RJS Exam Date 2024: 23 जून को है एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
RJS Exam Date 2024

RJS Exam Date 2024 जारी कर दी गई है। यह एग्जाम अब 23 जून को आयोजित किया जाएगा, इससे पहले यह एग्जाम 16 जून को आयोजित किया जाना था। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। RJS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 अप्रैल को शुरू हुई थी जो 18 मई तक चली थी। हालांकि रिजल्ट को लेकर अभी ऑफिशयल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। RJS की फुलफॉर्म राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस होती है।

RJS Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
RJS एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन9 अप्रैल 2024
RJS एग्जाम वैकेंसी रिलीज़ डेट29 फ़रवरी 2024
रजिस्ट्रेशन शुरू9 अप्रैल 2024
रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट18 मई 2024
प्रीलिम्स एडमिट कार्डसूचित किया जाएगा
RJS Exam Date 2024 (प्रीलिम्स)23 जून 2024
प्रीलिम्स रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 31 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

RJS एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

RJS एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर “Recruitment Tab” खोजें और उसपर क्लिक करें।
  • अब “Download Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जनमितिथि भरने की आवश्यकता है।
  • अब आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा। उसमें अच्छे से अपनी डिटेल्स चेक करें।
  • सब चेक करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: UP Board Class 9 Syllabus in Hindi : यूपी बोर्ड 9वीं क्लास का पूरा सिलेबस यहां देखें

RJS प्रीलिम्स के लिए एग्जाम पैटर्न

RJS प्रीलिम्स के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पर्टिक्युलर्सडिटेल्स
एग्जाम मोडऑफलाइन
क्वेश्चन टाइपऑब्जेक्टिव-टाइप
एग्जाम ड्यूरेशन2 घंटे
टोटल क्वेश्चन100
टोटल मार्क्स100
मार्किंग स्कीमहर सही उत्तर के लिए +1 मार्क दिया जाएगा

उम्मीद है कि RJS Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*