45+ Quotes on Children’s Day in Hindi 2024 : आज मनाया जा रहा बाल दिवस…पढ़ें ये अनमोल विचार

1 minute read
Quotes on Children's Day in Hindi

Quotes on Children’s Day in Hindi 2024 : भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती के अवसर पर हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। बच्चों की मासूमियत, खुशियों और उनके उज्ज्वल भविष्य के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से ही हर वर्ष बाल दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस विशेष अवसर पर अनमोल विचार पढ़कर आप बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ, अपने जीवन में बचपन की सुनहरी यादों को सहज कर रख पाएंगे। बाल दिवस को बेहतर ढंग से मनाने के लिए आपको बाल दिवस पर अनमोल विचार (Quotes on Children’s Day in Hindi) पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। जीवन की सुखद अवस्था “बचपन” पर लिखित अनमोल विचार, आपको एक बार फिर से अपना बचपन जीने के लिए मजबूर कर देंगे, जिसके लिए आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

बाल दिवस के बारे में

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से अत्यंत स्नेह होने के कारण, हर वर्ष 14 नवंबर को उनके जन्मदिन की तिथि पर बाल दिवस मनाया जाता है। बाल दिवस के रूप में पंडित नेहरू के जन्मदिन को चुनने का विचार, वर्ष 1950 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद द्वारा दिया गया था। यह विचार इतना लोकप्रिय हुआ कि वर्ष 1954 को पहली बार “बाल दिवस” बनाया गया और तभी से हर वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी पूरे देश में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य बच्चों की अच्छी देखरेख और शिक्षा हेतु समाज को प्रेरित करना होता है।

बाल दिवस (Children’s Day) पर अनमोल विचार

बाल दिवस (Children’s Day 2024) पर अनमोल विचार इस प्रकार दिए जा रहे हैं जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए-

बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्हें सही दिशा देने से ही एक उज्ज्वल कल का निर्माण होता है।

बच्चों की मुस्कान में ईश्वर का वास होता है। हर बच्चे का जीवन एक अनमोल उपहार है।

बच्चे कच्ची मिट्टी के बर्तन की तरह होते हैं, आप उन्हें जैसा आकार देंगे, वैसा ही उनका व्यक्तित्व बनेगा।

बच्चों की मुस्कान में ईश्वर का वास होता है। हर बच्चे का जीवन एक अनमोल उपहार है।

बच्चे की नजर से दुनिया देखिए, सब कुछ अनोखा और नया लगेगा।

बाल दिवस पर अनमोल विचार (Quotes on Children’s Day in Hindi)

बाल दिवस पर अनमोल विचार (Quotes on Children’s Day in Hindi) नीचे दिए गए हैं, जिनमें बचपन को महत्वता दी गई है। बाल दिवस पर अनमोल विचार (Quotes on Children’s Day in Hindi) निम्नलिखित हैं-

Quotes on Children's Day in Hindi

बचपन गीली माटी के समान होता है। इस माटी में जैसा बीज बोया जाता है, ठीक वैसा ही फल आपको प्राप्त होता है।

बचपन जीवन की फुलवाड़ी में महकता हुआ वो फूल है, जिसकी महक आपके जीवन को महकाती है।

बच्चों ही भविष्य की दशा और दिशा निर्धारित करते हैं, जिसमें उन्हें उचित मार्गदर्शन का मिलना बेहद जरूरी होता है।

बचपन जीवन के सफ़र का पहला पड़ाव है, जहाँ से मानव के अनंत सफर की यात्रा का आरंभ होता है।

बच्चे किसी भी देश के वो अनमोल रत्न हैं, जिनकी कीर्ति की चमक से ज़माना रौशन होता है।

सभ्य समाज का कर्तव्य बनता है कि वो बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ एक सुरक्षित और खुशहाल जीवन दे।

मजबूत भविष्य को पाने के लिए आवश्यक है कि बच्चों को अपनी मूल जड़ों से जोड़ा जाए।

बच्चों को भगवान का उपहार माना जाता है, जिससे कभी अवेहलना नहीं करनी चाहिए।

बचपन वो सुनहरा सफर है, जिसमें जुड़ी हर यादें बेहद खास और अनमोल होती हैं।

जहाँ न मन में मैल हो कोई, वही पड़ाव तो बचपन है।

यह भी पढ़ें : वाल्मीकि जयंती पर सुविचार

बाल दिवस पर विशेष विचार – Top 10 Quotes on Children’s Day in Hindi

बाल दिवस पर विशेष विचार (Top 10 Quotes on Children’s Day in Hindi) पढ़कर आप अपने बचपन की याद में खो जाएंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं –

बचपन की अहमियत को समझें और बच्चों की मासूमियत को हमेशा प्यार करें।

बच्चों पर कुछ थोपने की बजाय बच्चों को उनकी जिज्ञासा से सीखने दें।

बच्चों की गलतियों पर उनका साथ न छोड़ें, उनका मार्गदर्शन करें।

बच्चों को उनकी सफलताओं से खुश होने दें, क्योंकि वह इसके अधिकारी हैं।

बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार की जरूरत होती है, अगर वो इसके हकदार नहीं है तब भी।

Top 10 Quotes on Children's Day in Hindi

बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं, इसीलिए उनके अधिकारों का संरक्षण ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

समय रेत की तरह हाथ से निकलता है, इसमें हमें हर पल को बच्चों की तरह जीना चाहिए।

बच्चों जैसा निर्मल मन ही एक ऐसे संसार की कल्पना करता है, जहाँ लोग मन के साफ हो।

उम्र चाहे कोई भी क्यों न हो, हमारा जीवन बच्चों की तरह खुशहाल हो सकता है।

बचपन अगर फिर से मिल जाए तो मानो कि ज़िंदगी सवर जाएगी।

विद्यार्थियों के लिए बाल दिवस पर अनमोल विचार

बाल दिवस के विचार विद्यार्थियों को हमेशा ही एक नई दिशा दिखाने का कार्य तो करेंगे ही, साथ ही शिक्षा के महत्व के बारे में छात्रों को समझाएंगे। विद्यार्थियों के लिए Quotes on Children’s Day in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

अपने सपनों को कभी मत छोड़ो।

नई चीजें सीखने से कभी न डरें।

अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करें।

अपने देश और समाज के लिए कुछ अच्छा करें।

बचपन का एक मतलब ज़िंदगी में देखे गए सपनों को साकार करना भी होना चाहिए।

विद्यार्थियों के लिए बाल दिवस पर अनमोल विचार

अपनी शिक्षा के लक्ष्यों को निर्धारित करें और उसके लिए खुद को समर्पित करें।

तुम्हारे पास दुनिया को बदलने की शक्ति है, क्योंकि बचपन ही किसी भी परिवर्तन का आधार बनता है।

अपनी शिक्षा पर ध्यान दो और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करो।

जीवन में बिना घबराये आगे बढ़ें क्योंकि बच्चे समाज का आईना होते हैं।

बच्चे देश का भविष्य होते हैं, इस बात से कभी मुँह नहीं फेरना चाहिए।

बाल दिवस पर प्रेरक विचार – Motivational Quotes on Children’s Day in Hindi

बाल दिवस पर प्रेरणादाई विचार (Motivational Quotes on Children’s Day in Hindi) पढ़कर आप जीवनभर स्वयं को प्रेरित कर पाएंगे, ये कुछ इस प्रकार हैं;

बच्चों की ही मासूमियत ही हमें ज़िंदगी जीना सिखाती है।

बच्चों की हंसी बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान कर देती है।

बच्चों की मासूमियत ही प्रेरणा का सबसे बड़ा पुंज होता है।

खेल-खेल में समाज को प्रेरित करने की कला बच्चों में ही होती है।

वो घर जिसमें बच्चे हों, वह घर स्वर्ग के समान होता है।

यह भी पढ़ें : दीपावली पर दिल को छू जाने वाले अनमोल विचार

बाल दिवस पर सामाजिक विचार

Quotes on Children’s Day in Hindi के माध्यम से आपको बाल दिवस पर सामाजिक विचारों के बारे में पढ़ने को मिलेगा, जो कि निम्नलिखित हैं-

बचपन से बेहतर कोई अनुभव नहीं, जो समाज को सभ्य बनाता हो।

समाज की सुरक्षा तभी सुनिश्चित की जा सकती है, जब बच्चों के बचपन को सुरक्षित किया जाए।

सामाजिक ताने-बाने को सशक्त बनाने के लिए बच्चों के अधिकारों का संरक्षण करना अनिवार्य है।

समाज को जागरूक करने के लिए आवश्यक है कि बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाए।

बचपन की यादें ही जीवन भर मानव को बेबाकी से अपनी राय रखना सिखाती हैं।

बाल दिवस पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार – Lines on Children’s Day in Hindi

बाल दिवस पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार (Lines on Children’s Day in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जो समाज को बाल दिवस का महत्व बताएंगे।

“बच्चों की शिक्षा और चरित्र निर्माण पर ही राष्ट्र का भविष्य टिका होता है।” – महात्मा गांधी

“बच्चों के सपनों को कभी सीमित मत करें, क्योंकि उनकी कल्पना में सारा आकाश समाया है।” – रवींद्रनाथ टैगोर

“बच्चों से प्रेम करना हमें सिखाता है कि कैसे बिना शर्त के प्रेम किया जा सकता है।” – पंडित जवाहरलाल नेहरू

“बच्चे को सिखाया गया हर अच्छा मूल्य उसका जीवन बेहतर बनाता है और राष्ट्र की शक्ति को बढ़ाता है।” – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

“बच्चों का पालन-पोषण इस प्रकार करें कि वे बिना किसी भय के बड़े हो सकें और अपने सपनों को पूरा कर सकें।” – नेल्सन मंडेला

यह भी पढ़ें : ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर अनमोल विचार

संबंधित आर्टिकल

हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचाररवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
स्वामी रामकृष्ण परमहंस के प्रेरक विचारछत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारमहापुरूषों के अनमोल विचार
सफलता पर आधारित प्रेरक विचारखेलों के लिए प्रेरित करने वाले कथन
स्वामी दयानंद सरस्वती के अनमोल विचारविश्व दृष्टि दिवस पर अनमोल विचार

आशा है कि बाल दिवस पर अनमोल विचार (Quotes on Children’s Day in Hindi) के माध्यम से आपको बाल दिवस पर अनमोल विचार पढ़ने का अवसर मिला होगा, जो कि आपको सदा प्रेरित करेगी। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*