PESSAT Exam Date: अप्रैल और मई में इन दिनों होगा एग्जाम

1 minute read
PESSAT Exam Date

PESSAT Exam Date जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 21 अप्रैल से 12 मई 2024 तक आयोजित किया जाएगा। बैंगलोर के स्टूडेंट्स के लिए अभी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ओपन है जो 22 अप्रैल तक खुली है। स्लॉट बुकिंग कल यानि 15 अप्रैल से शुरू हुई है जो 11 मई तक खुली हुई है। 15 मई को PESSAT एग्जाम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।  

PESSAT की फुलफॉर्म पीपल्स एजुकेशन सोसाइटी स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट है। यह एंट्रेंस एग्जाम बैंगलोर की PES यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आयोजित किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 16 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

PESSAT Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार जानकारी टेबल में दी गई है-

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
बैंगलोर के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन20 अक्टूबर 2023 से 22 अप्रैल 2024
स्लॉट बुकिंग15 अप्रैल से 11 मई तक
PESSAT Exam Date21 अप्रैल से 12 मई
PESSAT एग्जाम डेट15 मई

PESSAT का सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न

PESSAT का सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

B Tech के लिए

सब्जेक्ट्सक्वेश्चन नंबर
इंग्लिश ग्रामर20
केमिस्ट्री40
फिजिक्स60
मैथ्स60
कुल क्वेश्चन180

BBA के लिए

सेक्शंसक्वेश्चन नंबर
इंग्लिश कम्प्रेहैन्सिव/वर्बल एबिलिटी30
क्वांटेटिव रीजनिंग45
एनालिटिकल & लॉजिकल रीजनिंग45
कुल क्वेश्चन120

MBA के लिए

सेक्शंसक्वेश्चन नंबर
इंग्लिश कम्प्रेहैन्सिव/वर्बल एबिलिटी30
क्वांटेटिव रीजनिंग40
जनरल अवेयरनेस10
एनालिटिकल & लॉजिकल रीजनिंग40
कुल क्वेश्चन120

PESSAT एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

PESSAT एग्जाम का एडमिट कार्ड अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स इस प्रकार है:

  • ऑफिशियल वेबसाइट- pessat.com पर जाएं।
  • स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया पूरी करें।
  • PESSAT स्लॉट बुकिंग होने के बाद, एडमिट कार्ड जेनरेट होगा।
  • किसी भी विसंगति के लिए एडमिट कार्ड को स्पष्ट रूप से जांच लें।
  • PESSAT 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 April) : स्कूल असेंबली के लिए 16 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

उम्मीद है कि PESSAT Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*