Northwestern University : यहां पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया

2 minute read
Northwestern University in Hindi

अमेरिका में ऐसी कई यूनिवर्सिटीज जहां से आप अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस देश की कई यूनिवर्सिटीज विभिन्न एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग में टॉप पायदान पर बनी रहती हैं। इन्हीं यूनिवर्सिटीज में से एक नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी भी है। नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी दुनिया के सबसे चुनिंदा यूनिवर्सिटीज में से एक है, जिसे “Ivy of the Midwest” के नाम से भी जाना जाता है। यह यूनिवर्सिटी अमेरिका के उन कुछ यूनिवर्सिटीज में शामिल है जो क्वाटरली सेशन प्रदान करते हैं। इस यूनिवर्सिटी ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 लिस्ट के टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है। आइए इस ब्लॉग में Northwestern University in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यूनिवर्सिटीनॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
स्थापनावर्ष 1851
ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025=50
अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी दर (सोर्स : यूनिवर्सिटी डेटा 2024)9%
फैकल्टी/स्टूडेंट रेश्यो (सोर्स: US. News and World Report)18:1
एंडोमेंट्स$10 बिलियन (₹758,29 करोड़)
स्कॉलरशिप– Scholarship of Narottam Sekhsaria
– Honey Jenny Scholarship
Harvey Fellowship
–INLAC SCHOLARSHIP
वेबसाइटhttps://www.northwestern.edu/
This Blog Includes:
  1. नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय
  2. नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय को क्यों चुनें?
  3. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी रैंकिंग
  4. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में स्वीकृति दर
  5. नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए समयसीमा
  6. नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय शुल्क संरचना
  7. रहने की लागत
  8. नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के टॉप कोर्सेज़
  9. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में प्रवेश योग्यता
    1. बैचलर डिग्री के लिए योग्यता
    2. मास्टर डिग्री के लिए योग्यता
  10. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया
  11. आवश्यक दस्तावेज़
  12. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स
  13. प्लेसमेंट्स
  14. उल्लेखनीय पूर्व छात्र
  15. FAQs

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय

Northwestern University in Hindi, अमेरिका में एक निजी रिसर्च यूनिवर्सिटी है। यह जॉन इवांस के द्वारा 1851 में इवान्स्टन (इलिनोइस) में अन्य प्रख्यात वकीलों, व्यवसायियों और राजनेताओं के साथ स्थापित की गई थी। इवान्स्टन परिसर 240 एकड़ भूमि पर फैला है। विशेष रूप से, अब तक इसकी कुल अक्षय निधि (Endowment) 11 अरब डॉलर है। वेनबर्ग कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज, विश्वविद्यालय का सबसे पुराना कॉलेज है। जिसमें 26 शैक्षणिक विभाग शामिल हैं, जो 47 प्रमुख और 46 छोटे क्षेत्रों की पेशकश करते हैं। इसके अलावा, कम्युनिकेशन स्कूल दुनिया के प्रमुख कम्युनिकेशन संस्थान में से एक है

एक अनुशासनिक वातावरण का समर्थन करते हुए, रिसर्च प्रोग्राम में न्यूरोसाइंस, नैनोटेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री आदि की एक निरंतरता शामिल है। 60 लाख से अधिक संग्रह के साथ, विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी सालाना 10 लाख से अधिक विजीटर्स को अपनी सेवा प्रदान करते हैं। नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी खेल और अतिरिक्त कोर्सेज गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती का भी ध्यान रखती है।

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय को क्यों चुनें?

Northwestern University in Hindi को चुनने के कुछ कारणों के बारे नीचे बताया गया है–

  • रिसर्च के अवसर: नॉर्थवेस्टर्न दुनिया के प्रमुख रिसर्च संस्थानों में से एक है जिसमें 3,300 पूर्णकालिक फैकल्टी सदस्य, 21,000 विद्यार्थी, 6,500 से अधिक फुल और पार्ट टाइम कर्मचारी शामिल हैं। इस यूनिवर्सिटी को अपने असाधारण इनोवेटिव रिसर्च के लिए दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है। 
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय अपनी असाधारण शैक्षिक सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा,  प्रित्ज़कर स्कूल ऑफ़ लॉ, कानूनी समुदायों में अत्यधिक सम्मानित है। फीनबर्ग स्कूल ऑफ़ मेडिसिन, (san) 1859 से चिकित्सा सफलता का केंद्र रहा है।
  • स्कॉलरशिप योजनाएं: यहां ऐसी कई स्कॉलरशिप योजनाएं हैं जिसके जरिए विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्राप्त होती है। नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, फाइनेंशियल एड अवॉर्ड नामक एक स्कॉलरशिप प्रदान करती है, जो 100% ट्यूशन फीस और रहने के खर्च को कवर करती है।

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी रैंकिंग

Northwestern University in Hindi की रैंकिंग नीचे दी गई हैं–

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025=50
THE (टाइम्स हायर एजुकेशन) यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024#28
US न्यूज & वर्ल्ड रिपोर्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024#24
US न्यूज & वर्ल्ड रिपोर्ट ग्लोबल नेशनल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024#11
ARWU (संघाई रैंकिंग) यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023#30

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में स्वीकृति दर

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में वर्ष 2024 के लिए स्वीकृति दर 9% है। इस वर्ष 39,263 छात्रों ने इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आवेदन किया था।

क्या आप जानते हैं? नॉर्थवेस्टर्न, 12 कॉलेज व स्कूल हैं, जिनमें मेडिल स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म, केल्लॉग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट और बिएनेन स्कूल ऑफ़ म्यूजिक काफ़ी प्रसिद्ध है। 

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए समयसीमा

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स में प्रवेश समय सीमा नीचे दी गई है–

डिटेल्सअर्ली डिसीज़न एप्लिकेंटरेगुलर डिसीज़न एप्लिकेंटट्रांसफर एप्लिकेंट
एप्लिकेशन ड्यू डेट1 नवंबर 20242 जनवरी 202515 मार्च 2025
फाइनेंशियल ऐड ड्यू डेट1 दिसंबर 20241 फ़रवरी 202515 मार्च 2025
डिसीज़न रिलीज़1 दिसंबर 2024मार्च 2025 (संभावित)मार्च 2025 (संभावित)

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय शुल्क संरचना

Northwestern University in Hindi में शिक्षण शुल्क इस प्रकार है–

कार्यक्रमऔसत वार्षिक शिक्षण शुल्क (USD)
अंडरग्रेजुएट67,158
पोस्टग्रेजुएट59,579

रहने की लागत

अमेरिका में रहने की लागत छात्रों के लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने के लिए आम लागत दी गई है –

खर्चों के प्रकारराशि (USD)
निवास (सिंगल कमरा)4,000-5,000
भोजन4,000
किताबें और सप्लाइज (अनुमान)1,200-1,500
विविध खर्च$400

रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के टॉप कोर्सेज़

Northwestern University in Hindi के कुछ लोकप्रिय डिग्री कार्यक्रम इस प्रकार हैं:-

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (USD)अवधि
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)115,93612 महीने
मास्टर ऑफ साइंस (MSc)6,95612-60 महीने
मास्टर ऑफ इंजिनियरिंग (MEng)87,14012 महीने
बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/ बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी(BEng और BTech)89,2164-5.5 साल 
बैचलर ऑफ साइंस (BSc)89,5444 साल
मास्टर्स इन मेनेजमेंट (MIM)66,9181 – 2 साल
मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर87,1402-3 साल
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)4 साल

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में प्रवेश योग्यता

Northwestern University in Hindi में प्रवेश के लिए कुछ सामान्य योग्यता इस प्रकार हैं:

बैचलर डिग्री के लिए योग्यता

बैचलर डिग्री कोर्स के लिए योग्यताएं निम्नलिखित हैं :-

  • बैचलर डिग्री कोर्स के लिए आवेदक को 12वीं में प्रथम श्रेणी (60-80%) अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • कुछ विशिष्ट बैचलर कोर्स के लिए आवेदक से SAT या ACT स्कोर की मांग की जाती है।
  • यदि ओरिजनल ट्रांसक्रिप्ट अंग्रेजी में नहीं हैं, तो स्टूडेंट को उसका एक ऑफिशियल अनुवाद भी देना होगा। 
  • किसी भी कोर्स के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे PTE, Duolingo, TOEFL, IELTS के स्कोर जरूरी होते हैं।

मास्टर डिग्री के लिए योग्यता

मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम के लिए योग्यताएं निम्नलिखित हैं :-

  • मास्टर डिग्री प्रोग्राम्स के लिए के लिए सभी आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। बैचलर डिग्री में  प्रथम या उच्च द्वितीय श्रेणी (2.1) या कम से कम 3.5 (या अंतरराष्ट्रीय समकक्ष) GPA अंक होने चाहिए।
  • इन पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए GMAT या GRE स्कोर की जरूरत होती है।
  • MBA और कुछ अन्य विशिष्ट मास्टर्स प्रोग्राम्स के लिए आवेदकों के पास कम से कम दो साल का पूर्णकालिक कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • यदि ओरिजनल ट्रांसक्रिप्ट अंग्रेजी में नहीं हैं, तो उसका एक आधिकारिक अनुवाद भी देना होगा। 
  • किसी भी कोर्स के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे PTE, Duolingo, TOEFL, IELTS के स्कोर जरूरी होते हैं।

क्या आप जानते हैं? नॉर्थवेस्टर्न में 90 से अधिक स्कूल आधारित केंद्र और 50 से अधिक यूनिवर्सिटी अनुसंधान केंद्र हैं। 

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR, CV/Resume के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क USD 95 का भुगतान करें। 

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/ GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें। 

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स

नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स हैं, जो विद्यार्थियों को एक वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं। Northwestern University in Hindi की कुछ स्कॉलरशिपस की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

स्कॉलरशिपराशि (USD)
Narotam Sheikhsaria Scholarship26,530
Loss Jaine Scholarship1000
Harvey Fellowship16,000
Inlaks Scholarship10,000
Northwestern University Financial Aid Award for International Studentsछात्र की 100% फाइनेंशियल नीड्स को कवर करता है।
Full Bright Nehru Scholarship
American University Emerging Global Leader Scholarship
The Indian Trust Fellowship10,000
Hubert Humphrey Fellowship Program

प्लेसमेंट्स

पर्टिक्युलर्सडिटेल्स
टोटल एनरोलमेंट (अंडरग्रेजुएट व ग्रेजुएट्स)22,000+
औसत सैलरी (सभी कोर्सेज)USD 61,100
हाईएस्ट सैलरी पैकेज (MBA)USD 400,000
औसत सैलरी (MBA)USD 152,000
हाईएस्ट एवरेज (Consulting)USD 174,441
टॉप रिक्रूटर्सAmazon, Apple, Google, Microsoft, Bloomberg, BNP Paribas, BMW, AT&T, ASUS, Chicago Booth, CNN, Citibank, Bain & Company, PwC, Nissan Motor Co. Ltd., DDB, Duke University, ESPN Charlotte, EY, ExxonMobil, Fjord, FOX Sports, Gap, Inc., Goldman Sachs, Grant Thornton, Harley-Davidson, IBM, Jack Morton Worldwide, JP Morgan Chase, Kaplan, Kohler Co., Mackenzie Health, just to name a few

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

Northwestern University in Hindi के उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम नीचे दिए गए हैं-

उल्लेखनीय पूर्व छात्रप्रोफेशन
ज़ोई डेशेनेलअभिनेत्री
ह्यूग हेफनरमैगज़ीन पब्लिशर
जॉर्ज आर आर मार्टिनअमेरिकी लेखक और स्क्रीनराइटर
डेविड श्विमरअभिनेता
फैरेल विलियम्सगायक और फैशन डिज़ाइनर
जूलिया लुई-ड्रेफसअभिनेत्री
वारेन बीटीअभिनेता
चार्लटन हेस्टनअभिनेता
लौरा लिनीअभिनेत्री
सिंडी क्रॉफर्डमॉडल और अभिनेत्री

FAQs

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर क्या है?

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर 9% है।

क्या मैं नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में फ्री में पढ़ाई कर सकता हूं?

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को ‘नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी फाइनेंशियल एड अवॉर्ड’ नामक स्कॉलरशिप कार्यक्रम प्रदान करती है, जिसकी मदद से आप वहां फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं।

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम की औसत वार्षिक शुल्क कितना है?

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम की औसत वार्षिक ट्यूशन फीस USD 67,158 है।

ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की रैंक क्या है?

ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की रैंक =50 है।

यदि आप भी अमेरिका की एक बेहतरीन यूनिवर्सिटी, Northwestern University in Hindi में पढ़ना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*