ICAI CA 2024 : अब तीन बार आयोजित होंगी सीए की परीक्षाएं, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल

1 minute read
ICAI CA 2024

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से एक महत्वपूर्ण घोषणा की गयी है। बता दें कि नई गाइडलाइन के मुताबिक अब सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं साल में तीन आयोजित की जाएंगी। अब तक, आईसीएआई (ICAI) द्वारा सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती थी लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव किया गया है। अभी तक ICAI साल में दो बार मई-जून और नवंबर-दिसंबर में आयोजित होती थी। लेकिन अब संस्थान ने ICAI CA परीक्षा साल में तीन बार मई-जून, सितंबर और जनवरी के महीनों में आयोजित करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 25 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

क्या कहा गया नोटिस में

जारी नोटिस में कहा गया है, “यह ध्यान दिया जा सकता है कि जिन छात्रों ने 1 जनवरी 2024 तक फाउंडेशन रूट या डायरेक्ट एंट्री रूट के माध्यम से इंटरमीडिएट कोर्स में पंजीकरण कराया है, वे सितंबर 2024 इंटरमीडिएट परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं। 13 अक्तूबर, 2020 को, अधिकारियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट विनियम 1988 के विनियम 25ई, 25एफ और 28एफ में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। जिसके बाद से अब उम्मीदवार को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद फाउंडेशन पाठ्यक्रम में अनंतिम रूप से पंजीकरण करने की अनुमति है।”

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (25 April) : स्कूल असेंबली के लिए 25 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

2024 में इस दिन होगी परीक्षा

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) इंटर और फाइनल एग्जाम का अगला सेशन 2 मई 2024 से शुरू होने वाला है। बता दें कि सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 3 से 17 मई तक आयोजित की जायेगी, जबकि सीए फाइनल मई 2024 परीक्षा 2 से 16 मई 2024 तक आयोजित की जायेगी। आईसीएआई परीक्षा 2024 तिथियां आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं :

परीक्षा तिथि
सीए फाइनल मई 2024 ग्रुप I पेपर 102 मई 2024
सीए इंटर मई 2024 ग्रुप I पेपर 103 मई 2024
सीए फाइनल मई 2024 ग्रुप I पेपर 204 मई 2024
सीए इंटर मई 2024 ग्रुप I पेपर 205 मई 2024
सीए फाइनल मई 2024 ग्रुप I पेपर 306 मई 2024
सीए इंटर मई 2024 ग्रुप I पेपर 307 मई 2024
सीए फाइनल मई 2024 ग्रुप II पेपर 108 मई 2024
सीए इंटर मई 2024 ग्रुप II पेपर 109 मई 2024
सीए फाइनल मई 2024 ग्रुप II पेपर 210 मई 2024
सीए इंटर मई 2024 ग्रुप II पेपर 211 मई 2024
सीए फाइनल मई 2024 ग्रुप II पेपर 312 मई 2024
सीए इंटर मई 2024 ग्रुप II पेपर 313 मई 2024
सीए फाउंडेशन मई 2024 पेपर 120 जून 2024
सीए फाउंडेशन मई 2024 पेपर 2 22 जून 2024
सीए फाउंडेशन मई 2024 पेपर 324 जून 2024
सीए फाउंडेशन मई 2024 पेपर 426 जून 2024

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*