NEET PG 2024: NBEMS ने नीट पीजी के लिए एग्जाम सिटी चुनने का दिया मौका, 185 शहरों में होगी परीक्षा  

1 minute read
NEET PG 2024 Exam City

NEET PG Exam 2024: आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट-पीजी 2024 के लिए देशभर के 185 शहर निर्धारित किए गए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपने चार नजदीकी परीक्षा केंद्रों (NEET PG 2024 Exam City) का चुनाव कर सकते हैं। कैंडिडेट्स 19 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 (रात 11:55 बजे तक) तक एग्जाम सिटी का चयन कर सकते हैं। 

ध्यान दें कि 23 जून, 2024 को आयोजित होने वाली NEET PG 2024 के लिए पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड में सूचित एग्जाम सिटी और एग्जाम सेंटर अब मान्य नहीं है। बता दें कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा 11 अगस्त 2024 को नीट-पीजी परीक्षा आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं NEET PG 2024 Exam City से संबंधित सभी अहम जानकारियां। 

NEET PG 2024 Exam City: एग्जाम सिटी चुनने का विकल्प 

आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने NEET PG 2024 के लिए एग्जाम सिटी की सूची जारी करने के साथ ही रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को इनमें से अपनी पसंद के एग्जाम सेंटर चुनने का विकल्प दिया है। कैंडिडेट्स इन 185 शहरों में से अपने पसंद के 4 शहर को चुन सकते हैं। वहीं राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा इन्हीं 4 चुने गए शहरों में से किसी एक का आवंटन कैंडिडेट को किया जा सकता है। ध्यान दें कि तकनीकी सहायता के लिए NBEMS की मेडिकल काउंसलिंग समिति से +91-7996165333 पर संपर्क किया जा सकता है।

08 अगस्त को जारी होगा एडमिट कार्ड 

इस प्रकार आवंटित एग्जाम सिटी की सूचना सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को 29 जुलाई 2024 को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ईमेल के माध्यम से दी जाएगी। आवंटित एग्जाम सिटी में एग्जाम सेंटर की सूचना एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी, जिसे 8 अगस्त 2024 को NBEMS वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*