भारत में हर युग में ऐसे दार्शनिक और लेखकों ने जन्म लिया, जिनके अथक प्रयासों के चलते हम भारतीय वसुधैव कुटुंबकम का सही अर्थ निकाल पाए। भारत में जन्में कई ऐसे महान लेखकों, दार्शनिकों और यात्रियों के अथक प्रयासों ने विश्व को अध्यात्म और सुख का मार्ग दिखाया। विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को ऐसे ही महान लेखकों तथा कवियों के विचारों को अवश्य पढ़ लेना चाहिए, जिनके विचारों से विद्यार्थी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे ही महान लेखकों में से ‘राहुल सांकृत्यायन’ भी थे। इस ब्लॉग में आप Rahul Sankrityayan Quotes in Hindi को पढ़ पाएंगे, जो आपको जीवनभर प्रेरित करेंगे। ऐसे महान विचारों को जानने के लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना पड़ेगा।
This Blog Includes:
कौन थे राहुल सांकृत्यायन?
Rahul Sankrityayan Quotes in Hindi के बारे में जानने से पहले आपको राहुल सांकृत्यायन के बारे में जान लेना अति आवश्यक है। राहुल सांकृत्यायन एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, विद्वान, बहुभाषाविद्, साहित्यकार, इतिहासकार, पुरातत्वविद्, समाजशास्त्री, भूगोलवेत्ता, दार्शनिक, धर्मशास्त्री, लेखक, पत्रकार, संपादक, पर्यटक, अन्वेषक, पर्वतारोही, चित्रकार, भाषाविद्, संगीतकार, ज्योतिषी, योगशास्त्री, तंत्रशास्त्री और अध्यात्मवादी थे।
9 अप्रैल 1893 को राहुल सांकृत्यायन का जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पंदहा गाँव में हुआ था। राहुल सांकृत्यायन का बचपन का नाम केदारनाथ पांडेय था। उनके पिता गोवर्धन पाण्डेय एक धार्मिक विचारों वाले किसान थे, इन्हीं के आदर्शों और अपने नाना-नानी जी के यहाँ हुए लालन-पालन ने उन्हें एक स्वतंत्र विचारों वाला व्यक्ति बनाया।
राहुल सांकृत्यायन ने अपने जीवन में अंग्रेजी, संस्कृत, पाली, बौद्ध दर्शन, इतिहास, भूगोल, पुरातत्व, भाषाशास्त्र, साहित्य, संगीत, ज्योतिष आदि जैसे विषयों में अपना अध्ययन पूरा किया। उन्होंने अपने जीवन में हिंदी, संस्कृत, पाली, बौद्ध दर्शन, इतिहास, भूगोल, पुरातत्व, भाषाशास्त्र, साहित्य, संगीत, ज्योतिष आदि कई भाषाओं का ज्ञान प्राप्त किया।
राहुल सांकृत्यायन की प्रमुख रचनाओं में “वोल्ग से गंगा”, “तिब्बत का इतिहास”, “हिमालय की वादी”, “मेरी जीवन यात्रा”, “बौद्ध धर्म”, “भारतीय संस्कृति”, “सामाजिक न्याय”, “मानवतावाद”, “शांति और अहिंसा”, आदि शामिल हैं। वर्ष 1956 में राहुल सांकृत्यायन को साहित्य में उनके अविस्मरणीय योगदान के कारण साहित्य अकादमी पुरस्कार तथा वर्ष 1961 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। 14 अप्रैल 1963 को दार्जिलिंग में राहुल सांकृत्यायन का निधन हुआ और वह पंचतत्व में विलीन हुए।
यह भी पढ़ें : Motivational Quotes in Hindi for Success
टॉप 10 Rahul Sankrityayan Quotes in Hindi
टॉप 10 Rahul Sankrityayan Quotes in Hindi निम्नवत हैं, राहुल सांकृत्यायन के विचार सदा ही आपका मार्गदर्शन करेंगे-
- “धर्म एक मार्ग है, और यह हमें आत्म-साक्षात्कार की ओर ले जाता है।”
- “धर्म एक व्यक्तिगत अनुभव है, और इसे दूसरों पर थोपा नहीं जाना चाहिए।”
- “सत्य एक अखंडता है, और इसे कई हिस्सों में विभाजित नहीं किया जा सकता है।”
- “संस्कृति एक जीवन शैली है, और यह हमारे विचारों, भावनाओं, और व्यवहारों को आकार देती है।”
- “बाहरी दुनिया से अधिक बाधाएं आदमी के दिल में होती हैं।”
- “सत्य की खोज में, हमें अपने स्वयं के पूर्वाग्रहों और धारणाओं से मुक्त होना होगा।”
- “संस्कृति एक जीवित प्रक्रिया है, और यह समय के साथ विकसित होती रहती है।”
- “रूढ़ियों को लोग इसलिए मानते हैं, क्योंकि उनके सामने रूढ़ियों को तोड़ने वालों के उदाहरण पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं।”
- “आदर्श और लोप दो अलग-अलग विशेषताओं का प्रकटीकरण हैं।”
- “भागो नहीं, दुनिया को बदलो।”
यह भी पढ़ें : Quotes on Christmas in Hindi
विद्यार्थियों के लिए राहुल सांकृत्यायन के अनमोल विचार
राहुल सांकृत्यायन के विचार विद्यार्थियों को हमेशा ही एक नई दिशा दिखाने का कार्य तो करेंगे ही, साथ ही शिक्षा के महत्व के बारे में छात्रों को समझाएंगे। विद्यार्थियों के लिए Rahul Sankrityayan Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:
- “ज्ञान एक यात्रा है, और यह यात्रा कभी समाप्त नहीं होती है।”
- “जिसका जीवन अर्थपूर्ण हो, वह सभी बाधाओं से परे होता है।”
- “मनुष्य सोता है, अकेला चलता है, लेकिन सपने सबके साथ देखता है।”
- “जीवन समयबद्ध है, इसे व्यर्थ न कीजिए।”
- “ज्ञान का उच्चतम उपेक्षारहित लक्ष्य है।”
- “हमारे सामने जो मार्ग है उसका कितना ही भाग बीत चुका है, कुछ हमारे सामने है और बहुत अधिक आगे आने वाला है।”
- “आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। अगर हम अपने आप पर विश्वास करते हैं, तो हम कुछ भी कर सकते हैं।”
- “बीते हुए समय से हम सहायता लेते हैं, आत्मविश्वास प्राप्त करते हैं, लेकिन बीते की ओर लौटना कोई प्रगति नहीं, प्रतिगति-पीछे लौटना होगा।”
Rahul Sankrityayan Motivational Quotes in Hindi
Rahul Sankrityayan Quotes in Hindi आपके लिए एक प्रेरणा का काम करेंगे। सआदत हसन मंटो के विचार निम्नलिखित हैं-
- “जीवन एक संघर्ष है, और संघर्ष से ही जीवन की सार्थकता है।”
- “असफलता से कभी निराश नहीं होना चाहिए।”
- “असफलता हमें सफल होने के लिए तैयार करती है।”
- “सत्य ही प्रकाश है। सत्य से ही हमें सही मार्ग मिलता है।”
- “शांति ही मानवता का लक्ष्य है। शांति से ही हम एक बेहतर दुनिया बना सकते हैं।”
राहुल सांकृत्यायन के सामाजिक विचार
Rahul Sankrityayan Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको राहुल सांकृत्यायन के सामाजिक विचारों के बारे में पढ़ने को मिल जाएगा, जो कि निम्नलिखित हैं-
- “सामाजिक न्याय और समानता के बिना, शांति और समृद्धि संभव नहीं है।”
- “सामाजिक न्याय एक आवश्यकता है, और यह हमें एक बेहतर समाज बनाने में मदद करता है।”
- “प्रकृति ने कभी मानव पर खुलकर दया नहीं दिखाई, मानव ने उसकी बाधाओं के रहते उस पर विजय प्राप्तस की।”
- “एको चरे खग्गर विसाण-कप्पोन” (गैंडे के सींग की तरह अकेले विचरे), घुमक्कड़ के सामने तो यही मोटो होना चाहिए।”
- “बीते हुए से हम सहायता लेते हैं, आत्मविश्वास प्राप्त करते हैं, लेकिन बीते की ओर लौटना कोई प्रगति नहीं, प्रतिगति-पीछे लौटना होगा।”
- “सहानुभूति ही मानवता का मूल है। सहानुभूति से ही हम दूसरों की मदद कर सकते हैं।”
Rahul Sankrityayan Quotes in English
Rahul Sankrityayan Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको Rahul Sankrityayan Quotes in English भी पढ़ने को मिल जाएंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-
- “Education is a journey, and this journey never ends.”
- “Truth is a unity, and it cannot be divided into parts.”
- “Culture is a living process, and it evolves with time.”
- “Social justice and equality are not possible without peace and prosperity.”
- “Compassion is the essence of humanity, and it allows us to help others.”
- “Knowledge is power, and power used for religion, politics, or wealth becomes a destructive force.”
- “In the quest for truth, we must free ourselves from our own prejudices and assumptions.”
- “Peace is the goal of humanity, and through peace, we can create a better world.”
- “Life is a struggle, and it is through struggle that life finds its meaning.”
- “Never be discouraged by failure. It prepares you for success.”
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि Rahul Sankrityayan Quotes in Hindi के माध्यम से आपको राहुल सांकृत्यायन जी के विचारों को पढ़ने का अवसर मिला होगा, जो कि आपको सदा प्रेरित करेगी। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।