IBPS PO Exam Date 2024: 19-20 अक्टूबर को है प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस 30 नवंबर को होगा

1 minute read
PO Exam Date 2024

IBPS PO की फुलफॉर्म Institute of Banking Personnel Selection – Probationary Officers होती है। IBPS PO Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। IBPS PO का प्रीलिम्स 19 से 20 अक्टूबर और मेंस 30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इन दोनों एग्जाम्स के लिए एडमिट कार्ड परीक्षाओं से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। IBPS PO 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी।

IBPS PO Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रीलिम्स और मेंस की डेट्स साझा कर दी गई हैं, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
IBPS PO नोटिफिकेशन 2024जुलाई 2024
IBPS PO 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरूजुलाई 2024
IBPS PO 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेटअगस्त 2024
IBPS PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024एग्जाम से एक सप्ताह पहले
IBPS PO Exam Date 2024 (प्रीलिम्स)19 और 20 अक्टूबर 2024
IBPS PO Exam Date 2024 (मेंस)30 नवंबर 2024

यह भी पढ़ें: XAT 2025 Exam Date: 5 जनवरी को होगा एग्जाम, 15 जुलाई 2024 से शुरू रजिस्ट्रेशन

IBPS PO एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया

IBPS PO एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर ‘IBPS PO 2024 Advertisement’ खोजें और क्लिक करें।
  • अब ‘New Registration’ स्क्रीन पर खुलेगा, इसमें रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद रजिस्टर करने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • अब आपकी रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड जेनेरेट होंगे।
  • रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड जेनेरेट होने के बाद आवेदन करने के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, कंप्यूटर सर्टिफिकेशन कोर्सेज, ज्ञात भाषाएं, बैंकों के प्रेफरेंस आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
  • अब एप्लीकशन फीस का भुगतान करें।
  • इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

IBPS PO एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

IBPS PO एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न प्रीलिम्स और मेंस लेवल के अनुसार नीचे दिया गया है-

प्रीलिम्स

सीरियल नंबरसब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनमैक्सिमम मार्क्सएग्जाम ड्यूरेशन
1English Language303020 मिनट
2Numerical Ability353520 मिनट
3Reasoning Ability353520 मिनट
टोटल10010060 मिनट

मेंस

सीरियल नंबरसब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनमैक्सिमम मार्क्सएग्जाम ड्यूरेशन
1Reasoning & Computer Aptitude456060 मिनट
2English Language354040 मिनट
3Data Analysis & Interpretation356045 मिनट
4General Economy & Banking Awareness404035 मिनट
टोटल1552003 Hours
5English Language (Letter Writing & Essay)22530 मिनट

यह भी पढ़ें: CS Executive Exam Date: 16 अगस्त तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 21 से 29 दिसंबर 2024 तक होंगे एग्जाम

उम्मीद है कि PO Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*