Ramadan Mubarak Wishes & Quotes in Hindi 2025: रमजान के मौके पर दिल से भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और अनमोल विचार

1 minute read
Ramadan Mubarak Wishes in Hindi

Ramadan Mubarak Wishes & Quotes in Hindi 2025: रमज़ान का महीना इस्लाम मजहब के मानने वालो के लिए सबसे पवित्र महीना होता है। यह महीना त्याग, इबादत और संयम का प्रतीक है। इस दौरान रोज़ेदार (उपवासी) पूरे दिन रोज़ा (उपवास) रखते हैं और शाम को इफ़्तार करते हैं। रमज़ान के अंत में ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर, लोग अपने प्रियजनों को रमज़ान मुबारक की शुभकामनाएँ देते हैं। यदि आप भी अपने दोस्तों और परिवार को रमज़ान की बधाई देना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में आपके लिए रमजान मुबारक देने वाले खास संदेश और अनमोल विचार (Ramadan Mubarak Quotes in Hindi, Ramadan Mubarak Wishes in Hindi) दिए गए हैं।

रमजान मुबारक – Ramadan Mubarak Wishes in Hindi

रमजान मुबारक (Ramadan Mubarak Wishes in Hindi) देते खास संदेश आपको इस पर्व की महिमा के बारे में बताते हैं, जो इस प्रकार हैं –

“रहमतों की बारिश हर रोज़ हो, दुआओं से रोशन हर रात हो, ऐसा रमज़ान आपको हर साल नसीब हो!”
रमजान मुबारक!


“इस रमज़ान आपकी हर दुआ कुबूल हो, आप हमेशा खुश रहें।” रमजान मुबारक!


“आपकी ज़िंदगी में दुखों का कोई नामोनिशान न रहे, खुदा आपको सलामत रखे।” रमजान मुबारक!


“रब की रहमतों का साया बना रहे, हर इबादत का सिला आपको मिले।” रमजान मुबारक!


“दुआ करते हैं कि यह रमज़ान आपके लिए खुशियों और बरकतों से भरा हो।” रमजान मुबारक!


“रमज़ान का पाक महीना आया है, अपने साथ रहमतों की बारिश लाया है।” रमजान मुबारक!


“रमज़ान का महीना है रहमतों की सौगात, इबादत में गुज़रे हर दिन और हर रात।” रमजान मुबारक!


“रमज़ान लाए खुशियों की बहार, यही मांगते हैं हम रब से हर मुराद।” रमजान मुबारक!


“आपके आंगन में खुशियाँ आएं और आपके जीवन में नूर बरसे, ऐसी मेरी कामना है।” रमजान मुबारक!


“इस रमजान खुशियां आपकी देहलीज को चूमें, ऐसी मेरी ख्वाहिश है।” रमजान मुबारक!

Ramadan Mubarak Wishes in Hindi

यह भी पढ़ें – रमजान का पाक महीना कब से शुरू हो रहा है?

रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं – Ramadan Mubarak

रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं (Ramadan Mubarak) आप अपने परिजनों और मित्रों के साथ साझा करके आप इस पर्व में चार चाँद लगा पाएंगे। रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं (Ramadan Mubarak) निम्नलिखित हैं –

“रमज़ान मुबारक! खुदा आपको सेहत, खुशी और बरकत दे।”
आपको रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं।


“रमज़ान के इस पवित्र महीने में ईश्वर आपकी सारी दुआएँ कबूल करे।”
आपको रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं।


“इस रमजान आपके सपनों को नए पंख मिले, ऐसी मेरी कामना है।”
आपको रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं।


“रमजान के अवसर पर खुशियां आपके देहलीज पर दस्तक दें,
रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं।


“रोज़ों की बरकत से आपकी ज़िंदगी में खुशियाँ आएँ, ऐसी मेरी दुआ है।”
आपको रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं।

Ramadan Mubarak Quotes in Hindi

“रमजान पर भाईचारे को बढ़ावा मिले और सभी का कल्याण हो।”
आपको रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं।


“रमज़ान का हर रोज़ा आपको संयम और धैर्य से ज़िंदगी जीना सिखाए। ऐसी मेरी कामना है।”
आपको रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं।


“इस रमजान रब की रहमत से आपकी ज़िंदगी रोशन हो जाए, यही मेरी दुआ है।”
आपको रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं।


“आप ज़िंदगी भर मुस्कुराते रहें और इस रमजान आपको सफलता का सुख प्राप्त हो, ऐसी मेरी कामना है।”
आपको रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं।


“इस रमजान मेरी दुआ है कि इंसान आपसी भेदभाव और कट्टरता को मिटाकर, धार्मिक सौहार्द को बढ़ावा देने में अपनी अहम भूमिका निभाए।” आपको रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें – भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों की सूची

हैप्पी रमजान – Happy Ramadan

हैप्पी रमजान (Happy Ramadan) जैसी शुभकामनाएं पढ़कर आप इन्हें अपने हितैषियों और वरिष्ठों के साथ साझा कर सकेंगे, ये शुभकामना संदेश कुछ इस प्रकार हैं –

“रमजान पर आपकी मुस्कान से सारा संसार सकारात्मक हो सके, ऐसी मेरी दुआ है।” हैप्पी रमजान!


“रमजान पर कुछ ऐसी करामात आपके साथ हो कि आप हमेशा हँसी के ठहाके लगाते रहें, और ज़िंदगी का जश्न मनाते रहें।” हैप्पी रमजान!


“रमजान पर आप संयम का महत्व जानें और ज़िंदगी में आए हर पल का लुफ्त उठाएं।” हैप्पी रमजान!


“रमजान पर आपका जीवन प्रेम और करुणा से भर जाए, यही मेरी कामना है।” हैप्पी रमजान!


“रमजान के मौके पर आपके जीवन में अपार खुशियों का आगमन हो, आप सुख से रहें।” हैप्पी रमजान!


“रमजान पर आपको सुख के वो लम्हें मिल जाए जो आपको बचपन की गलियों में फिर से ले जाएं।” हैप्पी रमजान!


“रमजान पर मेरी कामना है कि आपके सपनों को नई उड़ान मिले और आप सुखी रहें।” हैप्पी रमजान!


“रमजान पर मेरी यही दुआ है कि आपकी खुशियों को किसी की नज़र न लगे।” हैप्पी रमजान!


“रमजान पर आप हर पल को खुलकर जीना सीखें, और अच्छे कामों से सुख का अनुभव करें।” हैप्पी रमजान!


“रमजान पर मेरी दुआ है कि आप हमेशा बुरे कामों से बचकर, अच्छे कामों में लगे रहें।” हैप्पी रमजान!

यह भी पढ़ें – वीरता और स्वाभिमान की सीख देते छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार

रमजान पर अनमोल विचार – Ramadan Mubarak Quotes in Hindi

रमजान पर अनमोल विचार (Ramadan Mubarak Quotes in Hindi) पढ़कर आप इस पर्व का महत्व जान पाएंगे। Ramadan Mubarak Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं –

“रमज़ान आत्मशुद्धि का महीना है, यह हमें संयम, दया और प्रेम सिखाता है।”


“रमज़ान में हर रोज़ा हमें बुराई से दूर रहने और नेक रास्ते पर चलने की सीख देता है।”


“रमज़ान सिर्फ भूखा रहने का नाम नहीं, यह दिल को पाक करने और नेकी की राह पर चलने का संदेश देता है।”


“रोज़ा सिर्फ पेट का ही नहीं, बल्कि बुरी सोच और बुरी नज़र का भी होना चाहिए।”


“इबादत से दिल को सुकून मिलता है, रमज़ान हमें यही सिखाता है कि हम अपने रब के करीब आएं।”


“रमज़ान में हर नेक काम का सवाब बढ़ जाता है, इसलिए इस महीने को अच्छे कर्मों से भर दो।”


“रमज़ान में की गई हर सच्ची दुआ कबूल होती है, क्योंकि यह महीना बरकतों से भरा होता है।”


“सब्र और शुक्र की मिसाल है रमज़ान, यह हमें सही मायने में इंसानियत का पाठ पढ़ाता है।”


“रमज़ान हमें सिखाता है कि भूख-प्यास सहकर हम जरूरतमंदों की तकलीफ को समझ सकें।”


“रमज़ान में की गई इबादत सीधा रब तक पहुँचती है, इसलिए इसे पूरी निष्ठा से करें।”

यह भी पढ़ें – छात्रों के लिए ईद उल फितर पर निबंध

संबंधित आर्टिकल्स

हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचाररवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
स्वामी रामकृष्ण परमहंस के प्रेरक विचारछत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारमहापुरूषों के अनमोल विचार
सफलता पर आधारित प्रेरक विचारखेलों के लिए प्रेरित करने वाले कथन
स्वामी दयानंद सरस्वती के अनमोल विचारविश्व दृष्टि दिवस पर अनमोल विचार
‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर अनमोल विचारदीपावली पर दिल को छू जाने वाले अनमोल विचार

आशा है कि आपको रमजान मुबारक (Ramadan Mubarak Wishes in Hindi) पसंद आए होंगे। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*