LSAT Exam Date 2024: आज है रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट, 16 मई से 19 मई तक है एग्जाम

1 minute read
LSAT Exam Date 2024

LSAT Exam Date 2024 मई सेशन के लिए जारी कर दी गई हैं। इस एग्जाम का आयोजन 16 मई से 19 मई तक किया जाएगा। आज यानि 2 मई तक इस एग्जाम के लिए रजिस्टर किया जा सकता है। LSAT मई सेशन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त को शुरू किए गए थे। LSAT मई सेशन के लिए सिस्टम रेडिनेस चेक और मॉक टेस्ट 29 मार्च से 12 मई तक खुला है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रिजल्ट की संभावना मई के आखिरी सप्ताह और जून के पहले सप्ताह तक है। LSAT की फुलफॉर्म लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट होती है।

LSAT Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम से संबंधित जानकारी साझा कर दी गई है, जो नीचे टेबल के माध्यम से दी गई है-

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
14 अगस्त 2023 से 2 मई 2024LSAT इंडिया 2024 मई सेशन रजिस्ट्रेशन टाइम
23 मार्च से 9 मई 2024LSAT India 2024 मई सेशन टेस्ट शेड्यूल
29 मार्च से 12 मई 2024LSAT India 2024 मई सिस्टम रेडीनेस चेक
16 मई से 19 मई 2024LSAT Exam Date 2024 (इंडिया)
जल्द सूचित किया जाएगाLSAT India 2024 मई सेशन रिजल्ट

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (2 May) : स्कूल असेंबली के लिए 2 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

LSAT इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

LSAT इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • LSAT इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट – lsatindia.in पर जाएं और वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध “अभी रजिस्ट्रेशन करें” बटन पर क्लिक करें।
  • अब, LSAT-इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए “साइन अप” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब, अपने LSAT इंडिया यूजर आईडी या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • अब इस स्टेप में, आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, कांटेक्ट डिटेल्स, कोर्स प्रायोरिटी (8 विकल्प ही चुन सकते हैं), और कॉलेज जहां आप आवेदन करना चाहते हैं, दर्ज करना होगा।
  • फोटो और हस्ताक्षर निर्धारित विनिर्देशों के अनुसार अपलोड किए जाने चाहिए।
  • फीस का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।

LSAT इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन फीस

LSAT इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन फीस नीचे दी गई है-

पर्टिक्युलर्सLSAT इंडिया 2024 एप्लिकेशन फीस (INR)
LSAT इंडिया 2024 रजिस्ट्रेशन फीस (जनवरी)3,999
LSAT इंडिया 2024 रजिस्ट्रेशन फीस (मई)3,999
LSAT इंडिया 2024 रजिस्ट्रेशन फीस (जनवरी और मई के लिए)7,998

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 02 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

LSAT का सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न

LSAT का सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पर्टिक्युलर्सडिटेल्स
एग्जाम मोडकंप्यूटर-बेस्ड ऑनलाइन (घर से भी दे सकते हैं एग्जाम)
एग्जाम ड्यूरेशन2 घंटे 20 मिनट
टेस्ट लैंग्वेजइंग्लिश
क्वेश्चन टाइपऑब्जेक्टिव टाइप 
सेक्शंस3 सब्जेक्ट्स के लिए 4 सेक्शन
टोटल क्वेश्चन92-95 MCQs
टोटल मार्क्स420-480 स्कोर बैंड एंड परसेंटाइल 

उम्मीद है कि LSAT Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*