindi)

एसएससी का फुल फॉर्म (SSC Full Form in Hindi)- कर्मचारी चयन आयोग (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) होता है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन Department of Personnel and Training (DoPT) के प्रमुख बॉडी में से एक है, जिसमें एक अध्यक्ष, दो सदस्य और एक सेक्रेटरी-कम-एग्जाम कंट्रोलर हैं। एसएससी की परीक्षा लेवल टाइप होती है जो आप 10, 12 और ग्रेजुएशन के बेस पर दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- SSC Books in Hindi – ये हैं एसएससी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

एसएससी के बारे में (SSC Kya Hota Hai)

एसएससी का मतलब है कर्मचारी चयन आयोग (स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन)। यह एक प्राधिकरण है जिसे भर्ती प्रक्रिया के लिए भारत सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है। भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों के अंतर्गत कई पद हैं, जो हर साल खाली होते हैं, और इन पदों को चयन कर्मचारी आयोग भर्ती प्रक्रिया द्वारा भरा जाता है। स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन भारत सरकार के अधीन एक आर्गेनाइजेशन है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सबोर्डिनेट कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है। यह कमीशन कर्मचारी वर्ग और ट्रेनिंग विभाग का एक संयुक्त ऑफिस है, जिसमें अध्यक्ष, दो सदस्य और एक सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक (Secretary-cum-Controller of Examinations) शामिल हैं।

SSC Full Form in Hindi

एसएससी का इतिहास क्या है?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) का विचार 1967-68 के संसद सत्र के दौरान रखा गया था। इस तरह के आयोग को आगे बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य निम्न श्रेणी के लोगों को पद और नौकरियां प्रदान करना है। 1975 तक कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग ने अधीनस्थ सेवा आयोग के नाम से इस आयोग की स्थापना की। हालांकि 26 सितंबर 1977 को अधीनस्थ सेवा आयोग का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया। इसके अलावा, 1 जून, 1999 से, कई रिपोर्टों के मार्गदर्शन में, कर्मचारी चयन आयोग पर नया संविधान और कार्य लागू किए गए। वर्तमान में, एसएससी के तहत आयोजित सभी परीक्षाएँ वर्ष 1999 में लागू किए गए मार्गदर्शन के अनुसार चलती हैं।

एसएससी परीक्षाओं के लिए योग्यता क्या है?

एसएससी परीक्षा पात्रता के आधार पर होती है। यहां एसएससी की परीक्षाओं के आधार पर योग्यताओं के बारे में बताया जा रहा है-

  • एसएससी सीजीएल: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री।
  • एसएससी सीएचएसएल: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (हायर सेकेंडरी) पास।
  • एसएससी एमटीएस: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
  • आयु: आयु सीमा आम तौर पर 18 से 32 वर्ष के बीच होती है, आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट के साथ।

यह भी पढ़ें- जानिए SSC क्या है और कैसे करें इसके द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारी

एसएससी परीक्षा के लेवल क्या-क्या होते हैं?

SSC Full Form in Hindi जानने के बाद अब यह जानते हैं कि हर वर्ष आयोजित होने वाली एसएससी परीक्षाओं के के लेवल कौन से हैं जो नीचे दिए गए हैं-

  1. Combined Graduate Level Exam (CGL)
  2. Combined Higher Secondary Level Exam (CHSL)
  3. Junior Engineer Exam (JE)
  4. General Duty Exam for Constables (GD)
  5. Central Police Organization Exam (CPO)
  6. Multitasking Staff Exam (MTS)
  7. Stenographer Exam
  8. Selection Post V.

यह भी पढ़ें- SSC CGL 2024 का संपूर्ण सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न

एसएससी किस-किस रीजन में होता है?

एसएससी का फुल फॉर्म जानने के बाद अब यह जानते हैं कि यह किस-किस रीजन में होता है, जो इस प्रकार है:

रीजनराज्यवेबसाइट
MP सब-रीजनमध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़www.sscmpr.org
वेस्टर्न रीजनमहाराष्ट्र, गुजरात और गोवाwww.sscwr.net
नार्थ वेस्टर्न सब रीजनJ&K, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेशwww.sscnwr.org
सेंट्रल रीजनउत्तर प्रदेश और बिहारwww.ssc-cr.org
KKR रीजनकर्नाटक, केरल रीजनwww.ssckkr.kar.nic.in
ईस्टर्न रीजनपश्चिम बंगाल, उड़ीसा, सिक्किम, अंडमान और निकोबार आइलैंड और झारखंडwww.sscer.org
साउदर्न रीजनआंध्र प्रदेश, पुंडुचेरी और तमिलनाडुwww.sscsr.gov.in
नार्थ रीजनदिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंडwww.sscnr.net.in
नार्थ ईस्टर्न रीजनअसम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंडwww.sscner.org.in

FAQs

क्या एसएससी में इंटरव्यू होता है?

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में इंटरव्यू खत्म कर दिए हैं। अब केवल टियर-1 और टियर-2 एग्जाम से भर्ती की जाएगी।

एसएससी से क्या बनते हैं?

यह परीक्षा 12 वीं पास छात्रों के लिए आयोजित की जाती है और यह परीक्षा छात्रों को भारत सरकार के विभागों में एलडीसी, क्लर्क के रूप में नौकरी पाने में मदद करती है।

SSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

सबसे पहले सिलेबस और पुराने पेपर देखें, चैप्टर्स को तैयार करने के लिए अपना रूटीन सेट करें, आसान चैप्टर्स को पहले देखें, नोट्स बनाकर पढ़े आदि।

SSC सीएचएसएल में कितने पेपर होते हैं?

कर्मचारी चयन आयोग तीन चरणों में SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL) की परीक्षा का आयोजन करती है। Tier-1 में आपके Objective Multiple Choice Question होंगे, Tier-2 Descriptive Paper होगा और Tier-3 कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा है।

SSC जीके के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें कौन सी हैं?

लुसेंट द्वारा लूसेंट सामान्य ज्ञान, मेमन मैथ्यू द्वारा मनोरमा इयर बुक 2024, दिशा एक्सपर्ट की 57 SSC सामान्य ज्ञान पुस्तकें SSC जीके के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें हैं।

मैं SSC परीक्षाओं के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूँ?

आप आधिकारिक SSC वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संबंधित परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद आवेदन पत्र उपलब्ध होता है।

क्या SSC परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हां, ज़्यादातर SSC परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होती है। आमतौर पर, टियर 1 और टियर 2 परीक्षाओं में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाते हैं।

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको SSC Full Form in Hindi : एसएससी का फुल फॉर्म और इससे संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और सामान्य ज्ञान से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*