UGC NET 2023 एग्जाम के एप्लिकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल यानि 31 मई को समाप्त हो गई है। अब अगला स्टेप फीस भरने का है। फीस भरने का समय आज रात 11:50 तक का ही है। जनरल/अनरिजर्व्ड के लिए फीस INR 1,100, जनरल – EWS/OBC-NCL के लिए INR 600 और SC/ST/PwD/तीसरा जेंडर के लिए INR 325 है। पेमेंट ऑनलाइन मोड से की जा सकती है।
एग्जाम अपडेट पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें।