NEET PG Exam 2023 के कैंडिडेट्स नीट को टालने की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं। हालात पिछले साल की तरह हैं और सरकार परीक्षा टालने को तैयार नहीं है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार ‘अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। 14 फरवरी को मेडिकल कैंडिडेट्स ने सुप्रीम कोर्ट में केस किया है।’
NEET PG Exam 2023 में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और कैंडिडेट्स एग्जाम टालने की मांंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘5 मार्च 2023 को होने वाले एग्जाम को टालने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंंचा तो सभी की निगाहें अब यहीं टिक गई हैं। बता दें कि नीट पीजी टालने के लिए स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट के अलावा तेलंगाना हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी। तेलंगाना हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) को एग्जाम में देरी पर विचार करने और आगामी दो सप्ताह में निर्णय देने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए अभी तारीख की तय नहीं हुई है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रोहन कृष्णन ने मई-जून 2023 तक NEET PG परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है।’
इसलिए एग्जाम टालने की हो रही मांग
रिज्लट की घोषणा और काउंसलिंग प्रक्रिया के बीच के अंतर को लेकर कैंंडिडेट्स परीक्षा को दो से तीन माह टालने की मांग कर रहे हैं। साथ ही बीते कुछ वर्षों में बैचलर मेडिकल छात्रों के शैक्षणिक कैलेंडर और पढ़ाई में हुई गड़बड़ी को देखते हुए नीट के कैंडिडेट तीन महीने के लिए परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।
एग्जाम टालने की मांग पर क्या बोले थे स्वास्थ्य मंत्री?
स्टूडेंट्स द्वारा नीट पीजी एग्जाम टालने की मांग की जा रही है, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 10 फरवरी 2023 को लोकसभा में कहा था कि केंद्र सरकार NEET PG परीक्षा स्थगित नहीं करेगी। नीट पीजी एग्जाम एनबीई द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी के बाद शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कार्यक्रम बनाया गया है। हालांकि विरोध देखते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इंटर्नशिप की समय सीमा बढ़ाने का फैसला लिया था।
ऐसे ही अन्य NEWS Update के लिए हमारे साथ बने रहिए!