एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024-25 : SSC आगामी परीक्षाएं, सभी महत्वपूर्ण तारीखें और जानकारी

1 minute read
एसएससी परीक्षा कैलेंडर

भारत में सबसे प्रमुख भर्ती संस्थानों में से एक कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) है, जो हर वर्ष विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ पदों की भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है। अगर आपका सपना भी सरकारी नौकरी पाने का है तो इसके लिए आपको SSC की परीक्षा देनी होगी। हाल ही में SSC ने 2024-25 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी किया है, जिससे उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की योजना बनाने में मदद मिलेगी। इस वर्ष एसएससी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024-25 देखकर अपनी रणनीति बनानी चाहिए, जिसमें यह ब्लॉग आपकी काफी मदद करेगा।

ऑर्गनाइजेशन का नामस्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC)
पोस्ट लेवल ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’
सेलेक्शन प्रोसेसकंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
ऑफिशियल वेबसाइटwww.ssc.nic.in

आगामी SSC परीक्षाएं 2024 का कैलेंडर

आगामी SSC परीक्षाएं 2024 का कैलेंडर कुछ इस प्रकार है –

परीक्षा का नामआवेदन की तिथिपरीक्षा की तिथि
SSC स्टेनोग्राफर16 जुलाई 2024 से 14  अगस्त 2024 तक10 दिसंबर 2024 – 11 दिसंबर 2024
SSC JHT2 अगस्त 2024 से 25 अगस्त 2024 तक1 दिसंबर 2024
SSC GD कांस्टेबल5 सितंबर 2024 से 14 अक्टूबर 2024 तकजनवरी/फरवरी 2025
SSC CGL11 जून 2024 से 10 जुलाई 2024टियर 2 – दिसंबर 2024
SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर23 जुलाई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक9 दिसंबर 2024

एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 के लिए नोटिफिकेशन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 और अस्थायी अधिसूचना तिथियां अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर प्रकाशित करेगा। अधिसूचना जारी होने के बाद, सभी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया लगभग एक महीने तक चलेगी। एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 के लिए नोटिफिकेशन के बारे में आप नीचे दी गई तालिका के माध्यम से जान पाएंगे, जो कुछ इस प्रकार है –

परीक्षा का नामनोटिफिकेशन 2025 जारी होने की तिथिऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि
SSC ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा 2025जल्द जारी होगीजल्द जारी होगी
JSA/ LDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा 2025जल्द जारी होगीजल्द जारी होगी
SSA/ UDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा 2025जल्द जारी होगीजल्द जारी होगी
सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज-XII, 2025जल्द जारी होगीजल्द जारी होगी
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में उप-निरीक्षक परीक्षा, 2025जल्द जारी होगीजल्द जारी होगी
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेक्षण एवं अनुबंध) परीक्षा, 2025जल्द जारी होगीजल्द जारी होगी
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2025जल्द जारी होगीजल्द जारी होगी
मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2025जल्द जारी होगीजल्द जारी होगी
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2025जल्द जारी होगीजल्द जारी होगी
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2025जल्द जारी होगीजल्द जारी होगी
जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2025जल्द जारी होगीजल्द जारी होगी
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), एनआईए, एसएसएफ में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) परीक्षा, 2025जल्द जारी होगीजल्द जारी होगी

एसएससी एग्जाम डेट्स – SSC Exam Dates 2025

एसएससी एग्जाम डेट्स (SSC Exam Dates 2025) कुछ इस प्रकार है, जिससे आप आने वाली परीक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे –

परीक्षा का नामपरीक्षा की तिथि
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा (SSC CHSL 2025) टियर-1 एग्जामजल्द जारी होगी
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL 2025) टियर-1 एग्जामजल्द जारी होगी
जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (SSC GD कांस्टेबल) टियर-1 एग्जामजल्द जारी होगी
मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS 2025) टियर-1 एग्जामजल्द जारी होगी
SSC सेलेशन पोस्ट फेज 12 CBEजल्द जारी होगी
जूनियर इंजीनियर (SSC JE 2025) टियर-1 एग्जामजल्द जारी होगी
एसएससी स्टेनोग्राफर (SSC Stenographer 2025) CBTजल्द जारी होगी
एसआई दिल्ली पुलिस, (SSC CPO 2025) पेपर-Iजल्द जारी होगी

एग्जाम कैलेंडर में एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं

एग्जाम कैलेंडर में एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के नाम नीचे बिंदुओं में दिए गए हैं, जिनके बारे में जानकर आप अपनी बेहतर रणनीति बना पाएंगे क्योंकि किसी भी परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट बहुत ही मायने रखता है। इन परीक्षाओं के नाम कुछ इस प्रकार हैं –

  • ग्रेड सी स्टेनोग्राफर एग्जाम
  • जेएसए / एलडीसी ग्रेड एग्जाम
  • एसएसए / यूडीसी ग्रेड एग्जाम
  • सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम
  • दिल्ली पुलिस एग्जाम और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में उप निरीक्षक एग्जाम
  • जूनियर इंजीनियर एग्जाम
  • संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय एग्जाम
  • मल्टीटास्किंग स्टाफ और हवलदार एग्जाम
  • संयुक्त स्नातक स्तरीय एग्जाम
  • एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी एग्जाम
  • जूनियर हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और जूनियर अनुवादक एग्जाम
  • केंद्रीय सशस्त्र बल पुलिस बल और असम राइफलमैन एग्जाम इत्यादि।

SSC Exam Calendar 2025 PDF देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

संबंधित आर्टिकल

एसएससी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स एसएससी सीजीएल की फुल फॉर्म क्या है?
जानिए SSC में कितने सब्जेक्ट होते हैं?SSC MTS Exam Date 2024

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको एसएससी परीक्षा कैलेंडर के बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी। इंडियन एग्जाम से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*