मदुरै जिले के बैंकों ने रिकॉर्ड ₹126 करोड़ का एजुकेशन लोन वितरित किया

1 minute read
Madurai district ke bank ne record ₹126 crore ka education loan diya

सभी स्टूडेंट्स को एजुकेशन मिले, इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में एजुकेशन लोन को भी महत्वपूर्ण माना जाता हैं, कई योजनाएं ऐसी हैं जिनसे पढ़ाई की राह आसान हो जाती है। मदुरै जिले के बैंकों ने 2022-23 के लिए ₹125.95 करोड़ की राशि का रिकॉर्ड एजुकेशन लोन वितरित किया है। 

बताया गया है कि पिछले साल 119 करोड़ रुपये का एजुकेशन लोन वितरित किया गया था। एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने वाले 3,122 स्टूडेंट्स में से 2,533 या 81 प्रतिशत को एजुकेशन लोन स्वीकृत किया गया था। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद ने कहा कि यह एजुकेशन लोन प्राप्त करने वाले 65 प्रतिशत आवेदकों के राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है।

प्राइवेट बैंकों ने केवल 45 प्रतिशत एप्लीकेशन को लोन दिया है

12 राष्ट्रीयकृत बैंकों ने 2,166 स्टूडेंट्स को ₹111.48 करोड़ का लोन दिया था और 19 प्राइवेट बैंकों ने 367 स्टूडेंट्स को ₹14.50 करोड़ का लोन दिया था। जबकि राष्ट्रीयकृत बैंकों ने 93 प्रतिशत लोन एप्लीकेशन स्वीकार किए हैं और प्राइवेट बैंकों ने केवल 45 प्रतिशत एप्लीकेशन को लोन दिया है। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 989 स्टूडेंट्स को दिया लोन

केनरा बैंक ने 568 स्टूडेंट्स को ₹42.57 करोड़ का एजुकेशन लोन दिया था और यह किसी भी बैंक की ओर से दिया गया सबसे अधिक लोन था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 989 स्टूडेंट्स को ₹32.80 करोड़ का लोन देकर दूसरे स्थान पर रहा। 

4 लाख तक के एजुकेशन लोन के लिए मार्जिन की जरूरत नहीं

बैंकरों ने कहा कि स्टडी के दौरान इंटरेस्ट रेट स्टूडेंट्स के लिए पूरी तरह से सब्सिडी है, यदि उनकी पारिवारिक वार्षिक आय ₹4.5 लाख से कम है। इसी तरह ₹4 लाख तक के सभी एजुकेशन लोन के लिए किसी मार्जिन की जरूरत नहीं है।

इसी प्रकार की और अधिक महत्वपूर्ण न्यूज़ अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*