IBPS Clerk Syllabus 2023: जानिए क्या है IBPS Clerk 2023 का सिलेबस, कैसे करें परीक्षा की तैयारी

1 minute read
IBPS Clerk Syllabus 2023

IBPS ने इस वर्ष PO, क्लर्क और ऑफिसर स्केल II, III के लिए करीब 8000 रिक्तियां जारी की हैं। जिसके लिए 5, 6, 12, 13 और 19 अगस्त 2023 को परीक्षा होनी है। ऐसे में उम्मीद्वार भी इस परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। उधर IBPS ने भी एप्लीकेशन की लास्ट डेट 28 जुलाई तक बढ़ा दी है। जो उम्मीद्वार, इन रिक्तियों के लिए पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको IBPS Clerk Syllabus 2023 के बारे में विस्तार से बताएंगे।

IBPS Clerk Syllabus 2023: जानिए क्या है सिलेबस

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 का सिलेबस निम्नलिखित है:-

  • प्रीलिम्स परीक्षा- इसमें तीन सेक्शन शामिल हैं – क्वांट, अंग्रेजी और रीजनिंग।
  • मेन्स परीक्षा- इसमें कुल 4 सेक्शन शामिल हैं – क्वांट, इंग्लिश, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस।

प्रीलिम्स परीक्षा का सिलेबस निम्नलिखित है:-

सब्जेक्ट सिलेबस 
इंग्लिश लैंग्वेज हॉमनिम, सीनोनिस्म, एंटोनिस्म, वर्ड फार्मेशन, स्पेलिंग, स्पॉटिंग एरर, फ्रेज एंड इडियम्स, डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट स्पीच, एक्टिव पैसिव, थीम डिटेक्शन, पैसेज कम्पलीशन, टॉपिक रीअर्रेंजेमेंट ऑफ़ पैसेज 
रीजनिंग अनलॉजी, क्लासिफिकेशन, वर्ड फार्मेशन, सीरीज टेस्ट, एल्फाबेट टेस्ट, ओड फिगर आउट, सिटींग अर्रेंजमेंट, ब्लड रिलेशन, कोडिंग एंड डिकोडिंग, नंबर, रैंकिंग एंड टाइम सीक्वेंस, डायरेक्शन सेंस टेस्ट, फिगर सीरीज, एस्सरशन एंड रीजनिंग
क्वांटेटिव एप्टीट्यूड सिम्प्लिफिकेशन एंड एप्रोक्सिमेशन, वॉल्यूम, क्वाड्रैटिक इक्वेशन, अरिथमैटिक प्रोब्लेम्स, बेसिक कैलकुलेशन, प्रॉफिट एंड लोस्स, टाइम एंड वर्क, नंबर सीरीज, डाटा इंटरप्रिटेशन, स्पीड, टाइम एंड डिस्टेंस, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रोबैबिलिटी

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के लिए सिलेबस लगभग समान हैं। मेंस परीक्षा में एक अन्य विषय सामान्य ज्ञान के रूप में जोड़ा गया है। जिसका सिलेबस निम्नलिखित है:

जनरल/फाइनेंसियल अवेयरनेस: बैंकिंग एंड इनशौरेन्स अवेयरनेस, फाइनेंसियल अवेयरनेस, गवर्नमेंट स्कीम्स एंड पॉलिसीस, करंट अफेयर्स, स्टेटटिक अवेयरनेस

यहाँ जाने कैसे करें परीक्षा की तैयारी

इस लेख में हमने परीक्षा की तैयारी के कुछ टिप्स दिए है, जिसे आप अपनी डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले स्टडी मटेरियल से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर लें। 
  • उसके बाद नवीनतम पैटर्न के आधार पर टाइम टेबल बनाये।
  • प्रत्येक दिन के लिए कम से कम 2 विषयों का जरूर अध्यन रखें। 
  • शॉर्ट नोट्स तैयार करें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को जितना हो सके हल करें। 
  • रिविज़न करें।
  • रिलैक्स्ड और फोकस्ड रहें। 

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*