प्रथम क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था?, साथ ही जानिए अब तक की विजेता टीमों के बारे में

1 minute read
प्रथम क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था

क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 को शुरू होगा। वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड का होगा। हालांकि वर्ल्ड कप का इतिहास काफी पुराना है और 1975 में पहला क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड में 60 ओवर के रूप में खेला गया था। कई बार परीक्षाओं में स्पोर्ट्स संबंधित क्वैश्चन पूछे जाते हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में हम प्रथम क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था के बारे में जानेंगे।

प्रथम क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था?

प्रथम क्रिकेट विश्व कप पहली बार 1975 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। यह टूर्नामेंट आम तौर पर हर चार साल में आयोजित किया जाता है। आईसीसी विश्व कप विजेताओं की बात करें तो वेस्टइंडीज ने 1975 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला खिताब जीता था। 4 साल बाद उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर अपने खिताब का बचाव किया। तीसर बार भारत ने वेस्टइंडीज को विश्व कप जीत की हैट्रिक पूरी करने से रोक दिया और अपना पहला खिताब जीता।

क्रिकेट विश्व कप में जीते वाली टीमें

प्रथम क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था जानने के साथ ही अब तक विश्व कप में कितनी टीमें कितनी बार जीती हैं। क्रिकेट विश्व कप के विजेता और उपविजेता इस प्रकार हैः

वर्षआयोजन देशविनर (विजेता)रनरअप (उपविजेता)
1975इंग्लैंडवेस्टइंडीजऑस्ट्रेलिया
1979इंग्लैंडवेस्टइंडीजइंग्लैंड
1983इंग्लैंडभारतवेस्टइंडीज
1987पाकिस्तान व भारतऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड
1992ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंडपाकिस्तानइंग्लैंड
1996भारत, पाकिस्तान और श्रीलंकाश्रीलंकाऑस्ट्रेलिया
1999इंग्लैंडऑस्ट्रेलियापाकिस्तान
2003जिम्बाबे, दक्षिण अफ्रीका और केन्याऑस्ट्रेलियाभारत
2007वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाश्रीलंका
2011भारत, बांग्लादेश और श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2015न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड
2019इंग्लैंडइंग्लैंडन्यूजीलैंड
2023भारत

पुरुष टेस्ट क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की लिस्ट (2019 से 2023 तक)

पुरुष टेस्ट क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की लिस्ट (2019 से 2023 तक) इस प्रकार हैः

वर्षमेजबानविजेताउपविजेता
2019इंग्लैंडन्यूजीलैंडभारत
2023इंग्लैंडऑस्ट्रेलियाभारत।

1983 का वर्ल्ड कप किसने जीता था?

1983 का वनडे वर्ल्ड कप भारत ने जीता था। इस वर्ष भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप जीता था। लॉर्ड्स में विश्व कप ट्रॉफी थामने वाली कपिल देव की छवि हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक की यादों में बसी हुई है। यह ऐसा क्षण था, जिसने भारतीयों की एक पीढ़ी को क्रिकेट के खेल को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया। 

संबंधित आर्टिकल्स

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन है?
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में शामिल है
10 कप्तानों का स्क्वाड
बीसीसीआई का पूरा नाम क्या है?
ऑस्ट्रेलिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?2024 विश्व कप कब शुरू होगा?
2024 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?2023 World Cup: भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?
इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट 
जानिए ईडन गार्डन्स स्टेडियम का इतिहास और यहां
हुए मुख्य क्रिकेट इवेंट्स
जानें कितनी होती है क्रिकेट बैट की लंबाई
1975 में पहला क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था?जानें वर्ल्ड कप मैच लिस्ट 2023 के बारे में

FAQs

2023 वर्ल्ड कप कब और कहां होगा?

2023 वर्ल्ड कप भारत में होगा और यह 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

भारत ने पहली बार क्रिकेट का विश्व कप कब जीता था?

भारत ने पहली बार 1983 में क्रिकेट का विश्व कप जीता था।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत कितने मैच खेलेगा?

वर्ल्ड कप 2023 में भारत 9 मैच खेलेगा।

वर्ल्ड कप 2023 में कितने मैच हैं?

वर्ल्ड कप 2023 में 48 मैच खेले जाएंगे।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको प्रथम क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के वर्ल्ड कप से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*