RBSE Rajasthan Board Exam 2024 : राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, यहां देखें दिशानिर्देश

1 minute read
RBSE Rajasthan Board Exam 2024

RBSE Rajasthan Board Exam 2024  : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) क्लास 12th की बोर्ड परीक्षाएं 2024 आज यानी 29 फरवरी से शुरू हो रही हैं, यह एग्जाम 4 अप्रैल 2024 तक चलेगी। राजस्थान बोर्ड परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे के बीच होने वाली है। आरबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएंगी।

आपको बता दें कि दिशानिर्देशों के अनुसार स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी के साथ परीक्षा हॉल में हॉल टिकट के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी आईडी ले जाना अनिवार्य है, क्योंकि इसके बिना छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

स्टूडेंट्स को एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर में प्रवेश करना होगा। किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा हॉल के अंदर अपने साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि स्टूडेंट्स के पास कुछ ऐसी उपकरण पाए जाते हैं तो उनकी परीक्षा रद्द की जा सकती है।

पिछले वर्ष के छात्रों का पास प्रतिशत?

पिछले साल 12वीं की बोर्ड एग्जाम में 90.65 प्रतिशत लड़के और 94.06 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता पाई थी। वहीं 10वीं कक्षा में 2023 में एग्जाम के लिए 10,66,270 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। कुल छात्रों में से 89.78 प्रतिशत लड़कों और 91.31 लड़कियों ने बाजी मारी थी।


उम्मीद है आप सभी को RBSE Rajasthan Board Exam 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*