जानिए राजस्थान के आभूषण कौन कौन से हैं?

1 minute read
राजस्थान के आभूषण

राजस्थान यानी राजपूतों का देश, जो भारत के क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है और बहुत ही खूबसूरत एवं प्रमुख भी है। इस खूबसूरत राज्य की राजधानी जयपुर है जिसे गुलाबी नगरी या पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। 1 नवम्बर, 1956 में स्थापित किये गए इस राज्य से जुड़े प्रश्न विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं। इस कड़ी में हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि राजस्थान के आभूषण कौन कौन से हैं? तो आईये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से :

राजस्थान के प्रमुख आभूषण

राजस्थान के आभूषण निम्नलिखित है:

महिलाओं के नाक के आभूषण : नथ, लोंग, चोप, चुनी, काँटा, बुलाक, लटकन, बेसरि, बारी, बेलनी।

महिलाओं के कान के आभूषण : लटकन, ऐरन, टौटी, टॉप्स, बाली, मोर, झुमका, झेला, कर्णफूल, कनोती, पत्ती, सुरलिया, बारेठ, जमेला।

महिलाओं के कमर के आभूषण : कन्दोर, कन्दौरा, कणगावली, कणकती, करधनी, सटका, तगड़ी, मेखल्ला, वसन, जंजीर।

महिलाओं के सिर के आभूषण : बोरला, टीकड़ा, टीडी भलको, रखड़ी, तावित, मोली, मेमद, मांग, मावटी, गोफण, सांकली आदि।

महिलाओं के गले के आभूषण : हार, हालरो, जोलिया, तुलसी-बटटी, मंगलसूत्र, मटरमाला, मोहनमाला, कण्ठमाला, टेवटा, जुगावली, चम्पाकली, चोकी, चन्द्रमाला, पंचलड़ी आदि।

महिलाओं के पैर के आभूषण : पाती, पेजनी, पायल, पायजेब, छेलकड़ा, कड़ी, नेवरी, हिरना मैन, झांझर, टोडा, टाँका, तनके आदि ।

महिलाओं के पैर की अंगुली के आभूषण : बिछियाँ, गोर, पगपान, फोलरी, गुठला, नखलिया।

महिलाओं के हाथ के विभूषण : लाख का कड़ा, मौखड़ी, गोखरू, तकमा, कड़ा, मौखडी, हारपान, गजरा, नवरतन, नोगरी, चुड़ा आदि।

महिलाओं के हाथ की अंगुली के आभूषण : अँगुठी, मुदडी, बीटी, छल्ला दामणा, छड़ा, पवित्री आदि।

आशा है कि आपको राजस्थान के आभूषण कौन कौन से हैं? इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही राजस्थान जीके से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिये Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*