QS Asia University Rankings 2024 : IIT बाॅम्बे को भारत में पहला स्थान, यहां देखें IIT दिल्ली सहित अन्य संस्थानों का प्रदर्शन

1 minute read
QS Asia University Rankings 2024: IIT Bombay ne india me 1st rank hasil ki hai

QS (Quacquarelli Symonds) ने QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी की है। इसमें पेकिंग यूनिवर्सिटी एक बार फिर रैंकिंग में शीर्ष पर है। इसमें 2 भारतीय संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) बॉम्बे और IIT दिल्ली को टॉप 50 की लिस्ट में स्थान दिया गया है।

IIT बाॅम्बे ने भारत में टॉप पोजीशन और एशिया में 40वां स्थान हासिल किया है। इसी तरह, IIT दिल्ली भारतीय संस्थानों में दूसरे स्थान पर रहा और एशिया में 46वीं रैंक हासिल की है। आपको बता दें कि इस वर्ष की लिस्ट में 25 अलग-अलग देशों के 856 कॉलेज शामिल हैं, जिनमें से 148 को पहली बार स्थान दिया गया है। 

ओवरऑल रैंकिंग में हांगकांग यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर है, जबकि नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) तीसरे स्थान पर है। म्यांमार, कंबोडिया और नेपाल को पहली बार रैंकिंग में शामिल किया गया है।

IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली के बाद भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर, IIT खड़गपुर, IIT कानपुर, IIT मद्रास और दिल्ली यूनिवर्सिटी भी QS Asia University Rankings 2024 के टाॅप 100 में हैं। 

QS Asia University Rankings 2024 में एशिया की 10 यूनिवर्सिटी

QS Asia University Rankings 2024 में एशिया की 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट इस प्रकार हैः

यूनिवर्सिटीदेशरैंकिंग
पेंकिंग यूनिवर्सिटीचीन1
हांगकांग यूनिवर्सिटीहांगकांग2
नेशनल यूनिवर्सिटीसिंगापुर 3
नानयांग टेक्नोलाॅजिकल यूनिवर्सिटीसिंगापुर4
सिंघुआ यूनिवर्सिटीचीन4
झेजियांग यूनिवर्सिटीचीन6
फुडन यूनिवर्सिटीचीन7
योनसेई यूनिवर्सिटीसाउथ कोरिया8
कोरिया यूनिवर्सिटीसाउथ कोरिया9
चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांगहांगकांग10

इस आधार पर दी जाती है रैंकिंग

QS Asia University Rankings 2024 को तैयार करने के लिए कुछ इंडिकेटर्स हैं, जिनमें एकेडमिक रेपोटेशन, इंप्लाय रेपोटेशन, संकाय/छात्र अनुपात (Faculty/ Student Ratio), अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क (International Research Network), प्रति पेपर उद्धरण और प्रति संकाय पेपर (Citations per Paper and Papers per Faculty), अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी रेश्यो (Proportion of International Faculty) और अंतरराष्ट्रीय छात्र का रेश्यो और इनबाउंड एक्सचेंज और आउटबाउंड एक्सचेंज स्टूडेंट्स का अनुपात शामिल है।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*